Tejendra kumar singh
कक्षा 10 विज्ञान / लघुत्तरीय प्रश्न - पाठ 6/ Class 10 Science/Short Answer Questions - Lesson-6
प्रिय विद्यार्थियों mainpuri classes में आप का स्वागत है इस लेख में आ कक्षा 10 विज्ञान लघुत्तरीय प्रश्नों के उत्तर जानने वाले है,जी up बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण होने वाले हैं इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें।
English
Dear students, welcome to mainpuri classes, in this article, you are going to know the answers of class 10 science short answer questions, which are going to be very important for the candidates of the board board, read this article completely.
प्रश्न 1:-सन्तुलित आहार किसे कहते हैं?
उत्तर:-वह भोजन जिसमें भोजन के सभी घटक (वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटीन, खनिज लवण, तथा जल) आवश्यक तथा सन्तुलित मात्रा में उपलब्ध हों सन्तुलित आहार कहलाता है।
English
Que 1: What is a balanced diet?
Ans: - The food in which all the components of the food (fats, carbohydrates, vitamins, proteins, minerals, salts and water) are available in necessary and balanced quantities is called balanced diet.
प्रश्न 2:-पोषण को परिभाषित कीजिए तथा मृतोजीवी एवं परजीवी पोषण में अंतर बताइये।
उत्तर:-जीवों द्वारा भोजन तथा अन्य खाद्य पदार्थों के पाचन से तत्वों को प्राप्त करने की क्रिया को पोषण कहते हैं।
मृतोजीवी जीव मृत कार्बनिक पदार्थ के अपघटन से ऊर्जा प्राप्त करते हैं (उदहारण-कुछ जीवाणु, कवक), जबकि परजीवी बड़े पोषद (host) पर आश्रित रहते हुए उनसे निरन्तर पोषण प्राप्त करते हैं (उदहारण-टीनिया, जोंक, अमरबेल)।
कक्षा 10 विज्ञान/लघुत्तरीय प्रश्न -पाठ 6
English
Que 2:-Define nutrition and differentiate between survival and parasitic nutrition.
Ans:- The process of obtaining elements from the digestion of food and other foods by the organisms is called nutrition.
Mortological organisms obtain energy from the decomposition of dead organic matter (e.g. some bacteria, fungi), whereas parasites rely on larger host to obtain continuous nutrition from them (e.g. tinea, leech, dungeon).
प्रश्न 3:- स्वपोषी पोषण क्या है? उदहारण देकर संक्षेप में बताइए।
उत्तर:- स्वपोषण का शाब्दिक अर्थ स्वयं को पोषित करना, जैसे-हरे पादप, कार्बन डाइऑक्साइड (CO२) और जल (H२O) से प्रकाश तथा पर्णहरिम की उपस्थिति में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया द्वारा अपने भोज्य पदार्थों का निर्माण स्वयं करते हैं,स्वपोषी कहलाते हैंतथा ऐसा पोषण स्वपोषी पोषण कहलाता है। पृथ्वी पर पाये जाने वाले अधिकांश पौधे स्वपोषित हैं।स्वपोषित के लिए आवश्यक परिस्थितियां जल, कार्बन डाइऑक्साइड, पर्णहरिम व सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति होती है और इसके उपोत्पाद ग्लूकोज व ऑक्सीजन है।
समीकरण:-
EnglishQue 3:- What is autotrophic nutrition? Explain briefly with an example.
Ans: - The literal meaning of autotrophy is to nourish themselves, as green plants make their own food by the process of photosynthesis in the presence of light and foliage from carbon dioxide (CO2) and water (H2O), autotrophs. and such nutrition is called autotrophic nutrition. Most of the plants found on earth are autotrophic. The conditions required for autotrophy are the presence of water, carbon dioxide, chlorophyll and sunlight and its byproducts are glucose and oxygen.
प्रश्न 4:-प्रकाश संश्लेषण की परिभाषा लिखिए तथा इसकी रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण दीजिए।
उत्तर:-प्रकाश-संश्लेषण वह जैविक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा जल को प्रकाशीय ऊर्जा (सूर्य का प्रकाश) तथा पर्णहरिम मि उपस्थिति में कार्बोहाइड्रेट (ग्लूकोस) के रूप में बदल दिया जाता है।
इसे निम्न समीकरण द्वारा प्रकाशित किया जा सकता है-
English
Que 4:- Write the definition of photosynthesis and give the equation of its chemical reaction.
Ans:- Photosynthesis is the biological chemical process by which water is converted into optical energy (sunlight) and carbohydrate (glucose) in the presence of sunlight.
It can be published by the following equation-
इस क्रिया में ऑक्सीजन मुक्त होती है ।यहाँ उतपन्न कार्बोहाइड्रेट को पादपों में ऊर्जा की आवश्यकता अनुसार स्वसन में उपयोग कर लिया जाता है तथा शेष ग्लूकोस मण्ड के रूप में संचित होकर खाद्य भण्डारण का निर्णय करता है।
कक्षा 10 विज्ञान/लघुत्तरीय प्रश्न -पाठ 6
English
Oxygen is liberated in this process. The carbohydrates produced here are used in respiration according to the energy requirement in plants and the remaining glucose is stored in the form of starch and decides the food storage.
प्रश्न 5:-रन्ध्र क्या है?इनकी उपयोगिता स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:-पादप की पत्तियाँ तथा अन्य कोमल वायवीय भागों को बाह्रा त्वचा में छोटे-छोटे छिद्र पाये जाते हैं। इन्हें रन्ध्र कहते हैं। प्रकाश-संश्लेषण के लिए गैसों का आदान-प्रदान रन्ध्रों का द्वारा होता है।
English
Que 5: What is stomata? Explain their utility.
Ans:- Small pores are found in the outer skin of the leaves and other soft aerial parts of the plant. These are called stomata. The exchange of gases for photosynthesis takes place through stomata.
प्रश्न 6:-वयस्क मनुष्य के दन्तसूत्र का उल्लेख किजिए।
उत्तर:- वयस्क मनुष्य का दन्तसूत्र-
दन्तसूत्र में l=कृन्तक, C=रदनक, Pm=अग्रचर्वणक तथा M=चर्वणक को दर्शाते हैं।
English
Que 6:- Mention the dentition of adult human.
Ans:- Dental thread of adult human-
In dentin, l = rodent, C = rodent, Pm = precursor and M = pigment
प्रश्न 7:-दन्त क्षरण से आप क्या समझते हो?स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:-दन्त क्षरण में इनेमल व डेण्टाइन का मृदुकरण होने लगता है।इसमें जीवाणुओं द्वारा शर्करा से अम्लों का निर्माण होता है,जिससे इनेमल का क्षरण होता है। यहां दाँतों में फंसे भोजन के कणों पर जीवाणुओं के समूह चिपक कर दन्तप्लैक का निर्माण करते हैं। दांतों में ब्रश करने से ये प्लैक अम्ल उत्तपन्न होने से पहले ही हटा दिया जाता है। सूक्ष्मजीवों के मसूड़ों में पहुँचने के कारण सूजन में संक्रमण उतपन्न हो जाते हैं।
English
Que 7:- What do you understand by tooth decay? Explain.
Ans:- In tooth decay, the enamel and dentine begin to soften. In this, acids are formed from sugar by bacteria, which leads to erosion of the enamel. Here clumps of bacteria stick to the food particles stuck in the teeth to form dentin plaque. By brushing the teeth, this plaque is removed before the acid is produced. Inflammation causes infections to occur due to the penetration of microorganisms into the gums.
प्रश्न 8:- लार में कौन का एंजाइम पाया जाता है और वह किसका पाचन करता है? या
भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है?
उत्तर:-लार में टायलिन या एमाइलेज एंजाइम पाया जाता है। यह स्टार्च का आंशिक पाचन करता है। मनुष्य ने तीन जोड़ी लार ग्रन्थियाँ पाई जातीं हैं। लार में उपस्थित टायलिन नामक एंजाइम की उपस्थिति में मण्ड या स्टार्च माल्टोस शर्करा में बदल जाता है।
कक्षा 10 विज्ञान/लघुत्तरीय प्रश्न -पाठ 6
English
Que 8:- Which enzyme is found in saliva and what does it digest? either
What is the role of saliva in digestion of food?
Ans:- Tylen or amylase enzyme is found in saliva. It performs partial digestion of starch. Humans have three pairs of salivary glands. The starch or starch is converted into maltose sugar in the presence of an enzyme called tylin present in saliva.
प्रश्न 9:- कौन-सा एन्जाइम प्रोटीन पाचन में सहायक है?
उत्तर:-आमाशय के जठर रस में पेप्सिन, छोटी आंत के अग्न्याशयी रस में ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन तथा आंत्रीय रस में इरेपसींन नामक एन्जाइम मुख्यतया प्रोटीन पाचन में सहायक है।
English
Ques 9:- Which enzyme is helpful in protein digestion?
Ans:- Pepsin in gastric juice of stomach, trypsin chymotrypsin in pancreatic juice of small intestine and erepsin in intestinal juice mainly help in protein digestion.
प्रश्न 10:- मानव पाचनतंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
English
Que 10:- Draw a neat labeled diagram of human digestive system.
उत्तर:-मानव का पाचनतंत्र
प्रश्न 11:- पित्ताशय क्या है? यह रस कहाँ स्त्रावित तथा एकत्र होता है?
उत्तर:-पित्तरस यकृत की कोशिकाओं में बनता है। यह पित्ताशय नामक संरचना में संचित रहता है, जोकि यकृत के नीचे स्थित होती है। पित्तरस में पाचक एन्जाइम उपस्थित नहीं होते, किन्तु यह वसा के पाचन में सहायक है।
English
Que 11:- What is gall bladder? Where is this juice secreted and collected?
Ans:- Pitta is made in the cells of liver. It is stored in a structure called the gall bladder, which is located below the liver. Digestive enzymes are not present in Pittaras, but it helps in digestion of fats.
प्रश 12:- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि का नाम लिखिए तथा उसके कार्य का वर्णन कीजिए।
उत्तर:-मानव शरीर मि सबसे बड़ी ग्रन्थि यकृत होती है।
यकृत के कार्य:-
●पित्तरस का श्रावण करना।
●हिपेरिन प्रतिस्कन्दन कारक का स्रावण।
●यूरिया का संश्लेषण करना।
●ग्लाइकोजन का संचय करना।
English
Que 12:- Name the largest gland of the human body and describe its function.
Ans:-The largest gland in the human body is the liver.
Functions of liver:-
●Shraavana to Pitras.
●Secretion of heparin anticoagulant factor.
●Synthesis of urea.
●Storing glycogen.
प्रश्न 13:-पाचन क्रिया भूतिक क्रया है अथवा रासायनिक क्रिया है।
उत्तर:-पाचन क्रिया मुख्यतया एक रासायनिक क्रिया है,साथ-ही-साथ इसमें कुछ भौतिक क्रियाएं भी सम्पन्न होती हैं।
कक्षा 10 विज्ञान/लघुत्तरीय प्रश्न -पाठ 6
1-रासायनिक पाचन:-इसके अंतर्गत पाचन ग्रन्थियों द्वारा स्रावित रस के एन्जाइम जटिल अघुलनशील भोज्य पदार्थों को सरल घुलनशील इकाइयों में तोड़ देते हैं।
2-यांत्रिक या भौतिक पाचन:-इसमें भोजन को चवाना ,आमाशय में भोजन की लुगदी बनाना, आहारनाल में क्रमाकुंचन गति (पेशीय संकुचन) के कारण भोजन को आगे खिसकाना आदि सम्मिलित है।
English
Que 13:- Is the digestion process a physical process or a chemical process.
Ans:- Digestion is mainly a chemical process, as well as some physical activities are also done in it.
1-Chemical digestion:- Under this, enzymes of juice secreted by digestive glands break down complex insoluble food substances into simple soluble units.
2-Mechanical or physical digestion: - This includes chewing food, making food into the stomach, moving food forward due to peristaltic motion (muscular contraction) in the alimentary canal, etc.
1 टिप्पणियाँ
Nic
जवाब देंहटाएं