Tajendra kumar singh
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 NCERT अतीलघु उत्तरीय प्रश्न
Social Science Class 10 NCERT Short Answer Questions
saamaajik vigyaan kaksha 10 laghuuttareey prashn
प्रिय विद्यार्थियों mainpuri classes में आप का स्वागत है, इस लेख में सामानिक विज्ञान के लघुउत्तरीय प्रश्नों को जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें
English
Dear students, welcome to the mainpuri classes, in this article you are going to give information about the short answer questions of general science, then read this article completely.
प्रश्न-1:- यूनाइटेड किंगडम का गठन कब हुआ?
उत्तर:- 1707 ई. में "यूनाइटेड किंगडम ऑफ गेट ब्रिटेन" का गठन हुआ।
Q-1:- When was the United Kingdom formed?
Ans:- In 1707 AD "United Kingdom of Gate Britain" was formed.
प्रश्न-2:- अन्सर्ट रेनन कौन था?उसने राट्र की व्याख्या कैसे की ?
उत्तर:- अन्सर्ट रेनन एक फ्रांसीसी दार्शनिक था।1882 ई.में सॉर्बान विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान में राष्ट्र के सही अर्थ को स्पष्ट किया कि समान भाषा, नस्ल, धर्म या क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है।
एक राष्ट्र लम्बे प्रयासों,त्याग और निष्ठा का चरम बिंदु होता है जिसमें गौरबशाली अतीत महान पुरुषों के नाम और योगदान शामिल होता है।अतः यह वह सामाजिक पूंजी है जो एक राष्ट्रीय विचार पर आधारित होता है। इस प्रकार राष्ट्र एक बड़ी व्यापक एकता है,जिसका अस्तित्व जनमत संग्रह पर निर्भर हिता है।
English
Que-2:- Who was Ansert Rennan? How did he explain the night?
Ans:- Ansert Rennon was a French philosopher. In a lecture at the University of Sorban in 1882, he clarified the true meaning of nation that is not limited to the same language, race, religion or region.
A nation is the culmination of long efforts, sacrifices and allegiance which includes the names and contributions of great men of a glorious past. Hence it is the social capital which is based on a national idea. Thus the nation is a vast unity whose existence depends on the plebiscite.'samajik vigyaan kaksha 10 laghuuttareey prashn
प्रश्न-3:- महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता के लिए आवाज उठाने वाली महिला कौन थी।
उत्तर:- महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता के लिए आवाज उठाने वाली महिला लुइजे ऑटो पीटर्स थी। वह एक राजनैतिक कार्यकर्ता थी जिसने महिलाओं की पत्रिका और बाद में 'नारीवादी' नामक राजनीति संगठन की स्थापना की।
English
Que-3:- Who was the woman who raised her voice for women's freedom and equality.
Ans:- The woman who raised her voice for women's freedom and equality was Louise Auto Peters. She was a political activist who founded a women's magazine and later a political organization called 'Feminists'.
प्रश्न-4:-मेनर किसे कहते हैं?
उत्तर:-भूमि का वह टुकड़ा मेनर कहा जाता था जो सामंतीय व्यवस्था में भू-स्वामियों के अधीन होता था तथा जिस पर सामंतके घर, किला और खेत के साथ-साथ सर्फ और भूमिहीन किसान भी रहते थे।
English
Que-4:-Who is called a manor?
Ans: - That piece of land was called manor which was under the landowners in the feudal system and on which the feudal lord's house, fort and farm as well as serfs and landless farmers also lived.
प्रश्न-5:- कार्टर प्रणाली से आप क्या समझते हैं?
उत्तर:-कार्टर प्रणाली, विभिन्न राष्ट्रों के बीच होने वाला समझौता था जिसका उद्देश्य पारस्परिक आर्थिक हितों की रक्षा करना एवं उन्हें प्रोत्साहन देना था।
English
Que-5:- What do you understand by Carter system?
Ans: -The Carter system was an agreement between different nations whose purpose was to protect and promote mutual economic interests.'samajik vigyaan kaksha 10 laghuuttareey prashn
प्रश्न-6:-फ़्रेडरिक सॉरयू के चित्रों में किस भावना की अभिव्यक्ति की गई थी?
उत्तर:- 1848 ई. में फ्रांस के फ्रेडरिक सॉरयू ने चार चित्रों की श्रृंखला बनाई। इन चित्रों के माध्यम से विश्वव्यापी प्रजातांत्रिक और सामाजिक गंजराज्यों की कल्पना की गई है। इन चित्रों में स्वतंत्रता की प्रतिमा की वंदना सभी वर्ग के स्त्री-पुरूष को करते हुए दिखाया गया है।
'सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 लघुउत्तरीय प्रश्न।'
English
Que-6:- What emotion was expressed in the paintings of Frederick Soureu?
Ans:- In 1848 E. Frederic Sour of France made a series of four paintings. Worldwide democratic and social ganja states have been visualized through these pictures. In these pictures, women and men of all classes are shown worshiping the statue of freedom.
प्रश्न-7:- उदारवाद का अर्थ बताइए।
उत्तर:-उदारवाल लैटिल भाषा के शब्द Liber पर आधारित है जिसका अर्थ है 'स्वतंत्रता' अर्थात व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता एवं कानून के समक्ष सबको समानता।
English
Que-7:- Give the meaning of liberalism.
Ans:- Liberal is based on the Latin word Liber which means 'freedom' meaning liberty for the individual and equality before the law for all.
प्रश्न-8:-18वी शताब्दी में रूमानिवाद किस प्रकार की राष्ट्रीय भावना का विकास करना चाहता था?स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:-रूमानिवाद एक ऐसा सांस्कृतिक आंदोलन था जो एक विशेष प्रकार की राष्ट्रीय भावना का विकास करना चाहता था।उनका प्रयास था कि एक साझा सामूहिक विरासत की अनुभूति और एक साझा सांस्कृतिक अतीत को रास्ट्र का आधार बनाया जाए।
English
Que -8: What kind of national sentiment did Romanticism want to develop in the 18th century? Explain.
Ans:- Romanticism was such a cultural movement that wanted to develop a special kind of national spirit. Their attempt was to make the feeling of a shared collective heritage and a shared cultural past the basis of the nation.
प्रश्न-9:- फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने कौन-कौन से कदम उठाए जिनसे फ्रांसीसी लोगों में सामूहिक पहचान की भावना पैदा हो सकती थी?
उत्तर:- फ्रांसीसी क्रान्तिकारोयों द्वारा उठाए गए कदम इस लगकर हैं-
1- एक नया फ्रांसीसी झण्डा चुना गया।
2- इस्टेट जनरल का नाम बदलकर नेशनल एसेंबली कर दिया गया।
3- नाइ स्तुतियों की रचना की गई, शपथ ली गयी, शहीदों का गुणगान किया गया।
English
Que 9:- What were the steps taken by the French revolutionaries, which could create a sense of collective identity among the French people?
Ans:- The steps taken by the French revolutionaries are as follows-
1- A new French flag was chosen.
2- The name of the Estate General was changed to National Assembly.
3- Nai praises were composed, oaths were taken, martyrs were glorified.
प्रश्न-10:- रक्त और लोहे की नीति से आप क्या समझते हैं?
उत्तर:-बिस्मार्क ने प्रशा की संसद की अवहेलना करते हुए जर्मनी के एकीकरण हेतु 'रक्त और लोहे की नीति' अपनाई। बिस्मार्क की शक्ति में अटूट आस्था थी। अतः उसने सैन्य शक्ति पर विश्वास करके रक्त एवं लोहे की नीति का अनुसरण करते हुए जर्मनी का एकीकरण किया।
English
Que-10:- What do you understand by the policy of blood and iron?
Ans:- Bismarck adopted the 'policy of blood and iron' for the unification of Germany, defying the Parliament of Prussia. There was unwavering faith in Bismarck's power. Therefore, believing in military power, he unified Germany following the policy of blood and iron.
प्रश्न-11:-1816 ई. के वियना संधि में नेपोलियन के किस निर्णय को नहीं बदला गया?
उत्तर:- 1815 के वियना संधि के द्वारा नेपोलियन के सभी परिवर्तनों को समाप्त कर दिया गया था लेकिन नेपोलियन ने 39 राज्यों का जो जर्मन महासंघ स्थापित किया था उसे नहीं बदला गया।
प्रश्न-12:- 1815 ई. में कौन-कौन सी यूरोपीय शक्तियों ने मिलकर नेपोलियन को हराया था।
उत्तर:- 1815 ई.में ब्रिटेन, रूस, प्रसा और ऑस्ट्रिया जैसी यूरोपीय शक्तियों ने मिलकर नेपोलियन को हराया था।
'सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 लघुउत्तरीय प्रश्न।'
English
Que-12:- Which European powers together defeated Napoleon in 1815
Ans:- In 1815 AD, European powers like Britain, Russia, Prasa and Austria together defeated Napoleon.
प्रश्न-13:-जर्मन पंचाग को कब और किसने बनाया?
उत्तर:- जर्मन पंचांग या तिथिक्रम का मुख्यपृष्ठ 1798 ई. में पत्रकार एंड्रियास रेबमान ने डिजाइन किया था।
English
Que-13:- When and who made the German Almanac?
Ans:- The main page of the German calendar or dates was designed by the journalist Andreas Rebmann in 1798.
प्रिय पाठकों आपके सुझाव,सवाल और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें। इस लेख को अधिक से अधिक शेयर अवस्य करें और हमें फॉलो करना ना भूलें,हमारा पता है--
English
Dear readers, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints. You write us in the comment box without any hesitation. Do share this article as much as you can and don't forget to follow us, our address is-
फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप का दिन शुभ हो
Thanks for reading the article
have a nice day
1 टिप्पणियाँ
Very nic
जवाब देंहटाएं