Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

समाचार-पत्र और उनसे लाभ।Newspapers and their benefits.

 Tejendra kumar singh

समाचार-पत्र और उनसे लाभ।

Newspapers and their benefits.

Newspapers_and_their_benefits.
                           Newspapers and their benefits.

नमस्कार दोस्तों 'mainpuri classes' के इस अध्याय में आप का स्वागत है दोस्तों इस अध्याय में आप जानने वाले हैं कि 'समाचार पत्र और उनसे लाभ'तो इन निबन्ध को आप पूरा अवश्य पढ़ें यह आप को शैक्षिक उद्देश्य के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। परइ दोस्तों इस लेख को शेयर व कमेंट्स अवश्य करें।

English

Hello friends, you are welcome in this chapter of 'mainpuri classes', friends, in this chapter you are going to know that 'newspapers and their benefits', then you must read these essays completely, it is very important for your educational purpose.  Going to do.  Dear friends, please share and comment on this article.

रूपरेखा:-प्रस्तावना, समाचार पत्रों का प्राचीन स्वरूप, समाचार पत्रों की आवश्यकता और उनके प्रकार, समाचार पत्रों का विकास, भारतीय समाचार पत्रों के भेद, समाचार पत्रों की उपयोगिता, समाचार पत्रों के अनुचित प्रयोग से हानियाँ, समाचार पत्रों का उत्तरदायित्व और भविष्य, उपसंहार।

1- Outline:- Preface, ancient form of newspapers, need and types of newspapers, development of newspapers, differences of Indian newspapers, utility of newspapers, disadvantages of improper use of newspapers, responsibility and future of newspapers,  Epilogue.

प्रस्तावना:- जिज्ञासा मानव की स्वाभाविक प्रवृत्ति रही है।इसका मुख्य कारण यह है कि अन्य प्राणियों की अपेक्षा मानव में चिंतनशक्ति अधिक है।उसकी ज्ञान की प्यास कभी नहीं बुझती।जितना ज्ञान बढ़ता जाता है,उसके ज्ञान की प्यास भी बढ़ती जाती है। साहित्य ही उसके मष्तिष्क की प्यास को बुझा सकता है। इस दृष्टि से देश विदेश की सम्पूर्ण खबरों को जानने का एक ही साधन है --समाचार-पत्र।'समाचार पत्र और उनसे लाभ'

English

Preface:- Curiosity has been a natural tendency of human beings. The main reason for this is that human beings have more thinking power than other creatures. His thirst for knowledge is never quenched. As much as knowledge increases, his thirst for knowledge also increases.  Only literature can quench the thirst of his mind.  From this point of view, there is only one means of knowing the complete news of the country and abroad - the newspaper.

2- समाचार पत्र का प्राचीन स्वरूप:- प्राचीन समाज में भी समाचारों का आदान-प्रदान होता होता था। पहले यह कार्य संदेशवाहकों से द्वारा किया जाता था। प्रथम समाचार-पत्र का जन्म इटली में हुआ था।इससे प्रभावित होकर इंग्लैण्ड में भी समाचार पत्रों का प्रकाशन प्रारम्भ हो गया।भारत में इसका जन्म मुगलकाल में ही हुआ। इस काल में 'अखबारात-ई-मुअतले'नामक समाचार पत्र का उल्लेख मुलता है। हिदी में 'उदंत मार्तण्ड' पहला समाचार पत्र प्रकाशित किया गया।

English

2- Ancient form of newspaper: - News was exchanged even in ancient society.  Earlier this work was done by messengers.  The first newspaper was born in Italy. Influenced by this, the publication of newspapers started in England also. It was born in India only during the Mughal period.  In this period, there is a mention of a newspaper named 'Akhbarat-e-Muatale'.  The first newspaper 'Udant Martand' was published in Hindi.

3- समाचार-पत्रों की आवश्यकता और उनके प्रकार:- मानव की जिज्ञासा वृत्ति को शांत करने के लिए समाचार-पत्रों का चलन हुआ। विज्ञान ने आज सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार में बदल दिया है। देश-विदेश जी घटनाओं का प्रभाव उस पर पड़ता है। अतः समाचार पत्र ही इन घटनाओं को जानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज की परिस्थितियों में समाचार-पत्र को युग की अनिवार्य आवश्यकता कहा जा सकता है।

आधुनिक समाचार पत्र अनेक रूपों में प्रकाशित हो रहे हैं।साहित्यिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद सम्बन्धी विविध प्रकार के समाचार पत्र प्रतिदिन प्रकाशित होते हैं।'समाचार पत्र और उनसे लाभ'

English

3- The need for newspapers and their types:- Newspapers were used to calm the curiosity of human beings.  Science today has turned the whole world into one family.  Events in the country and abroad have an impact on him.  Therefore, newspapers play an important role in knowing these events.  In today's circumstances, newspaper can be said to be an essential requirement of the era.

 Modern newspapers are being published in many forms. Various types of newspapers related to literary, political, religious, cultural and sports are published daily.

4- समाचार-पत्रों का विकास:- समाचार-पत्र सोलहवीं शताब्दी की देन है। मुद्राड-काल के विकास के साथ-साथ समाचार-पत्रों का प्रयोग और प्रचार बढ़ गया। आज 'हिंदुस्तान', 'नवभारत टाइम्स', 'नवजीवन', 'स्वतंत्र भारत', 'आज', 'जनसत्ता', 'अमर उजाला', 'दैनिकभास्कर', 'दैनिक जागरण', आदि उच्च कोटि के अनेक समाचार-पत्रों का प्रकाशन हिंदी समाचार पत्रों के विकाश की चरम परिणित की सूचना दे रहा है।

English

4- Development of Newspapers: - Newspaper is the gift of the sixteenth century.  With the development of the Mudrad period, the use and publicity of newspapers increased.  Today 'Hindustan', 'Navbharat Times', 'Navjeevan', 'Independent India', 'Aaj', 'Jansatta', 'Amar Ujala', 'Dainik Bhaskar', 'Dainik Jagran', etc.  The publication is reporting the culmination of the development of Hindi newspapers.

5- भारतीय समाचार पत्रों के भेद:- समाचार की समयावधि जे आधार पर की समाचार पत्रों को विभिन्न नाम दैनिक साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक, आर्द्ववार्षिक, तथा वार्षिक दिए गए हैं। ये समाचार पत्र विषय के अनुसार अनेक उपखंडों  में बाँटे जा सकते हैं। जैसे- राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक आदि। किन्तु आजकल एक ही समाचार पत्र में पृथक-पृथक स्तम्भ देकर उपयुक्त सभी सामग्री को एक साथ संकलित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे समाचार पत्रों की उपयोगिता में और अधिक वृद्धि हो रही है।

English

5- Distinctions of Indian Newspapers: - Newspapers have been given various names daily, weekly, fortnightly, monthly, quarterly, half-yearly, and yearly on the basis of the time period of the news.  These newspapers can be divided into several subsections according to the subject.  For example, political, economic, social etc.  But nowadays, efforts are being made to compile all the appropriate material together by giving different columns in a single newspaper, due to which the usefulness of newspapers is increasing more.mainpuri classes

6- समाचार-पत्रों की उपयोगिता:- प्रत्येक व्यक्ति समाचार-पत्रों के माध्यम से अपनी अभिरुचि के अनुसार वह सामिग्री प्राप्त करता है। हमारेके देश में राष्ट्रीय चेतना जाग्रत करने का श्रेय समाचार पत्रों को ही दिया जा समता है। व्यापारिक क्षेत्र में भी समाचार-पत्रों में विज्ञापन दिए जाते हैं। वेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए आवश्यकता के भाग भी प्रकाशित किये जाते हैं।विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षाफल भी समाचार पत्रों के माध्यम से उन तक पहुंचाए जाते हैं। कुछ समाचार-पत्रों में मनोरंजन के साथ-साथ खेल-कूद का विस्तृत विवरण भी दिया जाता है। समाचार- पत्र मनुष्य के सर्वांगीण विकास का प्रमुख माध्यम है।'समाचार पत्र और उनसे लाभ'

English

6- Utility of Newspapers: - Every person gets that material according to his interest through newspapers.  The credit of awakening the national consciousness in our country can be given to the newspapers only.  Advertisements are also given in the newspapers in the commercial sector.  Parts of the need are also published to provide employment to the unemployed. The results of various examinations are also delivered to them through newspapers.  In some newspapers, along with entertainment, a detailed description of sports is also given.  Newspaper is the main medium of all round development of man.

7- समाचार पत्रों के अनुचित प्रयोग से हानियाँ:- जब प्रकाशक एवं सम्पादक अपने क्षेत्र के प्रचार व प्रसार के लिए दूषित साधन अपनाते हैं,पीत पत्रकारिता पर आधारित भ्रामक एवं राट्र विरोधी खबरें छापते हैं,धार्मिक उन्माद भरते हैं,तो इससे राष्ट्रीय एवं साम्प्रदायिक एकता को आघात पहुंचता है। वस्तुतः समाचार पत्रों का मूल उद्देश्य मानव-कल्याण है किंतु जब हम इस उद्देश्य को भूलकर इनके द्वारा आने उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं,तो उनसे लाभ के स्थान पर हानि ही होती है।

English

7- Losses due to improper use of newspapers: - When publishers and editors adopt corrupt means for the promotion and dissemination of their area, publish misleading and anti-national news based on yellow journalism, fill religious frenzy, then it leads to national and communal  Unity gets hurt.  In fact, the basic purpose of newspapers is human welfare, but when we forget this purpose and want to fulfill the purpose coming through them, then instead of profit, they cause harm.mainpuri classes

8- समाचार पत्रों का उत्तरदायित्व और भविष्य:-समाचार पत्रों का उत्तरदायित्व है कि मानवता एवं समाज तथा राट्रविरोधी किसी भी समाचार को कभी भी प्रकाशित ना करें। कभी ऐसे समाचार प्रकाशित ना करें जिससे जनता भ्रमित हो और उसका नैतिक और चारित्रिक पतन हो। यदि समाचार पत्र अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वाह करें तो निश्चित ही इसका भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा।

English

8- Responsibility and Future of Newspapers:- It is the responsibility of the newspapers to never publish any news which is anti-humanity and society and anti-national.  Never publish such news which confuses the public and causes moral and moral degradation.  If the newspaper discharges its responsibility honestly, then its future will surely be bright.'Newspapers and their benefits'

9- उपसंहार:- हमारे देश में समाचार-पत्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हमारा देश अभी विकाश के बाल्याकाल से ही गुजर रहा है,अतः हमारे समाचार-पत्रों में जनहित की सामग्री का होना अति आवश्यक है। स्वस्थ समाचार-पत्र सरकार की नीतियों को सही रूप में जनता के सामने रखेंगे तो इसमें संदेह नहीं कि देश का उत्थान सम्भव हो सकेगा। आज विश्व के 70% व भारत के 40% घरों में पहुच रहा है।

English

9- Epilogue:- Newspapers have to play an important role in our country.  Our country is going through the childhood period of development, so it is very important to have material of public interest in our newspapers.  If healthy newspapers keep the policies of the government in front of the public, then there is no doubt that the upliftment of the country will be possible.  Today it is reaching 70% of the world's and 40% of India's households.'Newspapers and their benefits'   mainpuri classes

"प्रिय दोस्तों आप के सुझाव,सवाल,और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें हम आप को शीघ्र-अतिशीघ्र जबाब देने के लिए कार्य करेंगे"।

दोस्तों लेख को अपने जरूरत मन्द तक पहुंचने के लिए अधिक से अधिक शेयर अवश्य करें।

लेख पढ़ने के ये आप का धन्यवाद

          आप का दिन शुभ हो

English

"Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints.  You write to us in the comment box without any hesitation, we will work to reply you as soon as possible".

 Friends, share the article as much as possible to reach your needy one.

 thank you for reading this article

          have a nice day



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement