Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन।Description of the internal structure of the geoid.

 Tejendra kumar singh

भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन।Description of the internal structure of the geoid.

Description_of_the_internal_structure_of_the_geoid.
                               internal structure of the earth

प्रिय दोस्तों mainpuri Classes के स्थलमंडल के अध्याय में आप का स्वागत है।इस लेख में "भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन" के विषय में जानकारी देने वाले हैं, तो आप बने रहिये और इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

English

Dear friends, welcome to the chapter of lithosphere of mainpuri Classes. In this article, you are going to give information about the internal structure of the earth, so stay tuned and read this article completely.

       पृथ्वी की आंतरिक संरचना:-

पृथ्वी की उत्तपत्ति के समान ही पृथ्वी की आंतरिक संरचना का अध्ययन भूगोलवेत्ताओं के सामने प्रश्न के तौर पर बना हुआ है,क्योंकि पृथ्वी के आंतरिक भाग को मनुष्य प्रत्यक्षतः अपनी आँखों से नहीं देख सकता ।गहरी खदानों,तेल,कुँआ आदि की गहराई 8 से 10 किलोमीटर से अधिक नहीं है,जो कि पृथ्वी के अर्द्धव्यास की तुलना में नगण्य है,अतः पृथ्वी की आंतरिक संरचना की जानकारी अनेक काल्पनिक तथा तार्किक आधारों पर प्राप्त की गई है। बहुत समय तक भूगोलवेत्ताओ का विचार था कि प्रायद्धपीय भारत,जो कि गोंडवाना लैंड  की प्राचीन चट्टानों से निर्मित क्षेत्र है,पूर्ण सन्तुलन की अवस्था प्राप्त कर चुका है; किन्तु सितम्बर1993 में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद तथा लातूर जिले में आये भूकम्प इस विचारधारा को नकार दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि पृथ्वी की आंतरिक संरचना के संदर्भ में हमारा तत्कालीन ज्ञान सही नहीं थी।

English

Earth's internal structure:-

 Similar to the origin of the earth, the study of the internal structure of the earth remains a question in front of geographers, because man cannot directly see the interior of the earth with his eyes. The depth of deep mines, oil, well etc. 8 to 10  kilometer, which is negligible in comparison to the radius of the earth, so the information about the internal structure of the earth has been obtained on many hypothetical and logical grounds.  For a long time, geographers thought that peninsular India, which is an area made up of ancient rocks of the Gondwana land, had attained a state of perfect equilibrium;  But the earthquake in Osmanabad and Latur district of Maharashtra in September 1993 rejected this ideology.  From this it is clear that our then knowledge regarding the internal structure of the earth was not correct.

वर्तमान युग में पृथ्वी की आंतरिक संरचना की जानकारी प्राप्त हुई है,इसमें भूकम्प विज्ञान का योगदान सराहनीय है।अध्ययन की सुविधा के लिए पृथ्वी की आंतरिक संरचना की जानकारी देने वाले साधनों को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-

पर्यावरण का अर्थ एवं मानव जीवन पर प्रभाव

English

In the present era, the information about the internal structure of the earth has been received, the contribution of seismology in this is commendable. For the convenience of the study, the means giving information about the internal structure of the earth can be divided into the following three parts.

B पृथ्वी की आंतरिक संरचना जानने के साधन:-

1- अप्राकृतिक साधन:-पृथ्वी की आंतरिक के अध्ययन के अप्राकृतिक साधनों का विवरण इस प्रकार से है--

A- तापमान:-वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी के आंतरिक भाग की ओर प्रति 30 मीटर की गहराई में जाने पर,ताप में 1℃ की वृद्धि हो जाती है, लेकिन गहराई की ओर जाते हुए ताप वृद्धि की यह दर समान नहीं रहती क्योंकि अधिकांश रेडियो एक्टिव तत्व पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत में ही केंद्रित हैं। इन तत्वों में सदैब विघटन की क्रिया होती रहती है। "भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन" 

वैज्ञानिकों के अनुसार-भू-पटल से 100 किलोमीटर की गहराई पर स्थित दुर्बल मण्डल में ताप 1100℃ से 1200℃ रहता है। 2900 किमी की गहराई पर 3700℃ और 5100 किमी गहराई पर 4300℃ तापमान पाया जाता है।पृथ्वी के आंतरिक भाग से ऊष्मा संवहन क्रया द्वारा घरातल तक पहुंचती है और उससे भूतल पर रचनात्मक कार्य (पर्वत, पठार,ज्वालामुखी, भूकम्प आदि) सम्पन्न होते हैं।

internal_structure_of_the_earth
internal structure of the earth

English

B means of knowing the internal structure of the earth:-

 1- Unnatural means: - The description of unnatural means of studying the interior of the earth is as follows--

 A-Temperature:-Scientists estimate that every 30 meters of depth towards the Earth's interior, the temperature increases by 1 °C, but this rate of temperature rise does not remain the same while going deeper.Because most of the radioactive elements are concentrated in the top layer of the earth.  The process of disintegration takes place in these elements all the time.

 According to scientists, the temperature in the weak zone located at a depth of 100 km from the earth's surface remains from 1100 ° C to 1200 ° C.  The temperature is found to be 3700 °C at a depth of 2900 km and 4300 °C at a depth of 5100 km. The heat from the interior of the earth reaches the surface by the process of convection and from it the constructive work (mountains, plateaus, volcanoes, earthquakes etc.) is done on the surface.  Huh.

इसे भी पढ़ें-

भूगोल की परिभाषा व अन्य विषयों से सम्बन्ध

B- घनत्व:- वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की ऊपरी परत का घनत्व 2.7 बताया है, जो सबसे हल्की परत है। इसके नीचे दूसरी परत रवेदार या स्फटिक चट्टानों की है जिसका घनत्व 3.5है , जबकि सम्पूर्ण पृथ्वी का औसत घनत्व 5.5 है। इससे यह सिद्ध होता है कि पृथ्वी के केंद्र का घनत्व निश्चित ही 5.5 से अधिक होगा। इस नियम से सभी विद्वानों का इस बात पर सहमत हैं कि पृथ्वी का केंद्र बाहरी पदार्थों जैसे लोहा,निकिल,आदि का बना हुआ है।प्रायः पृथ्वी के केंद्र का घनत्व 11माना गया है।

English

B- Density: - Scientists have told the density of the Earth's upper layer to be 2.7, which is the lightest layer.  Below this is the second layer of crystalline or crystalline rocks, whose density is 3.5, while the average density of the entire Earth is 5.5.  This proves that the density of the Earth's center will definitely be greater than 5.5.  All scholars agree with this rule that the center of the earth is made of external substances such as iron, nickel, etc. Often the density of the center of the earth is assumed to be 11.

(C)- चुम्बकीय गुण:-पृथ्वी में चुम्बकीय गुण पाया जाता है।पृथ्वी का यह गुण केंद्र में स्थित लोहे तथा निखिल के कारण ही सम्भव हो सका है,जो इस बात की पुष्टी करते हैं कि पृथ्वी का कोर द्रवित होने के साथ - साथ भारी पदार्थों से निर्मित है जो दबाब के कारण ठोस अवस्था में है।"भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन" 

English

(C) - Magnetic property:- Magnetic property is found in the earth.  It is made up of heavy materials which are in solid state due to pressure.

(D)- दबाब:-हम यह जानते हैं कि पृथ्वी के आंतरिक भाग मि ओर जाने पर क्रमशः दबाब बढ़ता जाता है।पृथ्वी के अंतरतम का इतना अधिक घनत्व,वहां ओर स्थित अत्यधिक दबाब के कारण अनुमानित किया गया है।लाप्लास ने गणना करके यह बताया कि उपरी दबाब के कारण भूगर्भ जे पदार्थ जल की अपेक्षा पोंने ग्यारह गुना होना चाहिए, परन्तु आधुनिक प्रयोगों द्वारा प्रमाणित ही चुका है कि बढ़ता हुआ दबाब एक सीमा तक ही चट्टानों के घनत्व बढ़ा सकता है।इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि पृथ्वी का अंतरतम (क्रोड) भारी धातुओं का बना होने के कारण ही इतना अधिक भारी है।

हमें भी जाने-

ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण

English

(D)- Pressure:- We know that the pressure increases gradually as we move towards the interior of the Earth.  It was told that due to the above pressure, the ground matter should be eleven times that of water, but it has been proved by modern experiments that increasing pressure can increase the density of rocks only up to a limit. On this basis it can be said  That the core of the earth is so heavy because it is made of heavy metals.

2-पृथ्वी से सम्बंधित सिद्धांतों के साक्ष्य:-पृथ्वी की उत्तपत्ति से सम्बंधित सिद्धांतों के साक्ष्य भी एक मत नहीं हैं। विद्वानों ने इन सिद्धांतों ने पृथ्वी के केंद्र को ठोस,द्रव एवं गैस तीनों ही रूपों में माना है।

internal_structure_of_the_earth
                        internal structure of the earth

English

Evidence of theories related to the earth: - Evidence of theories related to the origin of the earth is also not a single opinion.  Scholars have considered these theories to be the center of the earth in all three forms, solid, liquid and gas.

(A)- लाप्लास-ने अपनी 'निहारिका परिकल्पना' से पृथ्वी की उत्पत्ति गैसीय निहारिका से मानी है। इस प्रकार आंतरिक भूगर्भ वायव्य अवस्था में होना चाहिए।

English

(A)- Laplace-His 'nebula hypothesis' has considered the origin of the earth from a gaseous nebula.  Thus the inner geoid should be in the ventilated state.mainpuri classes

(B)- चैंवर्लिन एवं मोल्टन की-'ग्रहणु परिकल्पना' से पृथ्वी का निर्माण ठोस कणों के एकत्र होने से हुआ है। अतः पृथ्वी का केंद्र ठोस अवस्था में होना चाहिए।"भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन" 

English

(B) - According to Chanverlin and Molton's 'Ecliptic Hypothesis', the Earth is formed by the aggregation of solid particles.  Therefore the center of the earth must be in a solid state.

(C)- जीन्स एवं जैफ्रे की 'ज्वारीय परिकल्पना'में पृथ्वी के आंतरिक भाग को तरल अवस्था में होना बताया गया है।

English

(C) - Jeans & Jaffrey's-The 'tidal hypothesis' states the interior of the Earth to be in a liquid state.

इस प्रकार पृथ्वी की उत्पति से सम्बंधित सिद्धांतों के आधार पर भूगर्भ की संरचना सम्बन्धी समस्या का निदान नहीं हो पाता है।

इसे भी पढ़ें

इटली के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीन नेताओ के नाम।

English

In this way, on the basis of theories related to the origin of the earth, the problem of the structure of the earth can not be solved.

         3- प्राकृतिक साधन

 पृथ्वी की आंतरिक संरचना के अध्ययन के प्राकृतिक साधनों का वर्णन निम्न प्रकार से है।

(A)- भूकम्प विज्ञान:- जब पृथ्वी या उसका कोई भाग अचानक ही काँप उठता है तो उसे भूकम्प कहते हैं। भूकंप का झटके 'भूकंपीय लहरें' कहलाते हैं। भूगर्भ को सही एवं स्पष्ट जानकारी भूकम्प की तरंगों के अध्ययन से ही ज्ञात की गई है। भूकंप एक मूलबिन्दु (focus) से प्रारम्भ हिता है।मूल बिंदु से तीन प्रकार की लहरें-

1-प्राथमिक (P) 

2-अनुप्रस्थ अथवा गौण (S)

3-धरातलीय (L)

लहरें चलतीं हैं।पृथ्वी के भीतर से गुजरने वाली p और s तरंगों के अध्ययन से पता चलता है कि उनकी गति में 2900 किलोमीटर की गहराई पर वृद्धि होती जाती है।यह तथ्य पृथ्वी की उत्तरोत्तर अधिक घनत्व की परतों की स्थिति की पुष्टि करता है।भूगर्भ में 2900 किलोमीटर से नीचे s तरंगों को लोप हो जाता है,जो इस बात की पुष्टी करता हैकि उसके नीचे पृथ्वी के आन्तरिक भाग तरल अवस्था में हैं क्योंकि s तरंगें तरल पदार्थों में से होकर नहीं गुजरतीं। भूकम्प विज्ञान के आधार पर पृथ्वी की आंतरिक संरचना को तीन भागों में बाँटा गया है।

      3- Natural Resources

The natural means of studying the internal structure of the earth are described as follows."Description of the internal structure of the geoid"  mainpuri classes

(A)- Seismology:- When the earth or any part of it suddenly trembles, it is called earthquake.  The tremors of an earthquake are called 'seismic waves'.  The accurate and clear information about the earth has been known only through the study of earthquake waves.  An earthquake starts from a focus. Three types of waves from the origin are-

1-Primary (P)

2-Transverse or secondary (S)

3-terrestrial (L)

Waves move. Studies of p and s waves passing through the Earth show that their speed increases at a depth of 2900 km. This fact confirms the position of the Earth's progressively more dense layers.  Below 2900 km in the Earth's orbit, s waves disappear, which confirms that the interior of the Earth is in a liquid state below it because s waves do not pass through liquids.  On the basis of seismology, the internal structure of the earth is divided into three parts.

(A)- ऊपरी परत:- यह परत पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत है।इसकी औसत मोटाई 33 किमी है। इसका निर्माण परतदार व ग्रेनाइट चट्टानों से हुआ है। इस भाग की चट्टानों के औसत घनत्व 2.7 है।यही कारण है कि ऊपरी परत में इन लहरों की गति अति मन्द हिती है।"भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन" 

English

(A)- Upper layer:- This layer is the topmost layer of the earth. Its average thickness is 33 km.  It is made up of flaky and granite rocks.  The average density of rocks in this part is 2.7. This is the reason why the speed of these waves in the upper layer is very slow.

(B)- मध्यवर्ती परत:- यह पृथ्वी का मध्य भाग है जिसकी गहराई 33 किलोमीटर से 2900 किलोमीटर तक है। गहराई के साथ ही साथ यहाँ की चट्टानों का घनत्व भी क्रमशः बढ़ता रहता है।यह भी पृथ्वी का कठोर भाग है। इसकी रचना डॉली तथा जैफ्रे ने ग्लासी बेसाल्ट को माना है।

English

(B)- Intermediate layer:- It is the central part of the earth whose depth ranges from 33 km to 2900 km.  Along with the depth, the density of the rocks here also increases gradually. This is also the hard part of the earth.  Its composition is considered to be glassy basalt by Dolly and Jaffrey.

"Description of the internal structure of the geoid"

(C)- निचली परत:-भूगर्भ में 2900 किलोमीटर की गहराई से पृथ्वी के केंद्र तक का भाग 'क्रोड' कहलाता है। इसका ऊपरी भाग तरल अवस्था में है,परन्तु अनुमान है कि आंतरिक भाग ठोस है।इस भाग का औसत घनत्व 11 माना गया है जिसमें लोह वत्व की अधिकता है नॉट ने बताया है कि पृथ्वी के अंतरतम का घनत्व चाहे जितना अधिक हो परन्तु वहाँ की चट्टानें द्रवित अवस्था में हैं।

English

(C) - Lower layer: - The part of the earth from the depth of 2900 km to the center of the earth is called 'core'.  Its upper part is in the liquid state, but it is estimated that the inner part is solid. The average density of this part is considered to be 11, in which there is an excess of iron content.  are in a liquid state.


प्रिय दोस्तों आपके सुझाव,सवाल और शिकायत पर अमल करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट में लिखें हम आप को शीघ्र-अतिशीघ्र जबाब देने के ये कार्य करें"भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन

English

Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints.  You write to us in the comments without any hestation. We will work to respond to you as soon as possible

हमारी अन्य वेवसाईट-

Mainpuri Classes

Kisan baba hindi news

Tkbeautifaire.Blogspot.com






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement