Tejendra kumar singh
भारत के लोग रोलर एक्ट के विरोध में क्यों थे। अथव / गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का फैसला क्यों किया?
bhaarat mein raashtraavaad chlass 10th notais.
परी पाठकों mainpuri classes में आप का स्वागत के इस लेख में भारत का राट्रवाद के विषय में जानकारी देने वाले हैं,जैसे गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया? भारत मे रोलर एक्ट के विरोध कईं किया गया जैसे सवालों के उत्तर मिलने वाले हैं,तो आप इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें। शेयर व कमेंट अवस्य करें।
English
In this article we are going to give information about the nationalism of India.For example, why did Gandhiji withdraw the non-cooperation movement? There have been many protests against the Roller Act in India, questions like these are going to be answered, then you must read this article completely. Do share and comment.
उत्तर:- (क)-उपनिवेशों में राष्ट्रवाद के उदय की प्रक्रिया उपनिवेशवाद विरोधी आंदोलन से जुड़ी हुई है। उपनिवेशों के प्रति प्रेम की की भावना विकसित हुई जिसका विवरण निम्न प्रकार से है
1-ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना सन 1600 ई. में लंदन में हुई थी। 1765 ई. में बंगाल, विहार, उड़ीसा पर कम्पनी का अधिकार हो गया। भारत में उपनिवेश की स्थापना और फिर भारत में ब्रिटिश साम्राज्य स्थापित होने से राष्ट्रवाद का विकास हुआ।भारत में 1857-58 में राष्ट्रवादी शक्तियों ने अंग्रेजों का विरोध किया। उनका यह प्रयास विफल रहा लेकिन लम्बे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई।
English
1- The East India Company was established in 1600 AD in London. In 1765 AD, the Company took possession of Bengal, Vihar, Orissa. The development of nationalism led to the establishment of the colony in India and then the establishment of the British Empire in India. In India in 1857-58, the nationalist forces opposed the British. His attempt failed but after a long struggle, India got independence on 15 August 1947.
2- भारतीय लोगों ने औपनिवेशिक शासकों के विरुद्ध संघर्ष के दौरान अपनी एकता मि शक्ति को पहचाना। इसी एकता के परिणामस्वरूप भारतीय अंगेजों को अपने देश से बाहर निकाल सके।
इसे भी पढ़ें
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 लघुउत्तरीय प्रश्न।saamaajik vigyaan kaksha 10 laghuuttareey prashn
English
2- The Indian people recognized their unity power during the struggle against the colonial rulers. As a result of this unity, Indians could drive the British out of their country.
3- औपनिवेशिक शासन के अंतर्गत उत्पीड़न और दमन के कारण विभिन्न समूहों ने संगठित होकर उपनिवेश विरोधी आंदोलन चलाया जाने लगा।
"भारत का राष्ट्रवाद-पहले विश्व युद्ध में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास में किस प्रकार योगदान दिया"
English
3- Due to oppression and repression under colonial rule, various groups organized and started anti-colonial movement.
4- वर्मा, चीन और वियतनाम आदि देशों में उपनिवेशवाद का विरिध होता रहा। इस विरोध का मुख्य कारण आर्थिक शोषण और राजनीतिक हस्तक्षेप था। भारत ब्रिटेन का उपनिवेश था और भारत में भी आधुनिक राष्ट्रवाद की भावना विकसित हुई।हिन्द,चीन और वियतनाम विश्व के अनेक एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों की भांति राष्ट्रवाद की भावनाओं से प्रेरित थे।ऐसे में उपनिवेशवाद विरोधी संघर्ष और आंदोलन के साथ ये आपस में जुड़े हुए थे।
English
4- Colonialism continued to be opposed in countries like Verma, China and Vietnam. The main reason for this protest was economic exploitation and political interference. India was a colony of Britain and the spirit of modern nationalism developed in India too. Like many Asian, African and Latin American countries of the world, India, China and Vietnam were inspired by the feelings of nationalism. were intertwined.
bhaarat mein raashtraavaad(ख)-पहले विश्वयुद्ध के भारत में राष्ट्रवादी आंदोलन के विकास में योगदान:-मित्र देशों --ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, जापान तथा धुरी राष्ट्रों-ऑस्ट्रिया, हंगरी, जर्मनी, तुर्की, इटली के मध्य प्रथम विश्वयुद्ध 1अगस्त 1914 में शुरू हाआ। प्रथम विश्वयुद्ध के भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन पर व्यापक प्रभाव पड़ा, जो इससे प्रकार है---
इसे भी पढ़ें-
सामाजिक विज्ञान-बहुविकल्पीय प्रश्न- अध्याय -1
English
(b) - Contribution to the development of the nationalist movement in India of the First World War: - The First World War between the Allied countries - Britain, France, Russia, Japan and the Axis - Austria, Hungary, Germany, Turkey, Italy started on 1 August 1914 . The First World War had a huge impact on the nationalist movement of India, which is as follows:
1- भारत में राष्ट्रवादी आंदोलन के विकास पर प्रभाव:-प्रथम विश्वयुद्ध में भारतीयों को बड़ी संख्या में भर्ती किया गया। युद्ध क्षेत्र में मिले अनुभवों से उनमें आत्मविश्वास का संचार हुआ। उन्हें स्वतंत्र वातावरण और लोकतंत्रीय संगठन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।ऐसे में भारतीय सैनिक भारत में ऐसी ही स्थिति को विकसित करने में तैयार हो गए।भारतीयों में राजनीतिक जागृत और आत्मविश्वास की प्रवल भावना का विकास हुआ।
English
1- Impact on the growth of the nationalist movement in India: - Indians were recruited in large numbers in the First World War. The experiences gained in the battle field instilled confidence in him. They got information about the free environment and democratic organization.In such a situation, Indian soldiers were ready to develop a similar situation in India. Political awakening and strong sense of self-confidence developed among the Indians.
इसे भी पढ़ें-
निबन्ध:-राष्ट्रीय एकता दिवस 2022।National Unity Day 2022.
2-भातर पर आर्थिक प्रभाव:- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान विश्व स्तर पर नई आर्थिक स्थिति उत्पन्न हुई। ब्रिटेन ने अपने बढ़ते रक्षा व्यय की पूर्ति के लिए अमेरिका से बड़े पैमाने पर ऋण लिया। इन ऋण को चुकाने के लिए भारतीयों पर सीमा शुक्ल एवं अन्य करों की दर बड़ा दी गयी,जिससे भारतीयों पर आर्थक दबाव बड़ गया। युद्ध के समय वस्तुओं के मूल्य बढ़ जाने से भारतीयों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई।ऐसे में आक्रोशित भारतीय औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय हो गए।"भारत का राष्ट्रवाद-पहले विश्व युद्ध में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास में किस प्रकार योगदान दिया"
English
2-Economic impact on India: - During the First World War, a new economic situation arose on the world level. Britain took a large loan from America to meet its increasing defense expenditure. To repay these loans, the rate of customs duty and other taxes on Indians was increased, due to which the economic pressure on Indians increased. The economic condition of the Indians became pathetic due to the increase in the prices of goods during the war.In such a situation, the angry Indians became active in the national movement against the colonial rule.
3- साम्प्रदायिक एकता:- मिस्र में खलीफा के प्रश्न पर भारत के सभी मुसलमान अंगेजों के विरुद्ध हो गए। गाँधी जी ने अपने बन्धुओं के साथ मिलकर खिलाफत आंदोलन शुरू किया। इससे देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिला।1916 ई. में लखनऊ में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौता हुआ। कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों में एक-दूसरे को स्वतंत्रता आंदोलन में सहयोग देने का निश्चय किया। कांग्रेस के गरम एवं नरम दल ने भी एक-दूसरे को सहयोग देने का निश्चय किया।
English
3- Communal unity: - All the Muslims of India turned against the British on the question of the Caliph in Egypt. Gandhiji along with his brothers started the Khilafat movement. This strengthened the Hindu-Muslim unity in the country. In 1916, there was an agreement between the Congress and the Muslim League in Lucknow. Both the Congress and the Muslim League decided to cooperate with each other in the freedom movement. The hot and soft parties of Congress also decided to cooperate with each other.
इसे भी जाने-
भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन।Description of the internal structure of the geoid.
4-प्राकृतिक संकट:- भारत में 1918-19 के दौरान भयंकर अकाल, सूखा, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं प्रकट हुईं, किन्तु सरकार का दृटिकोण इस आपदा के प्रति उपेक्षापूर्ण रहा। जनसामान्य महामारियों से त्रस्त थे और सरकार से लोगों को सहायता नहीं मिल रही थी।ऐसे में भारतीय लोग ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के विरुद्ध हो गए और राष्टीय आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
English
4-Natural Crisis:- During 1918-19, natural calamities like severe famine, drought, flood appeared in India, but the attitude of the government was neglectful towards this disaster. The general public was plagued by epidemics and people were not getting help from the government. In such a situation, the Indian people turned against the British colonial government and joined the national movement in large numbers."भारत का राष्ट्रवाद-पहले विश्व युद्ध में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास में किस प्रकार योगदान दिया"
bhaarat mein raashtraavaad5-डिफ्रेंस ऑफ इण्डिया एक्ट:- भारत स्थिति ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार ने क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 1915 ई. में 'डिफ्रेंस ऑफ इण्डिया एक्ट' पास किया। ब्रिटिश सरकार ने क्रांतिकारी गतिविधियों और इनमें लिप्त लोगों को जितना दबाने का प्रयास किया उतना ही राष्ट्रावाद कि आग भड़कने लगी। एनी बेसेंट और बालगंगाधर तिलक जैसे नेताओं की प्रेरणा से राष्टीय आंदोलन में नवचेतना का संचार हुआ। ब्रिटिश सरकार प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान भारतीयों के किये गाये वादों से मुकर गयी, फलस्वरूप भारतीय प्रथम युद्ध के बाद राष्ट्रीय आंदोलन में जोर-शोर से सक्रिय हो गए।
English
5-Difference of India Act:- The British Colonial Government in India passed the 'Difference of India Act' in 1915 AD to curb revolutionary activities. The more the British government tried to suppress the revolutionary activities and the people involved in them, the more the fire of nationalism started burning. With the inspiration of leaders like Annie Besant and Bal Gangadhar Tilak, the new consciousness was infused in the national movement. The British government reneged on the promises made by the Indians during the First World War, as a result, the Indians became vigorously active in the national movement after the First War.
(ग)-भारत में रॉलर एक्ट के विरोध:-
1-अंगेजी सरकार ने 1918 में रॉलर एक्ट की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। इस समिति को यह निर्देश दिया गया कि भारत में क्रांतिकारी आंदोलनों को रोकने के लिए किस तरह के कानून बनाये जाएं, क्योंकि देश का कानून अपर्याप्त है।
इसे भी समझे-
पर्यावरण का अर्थ एवं मानव जीवन पर प्रभाव।Meaning of environment and impact on human life.
English
1-The English government constituted a committee under the chairmanship of the Roller Act in 1918. This committee was directed that what kind of laws should be made to stop the revolutionary movements in India, because the law of the country is insufficient.
ll- भारत में क्रांतिकारी आंदोलनों को रोकने के लिए दो कानून बनाए गए, इसके अनुसार सरकार को राजनैतिक गतिविधियों को कुचलने तथा राजनैतिक कैदियों को दो वर्ष तक बिना मुक़द्दमा चलाए जेल में रहने का अधिकार प्राप्त हो गया था। भारतीयों ने इसे 'काला कानून' कहा तथा इसके विरोध में हड़ताल व प्रदर्शन किए।
English
ll- Two laws were made to stop the revolutionary movements in India, according to this the government got the right to suppress political activities and political prisoners to remain in jail without trial for two years. Indians called it 'Black Law' and went on strikes and demonstrations against it.
lll- गाँधी जी ने देशवासियों के रॉलर एक्ट के विरुद्ध आंदोलन का आहान किया। गाँधी जी का यह रोलर एक्ट विरोध असहयोग आंदोलन के रूप में प्रकट हुआ।
bhaarat mein raashtraavaad 10 classEnglish
lll-Gandhi ji called for the movement of the countrymen against the Roller Act. This Roller Act protest of Gandhiji manifested in the form of non-cooperation movement.
(घ)- गांधी की ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का फैसला क्यो लिया:-12 फरवरी 1922 ई. को गाँधी की को असहयोग आंदोलन वापस लेना पड़ा। 5 फरवरी 1922 ई. को गोरखपुर के चोरी-चोरा नामक स्थान पर लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने में आग लगा दी जिसमें कई पुलिसकर्मी जल कर मर गए।
यह घटना तब घटी जब एक शांतिपूर्ण जुलूस बाजार से गुजर रहा था,तब पुलिस के साथ हिंसक टकराव हुआ। चोरी-चोरा की घटना के बाद असहयोग आंदोलन ने हिंसक रूप धारण कर लिया अतः गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस लेने की घोंषणा कर दी। हिंसा का प्रायश्चित करने के लिए गाँधी जी ने पाँच दिन तक अनशन किया। 10 मार्च 1922 ई. को सरकार ने गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें 6 वर्ष के कारावास की सजा दी गयी।
इसे भी जाने-
ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण
English
(d) - Why did Gandhi decide to withdraw the non-cooperation movement: On 12 February 1922, Gandhi had to withdraw the non-cooperation movement. On February 5, 1922, a crowd of people set fire to the police station at a place called Chori-Chora in Gorakhpur, in which many policemen were burnt to death.The incident took place when a peaceful procession was passing through the market, leading to a violent confrontation with the police. After the theft incident, the non-cooperation movement took a violent form, so Gandhiji announced the withdrawal of the non-cooperation movement. Gandhiji fasted for five days to atone for the violence. On 10 March 1922 AD, the government arrested Gandhiji and he was sentenced to 6 years imprisonment.
अन्य टैक:-
1-भारत में राष्ट्रावाद Class 10th Notes.
2-भारत में राष्ट्रावाद इन हिन्दी।
3-भारत में राष्ट्रावाद NCERT.।
4-भारत में राष्ट्रावाद Class 10th Question-Answer।
अस्वीकरण:-प्रिय पाठकों आप के सुझाव, सवाल और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें। इस लेख को अपने दोस्तों को अधिक से अधिक शेयर करें, ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए हमें फॉलो अवस्य करें हमारा पता है--
English
Disclaimer:- Dear readers, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints. You write us in the comment box without any hesitation. Share this article to your friends as much as possible, follow us to read similar articles, our address is--
फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें
लेख पड़ने के लिए धन्यवाद
आप का दिन शुभ हो
Thanks for reading the article
have a nice day
0 टिप्पणियाँ