Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।Chapter-6:Class 10-Multiple Choice Questions and Answers

 Tejendra Kumar Singh

अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।Chapter-6:Class 10-Multiple Choice Questions and Answers

प्रिय विद्यार्थी mainpuri classes में आप का स्वागत है,इस लेख में हम अध्याय-6 के बहुविकल्पीय प्रश्नों को बताने वाले हैं जो कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं आप इन का ध्यानपूर्वक पढ़ें,इस लेख को शेयर भी करें

Chapter-6-Class-10-Multiple-Choice-Questions-and-Answers
      Chapter-6:Class 10-Multiple Choice Questions and              Answers

English

Dear student, welcome to mainpuri classes, in this article we are going to tell you the multiple choice questions of chapter 6, which are important for class 10 board exam, you should read these carefully, also share this article

प्रश्न 1-ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया सम्पन्न होती है-

(a) कोशिकाद्रव्य में    (b) राइबोसोम्स में

(C) माइटोकॉन्ड्रिया में (d) अंतःप्रद्रव्ये जालिका में

उत्तर:- (a) ग्लाइकोलाइसिस की

English

Que 1: The process of glycolysis takes place in-

 (a) cytoplasm (b) ribosomes

 (C) Mitochondria (D) Endoplasmic reticulum

 Ans:- (a) Glycolysis

प्रश्न 2-प्रचलित रूप से ऊर्जा गृह कहलाता है-

(a)क्लोरोप्लास्ट       (b) राइबोसोम्स में

(C) माइटोकॉन्ड्रिया  (d)लाइसोसोम्स

उत्तर:-(c)

English

Que 2: The power house is commonly called-

 (a)chloroplast (b)ribosomes

 (C) Mitochondria (D) Lysosomes

 Answer:-(c)

प्रश्न 3-ATP तथा NADP.2H का निर्माण होता है

(a) माइटोकॉन्ड्रिया    (b) क्लोरोप्लास्ट

(C) परोक्सीसोम्स      (b) लाइसोसोम्स

उत्तर:-(a) 

"अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।"

Englisg

Que 3-ATP and NADP.2H is formed

(a) mitochondria (b)chloroplast

(C) peroxisomes  (b)lysosomes

 Ans:-(a)

प्रश्न 4- ग्लाइकोलाइसिस के अंत में दो ATP अणुओं का शुद्ध लाभ होता है। यह क्रिया कोशिकाद्रव्य में होती है।

(a) दो                     (b) शून्य

(C) चार                   (d) आठ

उत्तर:-(a)

English

Que 4- There is a net gain of two ATP molecules at the end of glycolysis.  This action takes place in the cytoplasm.

(a) two                    (b) zero

(C) four                   (d) eight

 Answer:-(a)

प्रश 5-एक अणु ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?

(a) 32           (b) 34

(C) 36          (d) 38

उत्तर:- (d)

English

Que 5: How many ATP molecules are obtained from complete oxidation of one molecule of glucose?

(a) 32                      (b) 34

(C) 36                      (d) 38

Ans:- (d)

प्रश्न 6-कोशिकीय प्रक्रमों में ऊर्जा मुद्रा है

(a) माइटोकॉन्ड्रिया     (b) ग्लूकोस

(C) ATP                 (d) पाइरुवेट

उत्तर:- (c)

English

Que 6 - Energy currency in cellular processes is

(a) mitochondria (b) glucose

(C) ATP                   (d) Pyruvate

Ans:- (c)

               खण्ड (C) परिवहन

प्रश्न 1-मनुष्य के हृदय में कोष्ठों की संख्या होती है

(a) एक                   (b) दो

(C) तीन                  (d) चार

उत्तर:- (d) चार

English

Que 1: The number of chambers in the human heart is

(a) one                 (b)two

(C) three              (d) four

 Ans:- (d) Four

प्रश 2-पल्मोनरी शिरा खुलती है या रुधिर लाती है

(a) दाएं अलिन्द में       (b) बाएँ अलिन्द में

(C) बाएँ निलय में        (d) दाएँ निलय में

उत्तर:-(b)

"अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।"

English

Que 2-pulmonary vein opens or brings blood

(a) in the right atrium 

(b) in the left atrium

(C) left ventricle  

(d) right ventricle

Ans:-(b)

प्रश्न 3-फुफ्फुस धमनियों से अशुद्ध रुधिर चला जाता है

(a) हृदय में

(b)फेफड़ों में

(C) शरीर की अग्र एवं पश्च महाधमनियों में

(d) दाएँ अलिन्द में

उत्तर:-(b)

English

Que 3 - Impurity blood goes from the pulmonary arteries

(a) in the heart

(b) in the lungs

(C) in the anterior and posterior aorta of the body

(d) Right atrium

Ans:-(b)

प्रश्न 4-फेफड़ों में शुद्ध रुधिर आता है

(a) बाएँ अलिन्द से

(b) दाएँ अलिन्द से

(C) बाएँ निलय से 

(d) दाएँ निलय से

उत्तर:- (C)

English

Que 4 - Pure blood comes in the lungs

(a) From left atrium

(b) From right atrium

(C) left ventricle

(d) right ventricle

Ans:- (C)

प्रश्न 5- शुद्ध रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है

(a) शिराएँ 

(b) महाशिरा 

(C) दाएँ निलय

(d) महाधमनी

उत्तर:- (d)

"अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।"

English

Que 5: Carries pure blood to different parts of the body

(a) Vein

(b) Mahashira

(C) right ventricle

(d) aorta

Ans:- (d)

प्रश्न 6- दाएँ निलय से अशुद्ध रुधिर मिस अंग में जाता है

(a) फेफड़ों में

(b) आहारनाल में

(C) हृदय में

(d) त्वचा में

उत्तर:- (a)

English

Que 6- The impure blood from the right ventricle goes to the missing organ

(a) in the lungs

(b) in the diet

(C) in the heart

(d) in the skin

Ans:- (a)

प्रश्न 7:- पादपों में जाइलम का कार्य होता है

(a) उत्सर्जी वर्ज्य पदार्थों का संवहन 

(b) जल का संवहन

(C) भोजन का संवहन 

(d) अमीनो अम्ल का संवहन

उत्तर:-(b)

English

Que 7:- The function of xylem in plants is

(a) Convection of emitted waste materials

(b) Convection of water

(C) Convection of food

(d) convection of amino acids

Ans:-(b)

प्रश्न 8- जल तथा खनिज लवणों को कौन-सा ऊतक पादप के विभिन्न भागों में पहुँचाताहै

(a) मृदूतक

(b) जाइलम

(C) फ्लोएम 

(d) कैम्बियम

उत्तर:- (b)

English

Que 8- Which tissue transports water and mineral salts to different parts of the plant?

(a) Mridutaka

(b) Xylem

(C) Phloem

(d) Cambium

Ans:- (b)

प्रश्न 9- फ्लोएम द्वारा भोजन का स्थानांतरण होता है

(a) सुक्रोस के रूप में

(b) प्रोटीन के रूप में

(C) हार्मोन्स के रूप में

(d) वसा के रूप में

उत्तर:- (a)

English

Que 9- The transfer of food through phloem takes place

 (a) in the form of sucrose

 (b) as a protein

 (C) in the form of hormones

 (d) in the form of fat

 Ans:- (a)

प्रश्न 10- गर्मियों के दिनों में किस कारण दोपहर में पादप मुरझा जाते हैं

(a) वाष्पोत्सर्जन की कमी के कारण

(b) वाष्पोत्सर्जन की अधिकता के कारण

(C) प्रकाश-संश्लेषण की कमी के कारण

(d) प्रकाश-संश्लेषण की अधिकता के कारण

उत्तर:- (b)

English

Que 10- Why do plants wither in the afternoon during summer?

(a) Due to lack of transpiration

(b) Due to excess of transpiration

(C) due to lack of photosynthesis

(d) Due to excess of photosynthesis

 Ans:- (b)

प्रिय दोस्तों आप के सुझाव,सवाल और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। आप हमें वीणा किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें 

अन्य टैग

(कक्षा 10 विज्ञान पाठ 6 प्रश्न-उत्तर)

(कक्षा 10 विज्ञान पाठ 6 बहुविकल्पीय प्रश्न)

(जैव प्रक्रम के अध्याय 6 नोट्स)

Englisho

ther tags

(Class 10 Science Lesson 6 Question-Answer)

(Class 10 Science Lesson 6 Multiple Choice Questions)

(Chapter 6 Notes of Bioprocesses)

"अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।"

English

Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints.  You write us Veena any hesitation in the comment box

इस लेख को अधिक से अधिक शेयर अवस्य करें और ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें -फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें

English

Do share this article as much as possible and don't forget to follow us to read more such articles - Click here to follow

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद

 आप का दिन शुभ हो

Thanks for reading the article

 have a nice day

MAIPURI CLASSES



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement