Tejendra kumar singh
विज्ञान-कक्षा 10/ अध्याय 6 श्वसन/अतिलघु उत्तरीय प्रश्न।Science - Class 10 / Chapter 6 Respiration / Short Answer Type Questions
प्रिय पाठकों mainpuri classes में आप का स्वागत है इस लेख में हम विज्ञान-कक्षा 10/अध्याय 6 श्वसन/अतिलघु उत्तरीय प्रश्न बताने वाले है। तो आप इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें और शेयर व कमेन्ट भी करें।
English
Dear Readers Welcome to Mainpuri Classes In this article we are going to tell Science-Class 10/Chapter 6 Respiratory/Short Answer Questions. So you must read this article completely and also share and comment.
प्रश्न 1-श्वसन की परिभाषा दिजिए। या
श्वसन क्रिया को परिभाषित कीजिए तथा बताइए कि इस क्रया में किस प्रकार ऊर्जा ATP में स्थानांतरित होती है?
उत्तर:- श्वसन वह क्रिया है,जिसमें कोशिका में कार्बनिक यौगिक का ऑक्सीकरण होता है।इस क्रिया में CO2 तथा ऊर्जा उत्पन्न होती है।इस ऊर्जा को विशेष ATP अणुओं में विभविय ऊर्जा के रूप में संचित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-
अध्याय-6:कक्षा 10-बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर।Chapter-6:Class 10-Multiple Choice Questions and Answers
किलो कैलोरी ऊर्जा
English
Que 1: Give the definition of respiration. either
Define respiration and explain how energy is transferred to ATP in this process.
Ans:- Respiration is the process in which the oxidation of organic compound takes place in the cell. In this process CO2 and energy is generated. This energy is stored in the form of potential energy in special ATP molecules.
प्रश्न 2-उस श्वसन क्रिया का नाम लिखिए,जिसमें O2 की आवश्यकता नहीं होती
उत्तर:- में अनॉक्सीश्वसन में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है। इस क्रिया में ग्लूकोस का पूर्ण ऑक्सीकरण नहीं होता है।अतः यहाँ एथिल एल्कोहल ( C2H5OH) तथा CO2 बनते हैं। इसमें ग्लूकोस के एक अणु से ATP के दो अणु प्राप्त होते हैं।
English
Que 2 - Name the respiratory process which does not require O2
Ans:- Oxygen is not required in deoxyrespiration. In this process, there is no complete oxidation of glucose. Hence, ethyl alcohol (C2H5OH) and CO2 are formed here. In this, two molecules of ATP are obtained from one molecule of glucose.
प्रश्न 3- श्वसन क्रिया कोशिका के किस अंगक में होती है?
उत्तर:-श्वसन क्रिया कोशिका के कोशिकाद्रव्य तथा माइटोकांड्रिया में होती है।
कोशिकीय श्वसन को दो भागों में विभाजित किया गया है।
(A)-ग्लाइकोलाइसिस- यह क्रिया कोशिकाद्रव्य में सम्पन्न होती है।
(B)- क्रेवस चक्र- यह क्रिया माइटोकॉन्ड्रिया में सम्पन्न होती है।
इसे भी पढ़ें-
English
Ques 3- In which part of the cell does the respiration take place?
Ans: Respiration takes place in the cytoplasm and mitochondria of the cell.
Cellular respiration is divided into two parts.
(A)-Glycolysis- This process takes place in the cytoplasm.
(B)- Crevus cycle- This process takes place in the mitochondria.
प्रश्न 4-वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में अन्तर लिखिए।
उत्तर:- वायवीय व अवायवीय श्वसन में अन्तर-
प्रश्न 5- श्वसन क्रिया में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड जे वाहक का नाम लिखिए।
0 टिप्पणियाँ