Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मानव पाचनतंत्र का चित्र व पाचन क्रिया का वर्णन।Diagram of human digestive system and description of digestion process

 Tajendra kumar singh

मानव पाचनतंत्र का चित्र व पाचन क्रिया का वर्णन।

Diagram of human digestive system and description of digestion process

उत्तर:-मानव पाचन तंत्र चित्र के लिए लघुत्तरीय प्रश्न 10 देखें

या इस लिंक पर क्लिक करें

मानव में पाचन की क्रियाविधि निम्न अंगों द्वारा पूर्ण होती है-

Diagram-of-human-digestive-system-and-description-of-digestion-process

1-मुखगुहा:-मुखगुहा में स्टार्च पर टायलिन या एमाइलेज एन्जाइम कार्य करता है और स्टार्च को माल्टोस में अपघटित कर देता है।

मनुष्य की लार में उपस्थित लाइसोजाइम नामक एन्जाइम बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है।

ग्रासनली में कोई पाचक एन्जाइम स्रावित नहीं होता।भोजन ग्रासनली से कार्डियक अवरोधक द्वारा होता हुआ आमाशय में पहुँचता है।

English

1-Orifice:- Tylen or amylase enzyme acts on starch in mouth cavity and decomposes starch into maltose.

An enzyme called lysozyme present in human saliva destroys bacteria.

No digestive enzymes are secreted in the esophagus. Food reaches the stomach from the esophagus through the cardiac barrier.

2-आमाशय में पाचन:-आमाशय में पाचन भोजन ग्रासनली से होकर आमाशय में प्रवेश करता है।आमाशय में प्रोटीन व वसा का पाचन प्रारम्भ हो जाता है लेकिन कार्बोहाइड्रेट का पाचन नहीं होता।

आमाशय रस एवं HCL भोजन को जीवाणुरहित एवं अम्लीय माध्यम प्रदान करता है।पेप्सिन,प्रोटीन का पाचन करके उन्हें पेप्टोन्स में परिवर्तित कर देता है।रेनिन,दूध को दही में परिवर्तित करता है।यह आंशिक पचित भोजन काइम कहलाता है।

Diagram-of-human-digestive-system-and-description-of-digestion-process

English
2-Digestion in the stomach:- Digested food in the stomach enters the stomach through the esophagus. Digestion of proteins and fats starts in the stomach but digestion of carbohydrates does not take place.
Stomach juice and HCl provide a sterile and acidic medium to food. Pepsin digests proteins and converts them into peptones. Renin converts milk into curd. This partially digested food is called chyme.
इसे भी पढ़ें

3-छोटी आँत में पाचन:-काइम ग्रहणी में पहुँचता है।छोटी आँत में पित्त अग्न्याशय रस तथा आँत रस आकर मिलते हैं तथा भोजन का पाचन पूर्ण करते हैं।पित्त व अग्न्याशय रस आँत के ph को क्षारीय करते हैं।भोजन में पित्त रस मिलता है,जो वसा को छूटी गोलियों में तोड़ देता है

पित्त रस में एन्जाइम नहीं पाए जाते है। अग्न्याशयी रस पूर्ण पाचक रस होता है।इसमें अनेक एन्जाइम पाये जाते हैं।

English

3- Digestion in the small intestine: - Chyme reaches the duodenum. In the small intestine, bile, pancreas juice and intestinal juice come together and complete the digestion of food. Bile and pancreas juices alkalize the pH of the intestine. Bile juice in food  which breaks down fat into missed pills

Enzymes are not found in bile juice.  Pancreatic juice is the complete digestive juice. Many enzymes are found in it.

ट्रिप्सिन एवं काइमोट्रिप्सिन ये पेप्सिन के समान प्रोटीन का पाचन करते हैं,परन्तु ये निष्क्रिय अवस्था में पाए जाते हैं।ग्रहणी में आंत्रीय रस में उपस्थित एंटीरोकाइनेज के द्वारा ये एन्जाइम सक्रिय एन्जाइम में बदल जाते हैं।

Diagram-of-human-digestive-system-and-description-of-digestion-process

English

Trypsin and chymotrypsin: They digest proteins similar to pepsin, but they are found in an inactive state. These enzymes are converted into active enzymes by the antirokinase present in the intestinal juice in the duodenum.

इसे भी पढ़ें

विज्ञान कक्षा 10:जैव प्रक्रम-विस्तृत उत्तरीय प्रश्न।Science Class 10: Bioprocesses - Detailed Answer Questions.

लाइपेन वसा को वसीय अम्लों एवं ग्लिसरॉल में परिवर्तित कर देता है।भोजन इलियम में पहुँचकर आँत रस से मिलता है।अब भोजन काइल कहलाता है।"मानव पाचनतंत्र"

English

Lipane converts fats into fatty acids and glycerol. Food reaches the ileum and meets the intestinal juices. The food is now called chyle.

4-बड़ी आँत में पाचन:-बड़ी आँत में उपस्थित चूषक कोशिकायें श्लेष्मा का स्रावण करती है,जिससे मल निकलना हो जाता है।यहाँ अपचे भोजन से जल का अवशोषण होता है,जिससे मल गाढ़ा हो जाता है।शाकाहारी जंतुओं के भोजन में सेलूलोज प्रचुर मात्रा में होता है।सेलुलोस का पाचन केवल सीकम में ही होता है,क्योंकि इसमें सहजीवी जीवाणु रहते हैं,जो सेलुलोस को शर्करा में बदल देते हैं।

English

4- Digestion in the large intestine:- The sucking cells present in the large intestine secrete mucus, which leads to the passage of stool. Here water is absorbed from the undigested food, due to which the stool becomes thick. Cellulose in the food of herbivores  Digestion of cellulose occurs only in the cecum, as it contains symbiotic bacteria, which convert cellulose into sugar.

5-अवशोषण एवं स्वांगीकरण मुखगुहा में व ग्रासनली में सामान्यतः कोई अवशोषण नहीं होता है।आमाशय में एल्कोहल, साधारण लवण तथा अंडे के एल्ब्युमिन का अवशोषण होता है।छोटी आँत में सभी प्रकार के पचित भोजन क  अवशोषण निष्क्रिय, सक्रिय तथा सुसाध्य परिवहन द्वारा भी होता है।ग्लूकोस ,अमीनो अम्ल तथा सोडियम का सक्रिय अवशोषण होता है।अमीनो अम्ल का अवशोषण Na+ के साथ सहपरिवहन द्वारा भी होता है।

English

5-Absorption and assimilation: There is usually no absorption in the oral cavity and in the esophagus. Absorption of alcohol, simple salts and egg albumin occurs in the stomach. All types of digested food in the small intestine are absorbed through passive, active and facilitated transport.  There is active absorption of glucose, amino acids and sodium. Amino acid absorption also occurs by co-transport with Na+.

6-अपचितभोजन का बहिष्करण:- बड़ी आँत भोजन का अवशोषण नहीं कर सकती,लेकिन जल का अवशोषण करती है।शेष बचा हुआ ठोस वज्र्य पदार्थ विष्ठा कहलाता है और मलाशय में एकत्रित हो जाता है।यह विष्ठा मलद्वार के द्वारा समय-समय पर बाहर निकाल दिया जाता है।

"मानव पाचनतंत्र"

इसे भी जाने

कक्षा 10 विज्ञान / लघुत्तरीय प्रश्न - पाठ 6/ Class 10 Science/Short Answer Questions - Lesson-6

English

6 - Exclusion of undigested food: - Large intestine cannot absorb food, but absorbs water. The remaining solid waste matter is called feces and gets collected in the rectum. This feces comes out from time to time through the anus  is fired.

अन्य टैग:-

(पाचनतंत्र क्या है वर्णन करो?)-(मनुष्य का पाचनतंत्र कैसे होता है)-(मानव पाचनतंत्र का सचित्र वर्णन)-(मानव पाचनतंत्र प्रक्रिया)

English

(Describe what is the digestive system?)-(How is the human digestive system)-(Pictorial description of the human digestive system)-(Human digestive system process)


प्रिय पाठकों आप के सवाल,सुझाव और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें।

English

Dear readers, we are always ready to implement your questions, suggestions and complaints. You write us in the comment box without any hesitation.

इस लेख को अपने दोस्तों व जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक शेयर करें और हमें फॉलो करना ना भूलें 

फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

English

Share this article as much as possible to reach your friends and needy and do not forget to follow us

 Click here to follow

लेख पड़ने के लिए धन्यवाद

आप का दिन शुभ हो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement