Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कक्षा-10 विज्ञान अध्याय 6 जैव प्रक्रम।Class 10 Science Chapter 6 Biological Processes.

 Tajendra kumar singh

कक्षा-10 विज्ञान अध्याय 6 जैव प्रक्रम।Class 10 Science Chapter 6 Biological Processes.

प्रिय विद्यार्थियों mainpuri classes में आप का स्वागत है,इस लेख में आप कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 6 जैव प्रक्रम के लघुत्तरीय प्रश्नों के उत्तर जानने वाले हैं,तो आप बने रहिये और इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें।

Class-10-Science-Chapter-6-Biological-Processes.

English

Dear students, welcome to mainpuri classes, in this article you are going to know the answers of short answer questions of class 10 science chapter 6 biological process, so stay tuned and read this article completely.

प्रश्न 7:-मनुष्य के दन्तविन्यास का संक्षिप्त वर्णन कीजिये। या

मनुष्य के दाँतों की विशेषताओं का उल्लेख कीजिये

उत्तर:- मनुष्य का दन्तविन्यास:-भोजन को काटने तथा चवाने के लिए मनुष्य के दोनों जबड़ों में दाँत पाये जाते हैं। मनुष्य के दाँत गर्तदन्त्ती (Thecodont) द्विबारदन्ती (Dikhti don't) तथा विषमदन्ती (Heterodoxy) होते हैं। मनुष्य में निम्न चार प्रकार के दाँत पाये जाते हैं।

English

Ans:- Human teeth:- Teeth are found in both the jaws of man for cutting and chewing food.  Human teeth are Thecodont, Dikhti don't and Heterodoxy.  The following four types of teeth are found in humans.

(A)- कृतक (incisors):-यह चार ऊपरी जबड़े में तथा चार निचले जबड़े में सामने की ओर स्थित होते हैं। ये भोजन को कुतरने या काटने के काम आते हैं।

English

(A)- Incisors:- These four are located in the upper jaw and four in the lower jaw towards the front.  They are used for munching or cutting food.

(B)-रदनक (Canines):-इनके शिखर नुकीले होते हैं। ये भोजन को चीरने-फाड़ने का काम करते हैं। यह ऊपरी और निचले जबड़ों में दो-दो रदनक होते हैं। ये मांसभक्षियों में अधिक विकसित होते है।

English

(B) - Canines: - Their peaks are sharp. They do the work of tearing the food. It has two spines each in the upper and lower jaws. They are more developed in carnivores.

इसे भी पढ़ें

भूगोल का अर्थ और परिभाषा-विषय वस्तु।Meaning and definitions of geography. Subject matter.

(C)अग्रचर्वणक (Premolars):-इनकी संखया ऊपरी तथा निचले जबड़े में चार-चार होती है।ये भोजन को चवाने का काम करते हैं।

English

(C) Premolars:- Their number is four each in the upper and lower jaws. They do the work of chewing food

(D)चर्वणक (molars):-ये ऊपरी तथा निचले जबड़े में छः-छः होते हैं।इनका शिखर अधिक चौड़ा व उभारयुक्त होता है।ये भी भोजन को पीसने का कार्य करते हैं।

English

(D) Molars:- These are six each in the upper and lower jaws. Their crest is more broad and protruding. They also do the work of grinding food.

वयस्क मानव का दन्तसूत्र:-

manushy-ka-tantasootr

जहाँ-l=कृन्तक,C=रदनक,pm=अग्रचर्वणक,तथा M= चर्वणक

प्रश्न 8:- मनुष्य की लार ग्रन्थियों के नाम लिखिए।ये कहाँ स्थित हितीं हैं और खुलती हैं?

उत्तर;- लार ग्रन्थियाँ:-मनुष्य में तीन जोड़ी लार ग्रन्थियाँ पृथक वाहिनियों द्वारा मुखगुहा में खुलती हैं, जो निम्नवत हैं-

इसे भी जानें-

समाचार-पत्र और उनसे लाभ।Newspapers and their benefits.

English

Que 8:- Write the names of human salivary glands. Where are they located and open?

Ans:- Salivary glands:- In humans, three pairs of salivary glands open into the mouth cavity through separate ducts, which are as follows-

(A) कर्णपूर्व या पैरोटिड ग्रन्थियाँ:-ये कर्ण पल्लवों के नीचे होती हैं तथा स्टेन्सन की नलिका के द्वारा मुखगुहा में खुलती हैं।

English

(A) Pre auditory or parotid glands:- These are located below the ear lobes and open into the oral cavity through Stenson's duct.

(B) अधोहनु या सबमैक्सिलरी ग्रन्थियाँ:-ये निचले जबड़े के पश्च भाग पर स्थित होती हैं तथा वॉरटन की नलिका के द्वारा मुखगुहा में खुलती है।

English

(B) Mandibular or submaxillary glands:- These are located on the posterior part of the lower jaw and open into the oral cavity through Warton's duct.

(C) अधोजिह्रा या सबर्लिगवल ग्रन्थियां:-ये जिह्रा के नीचे स्थित सबसे छोटे आकार की ग्रन्थियाँ हैं। ये रिविनस की नलिकाओं के द्वारा मुखगुहा में खुलती हैं।

English

(C) sublingual or sublingual glands:- These are the smallest sized glands located below the tongue. They open into the oral cavity through the ducts of the rivinus.

प्रश्न 9:-आमाशय किसे कहते हैं?इसके तीन प्रमुख कार्य। या

आमाशय में अम्ल की भूमिका

उत्तर:-आमाशय उदर गुहा में स्थित J-आकार की थैलीनुमा संरचना है।यह आहारनाल का सबसे चौड़ा भाग होता है, इस आहारनाल की लंबाई 24 सेमी तथा चौड़ाई 10 सेमी तक होती है।

English

Que 9: What is the stomach called? Its three main functions.  either

role of acid in stomach

Ans:- The stomach is a J-shaped sac-like structure located in the abdominal cavity. This is the widest part of the alimentary canal, the length of this alimentary canal is up to 24 cm and width is up to 10 cm.

आमाशय के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-

(A)-आमाशय में पेशीय क्रमाकुंचन गति के कारण भोजन लुगदी में रूपांतरित होता है।

इसे भी पढ़ें-

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 लघुउत्तरीय प्रश्न।saamaajik vigyaan kaksha 10 laghuuttareey prashn

English

Following are the main functions of the stomach-

(A) - Food is converted into pulp due to the movement of muscular peristalsis in the stomach.

(B)-जठर रस में उपस्थित HCL भोजन को जडने ने बजाता है तथा जीवाणुओं को नष्ट करता है।

English

(B) - HCL present in gastric juice plays a role in the digestion of food and kills bacteria.

(C)-आमाशय से स्रावित जठर रस में उपस्थित पेप्सिन रेनिन तथा लाइपेज एन्जाइम क्रमशः प्रोटीन, दुग्ध तथा वसा का पाचन करते हैं।

English

(C)-Pepsin, renin and lipase enzymes present in gastric juice secreted from the stomach, digest proteins, milk and fats respectively.

प्रश्न 10:-आहारनाल से सम्बंधित पाचन ग्रन्थियों का संक्षेप में उल्लेख कीजिए और उनके मुख्य कार्य बताइए।

उत्तर:-पाचन ग्रन्थियाँ:-आहारनाल में यकृत तथा अग्न्याशय मुख्य पाचक ग्रन्थियाँ होती हैं।

English

Que 4: - Briefly mention the digestive glands related to the diet and state their main functions.

 Ans:- Digestive glands:- Liver and pancreas are the main digestive glands in the alimentary canal.

यकृत:-यह शरीर की सबसे बड़ी पाचक ग्रन्थि है।इसका भर लगभग 1500 ग्राम होता है।इसके ऊपर स्थित एक छोटी थैलीनुमा संरचना पित्ताशय कहलाती है,जिसमें पित्त रस एकत्रित रहता है।

English

Liver:- It is the largest digestive gland of the body. Its weight is about 1500 grams. A small sac-like structure situated above it is called gall bladder, in which bile juice is stored.

यकृत के कार्य:-

इसे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंऔर प्रश्न 12 देखें

अग्न्याशय:-यकृत के बाद यह शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रन्थि है।यह लगभग 12.15 सेमी लंबी 'J' के आकार की होती है।यह उदरगुहा में आमाशय व शेषांत्रा के बीच स्थित होती है।यह एक मिश्रित ग्रन्थि है।इसका बाह्रास्रावी भाग क्षरीय अग्न्याशयी रस का स्रावण करता है तथा अन्तःस्रावी भाग हारमोन्स का स्रावण करता है।

English

Pancreas:- It is the second largest gland in the body after the liver. It is about 12.15 cm long in the 'J' shape. It is situated in the abdominal cavity between the stomach and the ileum. It is a mixed gland. Its exocrine part  The alkaline pancreas secretes juice and the endocrine part secretes hormones.

इसे भी पढ़ें-

सविनय अवज्ञा आंदोलन कर कारण।Cause of Civil Disobedience Movement.

आमाशय के कार्य निम्नलिखित हैं

(A)-इसके ब्राह्मस्रावी भाग से अग्न्याशयी रस का स्रावण होता है,जिसमें तीन प्रमुख एंजाइम्स ;जैसे ट्रिप्सिन,स्टेप्सिन उपस्थित होता है।

(B)-अन्तःस्रावी भाग से इन्सुलिन तथा ग्लूकैगोंन का स्रावित होता है,जो रिधिर में शर्करा की मात्रा का नियमन करते हैं।

English

Following are the functions of the stomach

(A)- Pancreatic juice is secreted from its exocrine part, in which three major enzymes (such as trypsin, stapsin) are present.

(B) - Insulin and glucagon are secreted from the endocrine part, which regulate the amount of sugar in the blood.

प्रश्न 10:-अग्न्याशय की संरचना तथा कार्यों का वर्णन कीजिए। या

अग्न्याशय द्वारा स्रावित दो पाचक एन्जाइम के नाम एवं कार्य लिखिए।

उत्तर:-संरचना की दृष्टि से अग्न्याशय छोटे-छोटे पिंडकों से बना होता है।इन पिंडकों की कोशिकाएं घनाकार तथा स्रावित होती है। पिंडकों के मध्य में लैगरहैन्स कई द्विपीकियाएँ समुहों के रूप में पाई जाती हैं। यह एक मिश्रित ग्रन्थि है। इसके दो भाग होते हैं

(A)-बहि:स्रावी भाग।      (B)-अन्तःस्रावी भाग

English

Que 10:- Describe the structure and functions of pancreas.  either

Write the names and functions of two digestive enzymes secreted by the pancreas.

Ans:- From the point of view of structure, pancreas is made up of small nodules. The cells of these nodules are cuboidal and secretory. In the middle of the nodules, Lagerhans are found in the form of several diploid clusters.  It is a mixed gland.  it has two parts

(A)-exocrine part.  (B)-endocrine part

इसका बहि:स्रावी भाग व अग्न्याशयी रस स्रावित करता है।यह पूर्ण पाचक रस है।इसमें प्रोटीन पाचक ट्रिप्सिन तथा कैमोट्रिप्सिन, कार्बोहाइड्रेट पाचक एमाइलेज तथा वसा पाचक अग्न्याशयी लाइपेन होते हैं।अतः अग्न्याशय के निष्क्रिय हो जाने पर भोजन का पूर्ण पाचन नहीं हो पाता।

English

Its exocrine part secretes pancreatic juice. It is complete digestive juice. It contains protein digester trypsin and chemotrypsin, carbohydrate digester amylase and fat digester pancreatic lipen. Therefore, complete digestion of food cannot take place when pancreas becomes inactive.

Class 10 Chapter 6 Structure of the Pancreas

अग्न्याशय में स्थित अंतःस्रावी भाग की लैगरहैन्स की द्विपीकाओं की बीटा कोशिकाओं से इन्सुलिन हार्मोन्स तथा अल्फा कोशिकाओं से ग्लूकैगोंन हार्मोन स्रावित होता है।इन्सुलिन आवश्यकता से अधिक शर्करा को ग्लाइकोजन में और ग्लूकैगोंन हार्मोन ग्लाइकोजन को ग्लूकोस में बदलने का कार्य करते हैं। अतः अग्न्याशय के निष्क्रिय या नष्ट ही जाने से शरीर में शर्करा का संतुलन बिगड़ जाता है।

English

The endocrine part of the pancreas secretes insulin hormones from beta cells of Lagerhans' biphasic cells and alpha cells to glucagon hormones. Insulin helps to convert excess sugar into glycogen and glucagon hormones to convert glycogen into glucose.  Therefore, due to inactive or destruction of pancreas, the balance of sugar in the body gets disturbed.

प्रश्न 11:-पाचन एन्जाइम का क्या कार्य है?

उत्तर:-मुख से लेकर आमाशय तक अनेक एन्जाइम स्रावित होते हैं,जो भोजन के पाचन में सहायक होते हैं।

मुख में कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है।लार में अल्फा एमाइलेज या टायलिन नामक पाचन एन्जाइम होता है,जो मण्ड को शर्करा में परिवर्तित कर देता है।इसमें लाइसोजाइम भी होता है,जो प्रतिजीवाणु कारक होता है।

आमाशय के मध्य भाग में फण्डिक ग्रन्थियाँ उपस्थित होती हैं,ये जठर रस स्रावित करतीं हैं,जिसमें पेप्सिन, रेनिन, नामक एन्जाइम होते हैं।ये श्लेष्म गैस्ट्रिन नामक हॉर्मोन भी स्रावित करती है।ये HCl अम्ल का भी स्रावित करती है,जोकि जठर रस को अम्लीय माध्यम (ph1,5,2,5)प्रदान करता है एवं निष्क्रिय पेप्सिनोजन को सक्रिय पेप्सिन में बदल देता है तथा रेनिन दुग्ध प्रोटीन का पाचन करता है।'पेप्सिन प्रोटीन का पाचन करता है तथा लाइपेज वसा का पाचन करता है।

इसे भी पढ़ें-

कक्षा 10 विज्ञान/लघुत्तरीय प्रश्न -पाठ-6।Class 10 Science / Short Answer Type Questions - Lesson 6

English

Que-11:-What is the function of digestive enzymes?

Ans:-Many enzymes are secreted from the mouth to the stomach, which are helpful in the digestion of food.

Digestion of carbohydrates takes place in the mouth. Saliva contains a digestive enzyme called alpha amylase or tylin, which converts starch into sugar. It also contains lysozyme, which is an antibacterial agent.

Fundic glands are present in the central part of the stomach, they secrete gastric juice, which contains enzymes called pepsin, renin. This mucus also secretes a hormone called gastrin. It also secretes HCl acid, which is gastric juice  It provides acidic medium (ph1,5,2,5) and converts inactive pepsinogen to active pepsin and renin digests milk proteins. Pepsin digests proteins and lipase digests fats.

अन्य टैग:-

(अध्याय 6 जैव प्रक्रम) - (कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 6 MCQ) - (जैव प्रक्रम क्लास 10 नोट्स) - (जैव विज्ञान कक्षा 10 NCERT)

(Chapter 6 Bioprocesses) - (Class 10 Science Chapter 6 MCQs) - (Biological Processes Class 10 Notes) - (Biology Class 10 NCERT)

प्रिय पाठकों आप के सवाल,सुझाव और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।आप हमें बिना हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें आप को जबाव अवस्य दिया जाएगा

हमारा यह लेख आप को पसन्द हो तो इसे शेयर अवस्य करें,हमें फॉलो करना ना भूलें हमारा पता है- फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

English

Dear readers, we are always ready to implement your questions, suggestions and complaints. You write to us in the comment box without hesitation, you will be given a reply

 If you like this article of ours, then do share it, do not forget to follow us, our address is - Click here to follow

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद

आप का दिन शुभ हो

Thanks for reading the article

have a nice day


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement