Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सिद्द कीजिये कि प्रकाश-संश्लेषण के लिए प्रकाश एवं कार्बन डाइऑक्साइड आवश्यक हैं।

 Tejendra Kumar Singh

सिद्द कीजिये कि प्रकाश-संश्लेषण के लिए प्रकाश एवं कार्बन डाइऑक्साइड आवश्यक हैं।Prove that light and carbon dioxide are necessary for photosynthesis.

उत्तर:- प्रकाश की आवश्यकता का प्रदर्शन:-सर्वप्रथम एक गमले में लगे पौधे को अंधकार में 48से 72 घण्टे रखकर स्टार्चविहीन कर लेते हैं।

एक पत्ती के दोनों ओर काला कागज क्लिप की सहायता से पौधे को 3 से 4 घण्टे के लिए प्रकाश में रख देते हैं,फिर पत्ती को तोड़कर आयोडीन का परीक्षण करते हैं।

Prove-that-light-and-carbon-dioxide-are-necessary-for-photosynthesis

English

Ans: - Demonstration of the need of light: - First of all, keeping a potted plant in darkness for 48 to 72 hours, make it starch-free.

With the help of black paper clips on both sides of a leaf, keep the plant in the light for 3 to 4 hours, then break the leaf and test for iodine.

Prove-that-light-and-carbon-dioxide-are-necessary-for-photosynthesis.
                         photosynthesis mechanism

पत्ती का वह भाग काले कागज से ढका था,नीला होता है,क्योंकि इसमें प्रकाश के अभाव में स्टार्च का निर्माण नहीं हुआ,जबकि पत्ती का शेष भाग स्टार्च के कारण नीला हो जाता है।अतः प्रयोग से सिद्ध है कि प्रकाश-संश्लेषण के लिए प्रकाश आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें-

विज्ञान कक्षा 10:जैव प्रक्रम-विस्तृत उत्तरीय प्रश्न।Science Class 10: Bioprocesses - Detailed Answer Questions.

कार्बन डाइऑक्साइड का महत्व:-एक बड़े एवं चौड़े मुँह की बोतल में KOH का घोल लेते हैं। एक मण्डरहित पौधे की पत्ती को चौड़े मुँह की बोतल के अंदर इस प्रकाश रखते हैं कि उसका आधा भाग बोतल में तथा आधा बोतल के बाहर रहता है।

Prove-that-light-and-carbon-dioxide-are-necessary-for-photosynthesis.
Prove that light and carbon dioxide are necessary for photosynthesis.

English

That part of the leaf was covered with black paper, it is blue, because starch was not formed in it due to lack of light, while the rest of the leaf turns blue due to starch. So it is proved by experiment that for photosynthesis  Lighting is necessary.

Importance of Carbon Dioxide: - Take a solution of KOH in a large and wide mouth bottle.  The leaf of a plantless plant is kept inside a wide-mouthed bottle in such a way that half of it remains in the bottle and half remains outside the bottle.

इस उपकरण को 3 से 4 घण्टे तक धूप में रखकर आयोडीन परीक्षण करने पर पत्ती का वह भाग,जो बोतल के बाहर था,नीला पड़ जाता है,परन्तु बोतल के अन्दर के भाग पर आयोडीन का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है।

इसका कारण यह है कि बोतल के अन्दर वाले भाग में प्रकाश-संश्लेषण द्वारा स्टार्च का निर्माण नहीं हुआ,क्योंकि बोतल में CO2 उपलब्ध नहीं थी।इस बोतल की कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा अवशोषित कर ली गई।इस प्रयोग से स्पष्ट है कि प्रकाश-संश्लेषण क्रिया के लिए CO2 आवश्यक है।इस प्रयोग को मोल का प्रयोग कहते हैं।

इसे भी पढ़ें-

Class 10 Science Chapter 6 Biological Processes

English

By keeping this device in the sun for 3 to 4 hours, the part of the leaf which was outside the bottle turns blue, but there is no effect of iodine on the inner part of the bottle.

The reason for this is that starch was not formed by photosynthesis in the inner part of the bottle, because CO2 was not available in the bottle. This was absorbed by the carbon dioxide of the bottle. It is clear from this experiment that the photosynthesis process  CO2 is required for this. This experiment is called the mole experiment.

प्रश्न-5 प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक कारकों के नाम तथा इस क्रिया से सम्बंधित रासायनिक समीकरण लिखिए।

उत्तर:- प्रकाश-संश्लेषण हेतु आवश्यक कारक:-ललघुत्तरीय प्रश्न 4 देखने के लिए क्लिक करें

प्रकाश-संश्लेषण की रासायनिक समीकरण-

Que-5 Name the factors necessary for photosynthesis and write the chemical equation related to this process.

 Ans:- Factors required for photosynthesis:-Short answer question Click to view 4

 chemical equation of photosynthesis

chemical-equation-of-photosynthesis

प्रकाश-संश्लेषण में ऑक्सीजन की विमुक्ति प्रदर्शन:-सर्वप्रथम एक बड़ा बीकर लेकर उसमें गर्दन थ जल भर दें तथा उसमें कोई जलीय पौधा जैसे-हाइड्रिला रखते हैं। अब इस पर एक काँच की कीप को उल्टा करके ढक दिया जाता है। बीकर के जल में कुछ ग्राम सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाते हैं,ताकि पौधा को CO2 मिलती रहे।

Demonstration-of-release-of-oxygen-in-photosynthesisDemonstration of release of oxygen in photosynthesis

English

Demonstration of release of oxygen in photosynthesis: - First of all, take a big beaker and fill it with water and keep an aquatic plant like hydrilla in it.  Now a glass funnel is covered over it by turning it upside down.  A few grams of sodium bicarbonate is added to the water of the beaker, so that the plant continues to get CO2.

इसे भी जानिए-

यू.पी. बोर्ड : विज्ञान-10 - बहुविकल्पीय प्रश्न।

जब जल से भरी एक परखनली को काँच की नली पर उल्टा रख दिया जाता है और सम्पूर्ण उपकरण को सूर्य के प्रकाश में रख दिया जाता है।कुछ समय पश्चात हाइड्रिला के पादप से सतत रूप में एक गैस के बुलबुले परखनली में इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं।गैस के परीक्षण के लिए परखनली के मुँह पर अंगूठा लगाकर उसे कीप से हटा लेते हैं।अब इसे उलटकर एवं अँगूठा हटाकर जलती हुई तीली को उसके सम्पर्क में लाते हैं।हमें दिखाई देता है कि तीली तेजी से जलने लगती है।तीली का तेजी से जलना परखनली में O2 की उपस्थिति को दर्शाता है।इस प्रयोग से यह सिद्ध होता है,कि प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में O2 मुक्त होती है।

English

When a test tube filled with water is placed upside down on a glass tube and the entire apparatus is placed in the sunlight. After some time, bubbles of a gas from the Hydrilla plant start collecting continuously in the test tube.  To test the gas, put the thumb on the mouth of the test tube and remove it from the funnel.  Rapid burning indicates the presence of O2 in the test tube. This experiment proves that O2 is liberated in the process of photosynthesis.

अन्य टैग:-

(प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में कौन सी गैस की आवश्यकता होती है)-(प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन की क्या भूमिका है)-(प्रकाश-संश्लेषण के लिए क्या आवश्यकता है)-(प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया का समीकरण)-(प्रकाश-संश्लेषण क्या है, कक्षा 10)

Other Tags:-

 (Which gas is required in the process of photosynthesis)-(What is the role of oxygen in the process of photosynthesis)-(What is needed for photosynthesis)-(Equation of action of photosynthesis)  -(What is Photosynthesis, Class 10)

हमारा यह लेख आप को पसन्द आया हो तो इसे शेयर अवस्य करें और ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद

आप का दिन शुभ हो

Thanks for reading the article

 have a nice day



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement