Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न।famous books gk questions

प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न

famous books gk questions
प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न।famous books gk questions

 प्रिय मित्रों 'mainpuri classes' में आप का स्वागत है।
प्रसिद्ध पुस्तकें परीक्षा की दृष्टि से सामान्य हिंदी व्याकरण का बहुत महत्वपूर्ण विषय है । हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों का सेट साझा करने जा रहे हैं । mainpuri academy द्वारा उपलब्ध कराए गए इस। इस पोस्ट "प्रसिद्ध पुस्तक जीके प्रश्न" के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे, BANKING,राज्य,UPPSC,CDS,,NDA,,SSC,CGL, SSC CHSL, लेखपाल, संविदा, पुलिस, एमपी एसआई के लिए बहुत उपयोगी हैं। , CTET, TET, आर्मी, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS क्लर्क, CET, व्यापम आदि। सामान्य ज्ञान या सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़  में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए  प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें।mainpuri academy से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें

1- पंचसिद्धांतिका के लेखक कौन है

(A) वाराहमिहिर

(B) दांडी

(C) माघ

(D) विशाखदत्त

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। वाराहमिहिर

प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न।famous books gk questions from Mainpuri classes

2-'मत्तविलास प्रश्नम्' किसकी रचना है?

(A) भारवि

(B) महेंद्र बर्मन

(C) जायसी

(D) कालिदास

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। महेंद्र बर्मन


3- 'स्वप्रवासवदत्तम' के लेखक हैं?

(A) शूद्रक 

(B)  भवभूति

(C) विशाखदत्त

(D) भास

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। भास


4- पृथ्वीराज रासो के लेखक हैं-

(A) चंदवरदाई 

(B) बाणभट्ट 

(C) जयदेव

(D) कल्हण

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। चंदवरदाई


5- 'कपालकुंडला' के ले लेखक हैं?

(A) शरतचन्द्र चटर्जी

(B) विशाखदत्त

(C) बंकिमचंद्र चटर्जी

(D) ताराशंकर बंदोपाध्याय

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। बंकिमचंद्र चटर्जी


6- 'गण,देवता' किसकी रचना है?

(A) ताराशंकर बंदोपाध्याय

(B) आर•के• नारायण

(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(D) शरतचन्द्र चटर्जी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। ताराशंकर बंदोपाध्याय


7- 'चरित्रहीन' किसकी रचना है?

(A) मुंशी प्रेमचंद

(B) धर्मवीर भारती

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) शरदचंद्र चट्टोपाध्याय

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। शरदचंद्र चट्टोपाध्याय


8- गुलबदन द्वारा लिखित पुस्तक है?

(A) हुमायूंनामा

(B) बाबरनामा

(C) अकबरनामा

(D) तुकलकनामा

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। हुमायूंनामा

प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न।famous books gk questions from Mainpuri classes

9- इंडिका के लेखक का नाम है? 

(A) गोविन्द सिंह

(B) विशाखदत्त

(C) विष्णु गुप्त

(D) मेगस्थनीज

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। मेगस्थनीज


10- कबीरदास के उपदेशों का सबसे महत्वपूर्ण काव्य संकलन कौन-सा है?

(A) रत्नावली

(B) बीजक

(C) भक्तिसागर

(D) आदि ग्रंथ

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। बीजक


11- बाल्मिकी द्वारा 'रामायण' की रचना किस भाषा में की

(A) संस्कृत में

(B) उर्दू में

(C) हिन्दी मे

(D) अवधी में 

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। संस्कृत में


12- निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक पाणिनि हैं?

(A) अष्टाध्यायी

(B) महाभाष्य

(C) दशकुमारचरितम्

(D) कुमारसम्भावतम्

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।अष्टाध्यायी


13- बाबरनामा मूल रूप में लिखा गया है-

(A) अरबी में

(B) उर्दू में

(C) फ़ारसी में

(D) तुर्किये में

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। तुर्किये में


14- 'कथासरित्सागर' किसकी रचना है?

(A) कल्याण

(B) सोमदेव

(C) सोमेश्वर थर्ड

(D) पृथ्वीराज चौहान

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। सोमदेव


15- प्रसिद्ध ग्रंथ 'लीलावती' प्राचीन भारत के किस विषय से संबंधित है?

(A) रसायन

(B) गणित

(C) चिकित्सा

(D) भौतिक शास्त्र

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। गणित 


16- 'विक्रमांकदेवचरित्र' पुस्तक के लिखक कौन हैं?

(A) पम्पा

(B) रन्न 

(C) बिल्हण

(D) पन्ना

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। विल्हण

प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न।famous books gk questions from Mainpuri classes

17- 'कामसूत्र' के लेखक हैं?

(A) वात्स्यायन

(B) वाण

(C) दांडी

(D) कालिदास

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। वात्स्यायन


18-'गोरा' किसकी रचना है?

(A)  जयशंकर प्रसाद

(B) रविन्द्र नाथ टैगोर

(C) फणीश्वरनाथ रेणु

(D) हरिवंश राय बच्चन

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।रविन्द्र नाथ टैगोर


19-अर्थशास्त्र किस विषय पर लिखी गई पुस्तक है?

(A) राजतंत्र

(B) हिन्दी साहित्य

(C) अर्थव्यवस्था

(D) राजनीति

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।राजनीति


20- दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद किया था?

(A) अल फिहरिस्त

(B) मजमा-उल-बहरीन

(C) सिर-ए-अकबर

(D) किताब-अल-बयाँ

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। सिर-ए-अकबर


21- कालिदास की रचना 'मालविकाग्निमित्रम्' एक काव्य है-

(A) उपन्यास

(B) लघुकथा संग्रह

(C) नाटक

(D) कविता संग्रह

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। नाटक


22- 'पंचतंत्र' के रचनाकार निम्न में से कौन हैं?

(A) विष्णु शर्मा

(B) चाणक्य

(C) कालिदास

(D) कल्हण

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। विष्णु शर्मा


23- राज्मनामा किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?

(A) रामायण

(B) कथासरित्सागर

(C) पंचतंत्र

(D) महाभारत

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। महाभारत


24- कालिदास द्वारा रचित 'अभिज्ञान शाकुंतलम' का सर्वप्रथम अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?

(A) चार्ल्स विलकिन्स

(B) सर रिचर्ट बर्टन

(C) विलियम जोन्स

(D) मैक्स मुलुर

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। विलियम जोन्स


25- किस मुगल शासक ने अपनी आत्मकथा लिखी?

(A) शाहजहाँ

(B) अकबर

(C) औरंगजेब

(D) बाबर 

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को ब्लॉग कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


प्रसिद्ध पुस्तकें जीके प्रश्न।famous books gk questions from Mainpuri classes

Cover topick this blog

books and authors of history

history books and authors

books and authors history

book and authors history

book and author history,

modern history books and authors

historical books and authors

book and author history gk,

ancient history books and authors

books and authors ancient history

historical book and authors

list of historical books and authors

famous history books and their authors

books and authors of ancient indian history




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement