Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इटली के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीन नेताओ के नाम।Names of three leaders who played an important role in the unification of Italy

 Tejendra kumar singh

इटली के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले  तीन नेताओ के नाम।

Names of three leaders who played an important role in the unification of Italy

Names of three leaders who played an important_role_in_the_unification_of_Italy
                      Leader of the chief in the integration of Itiy

प्रिय दोस्तो मैनपुरी क्लासिस के एक और ब्लॉग में आप का स्वागत है। ब्लॉग के इस अध्याय मेंआप इटली के एकीकरण के बारे में जानने वाले है। जो कि कक्षा10 की परीक्षा में महत्वपूर्ण प्रश्न है। तो आप बने रहिये और इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Dear friends, welcome to another blog of Mainpuri Classes.  In this chapter of the blog you are going to learn about the unification of Italy.  Which is an important question in class 10 exam.  So stay tuned and read this article completely

इटली के एकीकरण:-इटली के राष्ट्रीय एकीकरण आधुनिक यूरोप के इतिहास में महत्वपूर्ण घटना है। 19वी सदी के मध्य में इटली के सात राज्य थे, जिनमें से एक इतालवी राजघराने के अधीन था।इटली के एकीकरण में देशभक्तों ने महत्वपूर्ण योगदान अदा किया था। इस देशभक्तों में गैरीबाल्डी, मेजिनी और कावूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Unification of Italy: The national integration of Italy is an important event in the history of modern Europe.  In the middle of the 19th century Italy had seven kingdoms, one of which was under the Italian royalty. Patriots played an important role in the unification of Italy.  Garibaldi, Mezzini and Cavour have been important contributors to these patriots.

1 -इटली के एकीकरण में मेजिनी का योगदान:-मेजिनी ने इटली को एकीकृत कर गणराज्य बनाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा की।उसने 1860 में इटली के एकीकरण हेतु सुविचारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसके प्रचार-प्रसार के किये उसने एक गुप्त संगठन 'यंग इटली' बनाया।1841 से 1848ई में इस संगठन की सहायता से मेजिनी ने सिसली तथा नेपल्स के विद्रोह को सफल बनाने का प्रयास किया, किन्तु असफल रहे।

मेजिनी के जीवन का एक ही धर्म था --इटली के एकीकरण। यह कहा करता था कि यह धर्म मनुष्य की उच्चतम भावनाओं को स्पंदित करता है, इसके लिए पूर्ण तल्लीनता की आवश्यकता है।उसने युवकों को यह कहना प्रारंभ किया ,"तुम देश-देश, गाँव-गाँव स्वतंत्रता की मशाल लेकर जाओ,,जनता को स्वतंत्रता के लाभ समझाओ उसे एक धर्म के रूप में प्रतिष्ठित करो,जिससे लोग उसकी पूजा करने लगें। उनके हृदय में इतना साहस और शक्ति भर दो की स्वतंत्रता देवी की आराधना के लिए उन्हें जो यातनाएं और कारागार के कष्ट भोगने पढ़ें,उससे वे न घवराये।" इस संस्था के माध्यम से उसने यह समझाना प्रारंभ किया कि इटली भी एक देश है,यह भौगोलिक अभिव्यक्ति मात्र नहीं।

1 - Mazzini's contribution to the unification of Italy: - Mazzini played a remarkable role in unifying Italy and creating a republic.  ' Made. In 1841 to 1848, with the help of this organization, Mazzini tried to make the revolt of Sicily and Naples successful, but failed.

 Mazzini's life had only one religion - the unification of Italy.  It used to say that this religion vibrates the highest feelings of man, it requires complete engrossment. He started saying to the youth, "You go from country to country, village to village, carrying the torch of freedom, to the people."  Explain the benefits of freedom, establish it as a religion, so that people start worshiping it. Fill their hearts with so much courage and strength that they should not be frightened by the tortures and prisons they undergo for worshiping the freedom goddess.  "  Through this institution he started to explain that Italy is also a country, it is not just a geographical expression.

Names of three leaders who played an important_role_in_the_unification_of_Italy
                     Leader of the chief in the integration of Iti

मेजिनी इटली का जन नेता बन गया। अनगिनत लोगों ने उत्साह के साथ उसके कार्यों एवं विचारों अनुमोदन किया।उसकी संखया "युवा इटली" में सैकड़ों युवा भर्ती होने लगे।इटली के अनेज राज्यों में इस संस्था की अनेक शाखाएं खोली गयीं।दो वर्षों के अंतराल में 50000 नवयुवक इसके सदस्य बन गये।1948 की क्रांति के समय मेजिनी इटली में गणराज्य की स्थापना के लिए प्रयत्नशील हुआ, लेकिन यह सफल नहीं हो सका। फिर भी उसका यह प्रयत्न बाद के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

Mazzini became the mass leader of Italy.  Countless people enthusiastically approved his works and ideas. Hundreds of young people began to be recruited in his number "Young Italy".  At the time of the 1948 revolution, Mazzini tried to establish a republic in Italy, but it could not succeed.  Nevertheless, his efforts became a source of inspiration for the latter.

2 - इटली के एकीकरण में कावूर का योगदान:-इटली के एकीकरण में कावूर उच्च शिक्षित फ्रेंच भाषी था, किन्तु वह कट्टर देशभक्ति था, उसके कार्यों के विषय में ग्राण्ट एवं टेम्परले के द्वारा यह विचार दिया गया कि "उसके प्रथम कार्यों में से एक कार्य मिशनिरियों का विनाश भी था, परन्तु इटली के एकीकरण ने उसका ध्यान सबसे ज्यादा आकर्षित किया था।"

2 - Contribution of Cavour in the unification of Italy: - Cavour was a highly educated French speaker in the unification of Italy, but he was staunchly patriotic, it was given by Grant and Temperley about his actions that "one of his first works"  The task was also the destruction of the missionaries, but the unification of Italy attracted his attention the most."

कक्षा 10 इतिहास:-Class 10 History:-

Reasons for the rise of nationalism in Europe

कावूर ने क्रीमिया के युद्ध में भाग लेकर फ्रांस और इंग्लैंड की सहानुभूति प्राप्त की 1858 में नेपोलियन के साथ ग्लोम्बियर्स का समझौता किया।

गैरिवाल्डी से कावूर से मन्त्रणा कर 1860 में जिनोआ से दक्षिण सिसली की ओर 1000 सैनिकों को लेकर प्रस्थान किया।ये स्वमसेवक लाल कर्ता पहना करते थे।गैरिवाल्डी ने उसकी सहायता से सिसली की राजधानी पर आक्रमण कर दिया और विजयी हुआ। अगस्त 1960 को विक्टर इमेन्युअल द्वितीय के नाम पर अपने को सिसली का अधिनायक घोषित कर दिया। इसके बाद उसने नेपल्स भी गैरिवाल्डी के कब्जे में आ गया 

इसके बाद गैरिवाल्डी रोम पर आक्रमण करने की योजना बनाने लगा। रोम में पॉप की रक्षा के लिए फ्रांसीसी नेता मौजूद थीं। और फ्रांस की जनता भी पॉप की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकती थी।इसके अलावा कावूर को गैरिवाल्डी की बढ़ती लोकप्रियता और उसके पुराने गणतंत्रवादी विचार से भी भय था, कहीं गैरिवाल्डी अपने को मुक्त इलाकों का शासक ना घोषित कर ले।ऐसी परिस्थिति में फ्रांस की सेना को हस्तक्षेप करने प्रदान करने के बजाय कावूर ने स्वंम हस्तक्षेप कर गैरिवाल्डी को रोकना उचित समझा।इसके बाद वह आगे बढ़ा जहां गैरिवाल्डी से उसकी भेट हो गयी।गैरिवाल्डी से भक्तों भाव से अपने सारे जीते हुए इलाके को विक्टर इमेन्युअल को सौंप दिया उसने इटली के एकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर दक्षिण इटली को जीतकर इटली के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त किया।

Cavour gained the sympathy of France and England by participating in the Crimean War and in 1858, Napoleon signed the Treaty of Glombiers.

 After asking Garivaldi from Cavour, he left Genoa with 1000 soldiers towards South Sicily in 1860. These volunteers used to wear red karta.  In August 1960, in the name of Victor Emmanuel II, declared himself the dictator of Sicily.  After this, Naples also came under Garivaldi's possession.

 After this, Garivaldi started planning to attack Rome.  French leaders were present in Rome to protect the pope.  And the people of France also could not tolerate the humiliation of the pope. Apart from this, Cavour was also afraid of the increasing popularity of Garivaldi and his old republican idea, lest Garivaldi declare himself the ruler of the liberated areas.  Instead of allowing the army to intervene, Cavour himself intervened and thought it appropriate to stop Garivaldi. He then proceeded to the place where he met Garivaldi. Devoteely from Garivaldi, he handed over all his conquered territory to Victor Emmanuel, Italy.  He paved the way for the unification of Italy by conquering South Italy by playing an important role in the unification of

3 - इटली के एकीकरण में गैरिवाल्डी का योगदान:-"युवा इटली" का सदस्य बनते ही गैरिवाल्डीने इटली की एकता के लिए प्रयास करना प्रारंभ किया। मेजिनी के परामर्श से ही उसने पिडमॉन्ट के नाविकों को वोद्रोह के लिए उकसाया। पीटमॉन्ट पीटमॉन्ट के राजा ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह जेल से भागकर अमेरिका चला गया। जब फ्रांस में 1848 ई की क्रांति हुई और मेटरनिख का पतन हुआ, तब गैरिवाल्डी स्वदेश लौट आयाउस समय पीटमॉन्ट का ऑस्ट्रिया से युद्ध चल रहा था। गैरिवाल्डीने स्वमसेवकों का संगठन बनाया और 3000 सैनिकों को लेकर संग्राम में चार्ल्स एल्बर्ट की खुलकर सहायता की। एल्बर्ट युद्ध में पराजित होकर आस्ट्रिया से सन्धि कर ली, लेकिन गैरिवाल्डीयुद्ध करता रहा। उसी समय रोम में विद्रोह हो गया और मेजिनी के नेतृत्व में गणराज्य की स्थापना हुई। इस नव गणराज्य की रक्षा करने का भार गैरिवाल्डी को दिया गया।गैरिवाल्डीने जमकर युद्ध किया। जब नगर का पतन निकट दिखाई दिया तो वह अपने सैनिकों के साथ भाग गया और विनेशिया से आस्ट्रिया को भगाने का प्रयास करने लगा, लेकिन वहाँ आस्ट्रिया और फ्रांस की आयुक्त सेना का सामना करना उसके लिए सम्भव नहीं था। लेकिन इसी समय उसकी पत्नी की मृत्यु हो गयी, जिससे वह टूट गया और अमरीका चला गया।

Names of three leaders who played an important_role_in the_unification_of_Italy
                     Leader of the chief in the integration of Iti

3 - Contribution of Garivaldi in the unification of Italy: - As soon as he became a member of "Young Italy", Garrivaldini started striving for the unity of Italy.  On the advice of Mazzini, he incited the sailors of Piedmont to rebellion.  Piedmont King of Pitmont arrested him, but he escaped from prison and went to America.  When the Revolution of 1848 AD occurred in France and the fall of Metternich, Garivaldi returned home, at that time the war of Pietmont with Austria was going on.  Garrivaldine formed an organization of volunteers and openly assisted Charles Albert in the battle with 3000 soldiers.  Albert was defeated in the war and made a treaty with Austria, but Garivaldi continued to fight.  At the same time there was a rebellion in Rome and the republic was established under the leadership of Mazzini.  The responsibility of protecting this new republic was given to Garivaldi. Garivaldine fought fiercely.  When the fall of the city seemed imminent, he fled with his troops and attempted to drive Austria out of Venetia, but there it was not possible for him to face the commissioner forces of Austria and France.  But at the same time his wife died, due to which he broke down and went to America.

प्रिय दोस्तों मेरा यह ब्लॉग आप को कैसा लगा हमें बताये हम ऐसे ही ब्लॉग लेकर आते रहते हैं आप को यह ब्लॉग अच्छा लगे तो हमें फ़ॉलो अवश्य करें अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़ें हमारा पता है-

मैनपुरी क्लासिस या इस लिंक पर क्लिक करें

मैनपुरी क्लासिस

Dear friends, how did you like this blog of mine, tell us, we keep coming up with similar blogs, if you like this blog, then follow us, join us for other information, our address is-

Mainpuri classes

हमारी एक अन्य वेवसाइट जो ब्यूटी से सम्बंधित समस्यओं का घरेलू उपचार दिया जाता है,इसे भी विजिट करें पता है-

Another of our website which is given home remedies for problems related to beauty, visit it also know-

tkbeautifaire.blogspot.com या इस लिंक पर क्लिक करें-

tkbeautifaire.blogspot.com

प्रिय पादकों आपके सुझाव,सवाल,और शिकायत पर अमल करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। आप हमें विना किसी हिचकिचाहट के कमेंट में लिखें हम आप को शीघ्र-अतिशीघ्र जबाब देने के लिए कार्य करेंगे।

       लेख पढ़ें के लिए धन्यवाद

Dear Readers, we are always ready to respond to your suggestions, questions and complaints.  You write to us in the comments without any hesitation, we will work to answer you as soon as possible.

thanks for reading the article

लिंक फ़ॉर

कृषि से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें







एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement