Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सामान्य ज्ञान प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न।General Knowledge Questions Important Questions.

सामान्य ज्ञान प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न।

General Knowledge Questions Important Questions.

नमस्कार दोस्तो:mainpuri classes में आप का स्वागत है।दोस्तो इस लेख के माध्यम से आप को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न देखने को मिलेंगें। यदि आप को मेरा यह लेख पसन्द हो तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें,तो ब्लॉग शुरू करते हैं।

सामान्य ज्ञान प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न।General Knowledge Questions Important Questions.


1-चेचक के टीके की खोज किसने की थी?

(A) मिलस्तीन ने

(B) एडवर्ड जेनर ने

(C) लई पाश्चर ने

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। एडवर्ड जेनर ने


2-संत कबीर के गुरू कौन थे?

(A) नामदेव

(B) बल्लभाचार्य

(C) रामानंद

(D) रामानुज

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। रामानंद


3-"दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया था?

(A) एमके गाँधी ने

(B) एससी बोस ने

(C) एलएल राय ने

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। एससी बोस ने


4-निम्न में से मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

(A) हृदय

(B) मष्तिष्क

(C) यकृत

(D) गुर्दा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। यकृत


5-चाणक्य का अन्य नाम क्या था?

(A) भट्टास्वामी

(B) राजशेखर

(C) विष्णुगुप्त

(D) विशाखदत्त

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।विष्णुगुप्त


6-बंगाल को मुगल साम्राज्य से अलग कर किसने स्वतंत्र किया?

(A) मुर्शिद कुली खां

(B) सआदत खान

(C) सरफराज खां

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मुर्शिद कुली खां


सामान्य ज्ञान प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न।General Knowledge Questions Important Questions.


7-भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?

(A) जाकिर हुसैन

(B) डॉक्टर एस. राधाकृष्ण

(C) गोपाल स्वरूप पाठक

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। डॉक्टर एस. राधाकृष्ण


8-निम्न में से सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है?

(A) होगेनक्कल प्रपात

(B) शिमला प्रपात

(C) कुंचिकल जलप्रपात

(D) कुट्रालम जलप्रपात

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। कुंचिकल जलप्रपात


9-निम्न में से किस देश में उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय नॉट के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया?

(A) नेपाल 

(B) मालद्वीप

(C) श्रीलंका

(D) भूटान

इस प्रश्न का सही जवाब है। A। नेपाल


10-रॉलेट एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था?

(A) 1951

(B) 1919

(C) 1819

(D) 1958

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। 1919


11-अंग्रजों ने 'फुट डालो और राज्य करो' की नीति कब अपनाई?

(A) 18 सौ 77 ईसवी में

(B) 19 सौ 33 ईसवी में

(C) 18 सौ 58 ईसवी में

(D) 17 सौ 99 ईसवी में

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। 18 सौ 58 ईसवी में


12-सरिस्का टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) हरियाणा

(D) कर्नाटक

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। राजस्थान


13-जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश ने की थी?

(A) अर्जेंटीना

(B) भारत

(C) इटली

(D) सऊदी अरब

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। भारत


14-किस संस्था द्वारा वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट 2023 प्रकाशित की गई?

(A) यूएन-एफ ए ओ

(B) विश्व बैंक

(C) यूएस-एफ़डीए

(D) अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसन्धान संस्थान

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। विश्व बैंक


15-पृथ्वी की सतह पर कुल पानी का लगभग कितना प्रतिशत महासागरों में संचित है?

(A) 94

(B) 92

(C) 97

(D) 96

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। 97


16-निम्नलिखित में से कौन-सा यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त नृत्य रूप है?

(A) गिद्दा

(B) कालबेलिया

(C) डालखाई

(D) भांगड़ा

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। कालबेलिया


17-निम्न में से कौन-सा उत्सव घरों, व्यवसाय प्रतिष्ठानों, और अन्य स्थानों की सभी लाइटों को एक घण्टे बन्द करके मनाया जाता है?

(A) अर्थ चार्टर

(B) पृथ्वी दिवस

(C) अर्थ आवर

(D) विश्व पर्यावरण दिवस

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। अर्थ आवर


18-ओजोन किसका अपररूप है?

(A) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। ऑक्सीजन


19-अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 मई

(B) 25 मई

(C) 28 मई

(D) 30 मई

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 21 मई


20-आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के 26 वे प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(A) रानिल विक्रमसिंघे

(B) अर्जुन रणतुंगा

(C) महिन्द्रा राजपक्षे

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। रानिल विक्रमसिंघे


21-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नागपुर

(B) भोपाल

(C) आगरा

(D) अहमदाबाद

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। नागपुर


22-शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?

(A) लार ग्रंथि

(B) थायराइड

(C) यकृत

(D) आमाशय

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। थायराइड


23-अंतरिक्ष में सर्वाधिक प्रवास करने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम है--

(A) कल्पना चावला

(B) सुनीता विलियम्स

(C) शैनन ल्यूसिड

(D) पामेला मेलराय

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। पामेला मेलराय


24-स्वामी दयानंद सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी?

(A) ब्रह्म समाज

(B) आर्य समाज

(C) प्रार्थना समाज

(D) दयानंद वैदिक समाज

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। आर्य समाज


25-ताजमहल के डिजाइन को तैयार करने वाले वास्तुकार कौन थे?

(A) इस्माइल

(B) उस्ताद ईसा

(C) मुहम्मद हुसैन

(D) शाह अब्बास

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। उस्ताद ईसा


26-पृथ्वी की सतह से दूर वायुमंडलीय परत किस नाम से विदित है?

(A) समतलमण्डल

(B) क्षोभमंडल

(C) आयनमंडल

(D) बहिमण्डल

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। आयनमंडल


27-भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है?

(A) नीति आयोग

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद

(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। केन्द्राय सांख्यिकी संगठन


28-सुभाष चन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था?

(A) 1939

(B) 1950

(C) 1947

(D) 1937

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 1939


29-भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) क्लेमेंट एटली

(B) लॉर्ड क्रिप्स

(C) लॉर्ड कार्जन

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। क्लेमेंट एटली

30-

राधावल्लभ सम्प्रदाय के संस्थापक हैं--

(A) हित हरिवंश

(B) चैतन्य महाप्रभु

(C) स्वामी हरिदास

(D) वल्लभाचार्य

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये  भी कमेंट में लिखें। आप को लेख कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज ब्लॉग सब्सक्राइब अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


सामान्य ज्ञान प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न।General Knowledge Questions Important Questions.

         धन्यवाद आप का दिन शुभ हो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement