Tejendra kumar singh
यू.पी. बोर्ड : विज्ञान-10 - बहुविकल्पीय प्रश्न।
U.P. Board : Science-10 - Multiple Choice Questions.
प्रिय स्टूडेंट्स:mainpuri classes में आप का स्वागत है इस लेख में आप यूपी बोर्ड विज्ञान कक्षा 10 के महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर जानने वाले है,तो इस लेख को आप पूरा अवस्य पढ़ें,इसे शेयर भी करें।
English
Dear Students:Welcome to Mainpuri Classes In this article you are going to know the answers of important optional questions of science, then you must read this article completely, also share it
कक्षा 10 बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर-
प्रश्न 1-केवल जल में घुलनशील हिता है
(a)-विटामिन A (b) विटामिन d
(C)- विटामिन k (d) विटामिन c
उत्तर:-विटामिन-c
English
Class 10 Multiple Choice Question-Answer-
Que 1- Only water soluble interest is
(a)-Vitamin A (b) Vitamin d
(C)- Vitamin k (d) Vitamin c
Ans:- Vitamin-c
प्रश्न 2- स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(b) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- b उपरोक्त सभी
English
Que 2- What is necessary for autotrophic nutrition?
(a) carbon dioxide and water
(b) Chlorophyll
(C) sunlight
(d. All of the above
Ans:- b All of the above
प्रश्न 3- पादपों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण होता है-
(a) जड़ में (b) पत्ती में
(C) तने में। (d) पुष्प में
उत्तर:- b पादपों की पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन के निर्माण होता है।
यू.पी. बोर्ड : विज्ञान-10 - बहुविकल्पीय प्रश्न।
English
Que 3- Food is produced by photosynthesis in plants-
(a) in root (b) in leaf
(C) in the stem. (d) in flower
Ans:- Food is produced by photosynthesis in the leaves of b plants.
प्रश 4- प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के द्वारा उतपन्न होने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ से प्राप्त होती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड से (b) जल से
(C) वायु से। (d) पर्णहरिम के विघटन से
उत्तर:- b जल से
English
Que 4- Where does the oxygen gas produced by the process of photosynthesis come from?
(a) carbon dioxide (b) water
(C) by air. (d) by the dissolution of Parnaharim
Ans:- b with water
प्रश्न 5- हरितलवक के स्ट्रोमा में कौन सी क्रिया होती है?
(a)-प्रकाशिक अभिक्रिया
(b)-अप्रकाशित अभिक्रिया
(C)-a व b दोनों
(d)- इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- b हरितलवक के स्ट्रोमा में प्रकाश की अनुपस्थिति में अप्रकाशित अभिक्रिया(कैल्वन चक्र) संपन्न होती है।
English
Que 5- Which action takes place in the stroma of chloroplast?
(a) - optical reaction
(b)-unpaired reaction
(C) - both a and b
(d)- none of these
Ans:- In the absence of light in the stroma of the chloroplast, the unexplained reaction (Calvan cycle) takes place.
प्रश्न 7- द्वार कोशिकाएं पाई जाती हैं
(a) जड़ों में (b) रंध्रों में
(C) वात रन्ध्रों में। (d) इन सभी में
उत्तर:- (b) रन्ध्रों में
English
Ques 7- Gate cells are found in
(a) Roots (b) Stoma
(C) in the vata stoma. (d) all of these
Ans:- (b) In stomata
प्रश्न 8- पढपो में वायु प्रदूषण कम करने वाली प्रक्रिया है-
(a) श्वसन (b) प्रकाश-संश्लेषण
(C) वाष्पोत्सर्जन (d) प्रोटीन
उत्तर:- (b) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा वायुमंडल का शुद्धिकरण होता है
English
Que 8- The process to reduce air pollution in studies is-
(a) Respiration (b) Photosynthesis
(C) Transpiration (d) Protein
यू.पी. बोर्ड : विज्ञान-10 - बहुविकल्पीय प्रश्न।
Ans:- (b) The purification of the atmosphere takes place by photosynthesis
प्रश्न 9 प्रत्येक जबड़े में अग्रचर्वको की संख्या कितनी होती है
(a) एक जोड़ी (b) दो जोड़ी
(C) तीन जोड़ी (d) चार जोड़ी
उत्तर:- (b) प्रत्येक जबड़े में अग्रचर्वको की संख्या दो जोड़ी होती है।
English
Que 9- What is the number of forelimbs in each jaw
(a) one pair (b) two pairs
(C) three pairs (d) four pairs
Ans:- (b) There are two pairs of forelimbs in each jaw.
प्रश्न 10- मनुष्य में दूध के दांतों की संख्या कितनी होती है
(a) 20 (b) 24
(C) 28 (d) 32
उत्तर:- (a) शिशुओं में दूध के दांतों की संख्या 20 होती है इनमें मुख्यतया अग्रचर्वक दाँत नहीं पाए जाते।
English
Que 10: How many milk teeth are there in a human?
(a) 20 (b) 24
(C) 28 (d) 32
Ans: - (a) The number of milk teeth in infants is 20, in which mainly front teeth are not found.
प्रश्न 11-निम्न में से मनुष्य की लार में पाया जाता है
(a) टायलिन (b) लाइसोजाइम
(C) पेप्सिन (d) दोनों a व b
उत्तर:-d मनुष्य की लार में टायलिन व लाइसोजाइम दोनों पाये जाते हैं।
English
Que 11- Which of the following is found in human saliva?
(a) Tylin (b) Lysozyme
(C) Pepsin (d) Both a and b
Ans:- Both tylin and lysozyme are found in human saliva.
प्रश 12- ग्रासनली द्वार पर लटकी हुई पत्ती के समान उपास्थि रचना कहलाती है
(a) एपीफैरिंक्स (b) घन्टिडापन
(C) एल्वियोलाई (d) श्लेष्मावर्ण
उत्तर:- b घण्टीडापन
English
Que 12- The cartilaginous structure like a hanging leaf at the esophageal gate is called
(a) Epipharynx (b) callousness
(C) Alveoli (d) mucous
Ans:- (b) callousness
प्रश्न 13-आहारनाल की C आकार की संरचना है
(a) अमाशय (b) ग्रहणी
(C) ग्रसनी (d) कृमिरूप परिशेपिका
उत्तर:- (b)-ग्रहणी
इसे भी पढ़ें:-
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 लघुउत्तरीय प्रश्न।saamaajik vigyaan kaksha 10 laghuuttareey prashn
English
यू.पी. बोर्ड : विज्ञान-10 - बहुविकल्पीय प्रश्न।
Que 13 - The C shaped structure of the alimentary canal is
(a) stomach (b) duodenum
(C) pharynx (d) vermicelli
Ans:- (b)- duodenum
प्रश्न 14- कृमिरूप परिशेषिका---का भाग है
(a) छोटी आंत (b) अग्न्याशय
(C) बड़ी आंत (d) ग्रासनली
उत्तर:- (c) बड़ी आंत
English
Que 14- The wormlike appendix is a part of
(a) small intestine (b) pancreas
(C) Large Intestine (D) Esophagus
Ans:- (c) Large intestine
प्रश्न 15- यकृत स्रावित करता है
(a) लार (b) अग्न्याशय
(C) जठर रस (d) पित्तरस (यकृत)
उत्तर:- (d) यकृत से पित्तरस का स्रावित होता है
English
Que 15- liver secretes
(a) saliva (b) pancreas
(C) gastric juice. (d) Pittaras (liver)
Ans:- (d) bile is secreted from the liver
प्रश्न 16- पित्तरस का स्रावित होता है
(a) पित्ताशय में (b) यकृत में
(C) अग्न्याशय में (d) आमाशय में
उत्तर:- (b) पित्ताशय में (यकृत)
English
Que 16- Pittare is secreted by
(a) Gallbladder (b) Liver
(C) Pancreas (d) Stomach
Ans:- (b) Gallbladder (liver)
प्रश्न 17- अग्न्याशयी रस किसके पाचन में सहायक होता है।
(a) प्रोटीन के (b) प्रोटीन एवं वसा के
(C) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट के (d) इन सभी के
उत्तर:-(d) अग्न्याशयी रस प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा सभी के पाचन में सहायक होता है।
इसे भी पढ़ें:-
English
Que17- Pancreatic juice is helpful in the digestion of
(a) Proteins (b) Proteins and Fats
(C) Proteins and Carbohydrates
(D) All of them
Ans:- (d) Pancreatic juice is helpful in the digestion of proteins, carbohydrates and fats.
प्रश्न 18- पित्त का निर्माण होता है
(a) पित्ताशय (b) यकृत
(C) अग्न्याशय (d) वृषण
उत्तर:- (b) पित्त का निर्माण यकृत द्वारा होता है,जोकि बाद में पित्ताशय में संचयित हिता है।
English
Que 18- Pitta is formed
(a) Gallbladder (b) Liver
(C) Pancreas (d) Testis
Ans:- (b) Bile is produced by the liver, which is then stored in the gall bladder.
प्रश्न 19 ग्लाइकोजेनेसिस क्रिया में बनता है
(a) ग्लूकोस (b) ग्लाइकोजन
(C) विटामिन्स (d) प्रोटीन्स
उत्तर:- ग्लाइकोजेनेसिस की क्रिया में यकृत अतिरिक्त ग्लूकोस को ग्लाइकोजन में बदल देता है
English
Que 19 Glycogenesis is made in the process
(a) Glucose (b) Glycogen
(C) Vitamins (d) Proteins
Ans:- Liver converts excess glucose into glycogen in the process of glycogenesis.
●कक्षा 10 विज्ञान 2022 के लिए महत्वपूर्ण सवाल
●यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी 2022
●बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 10 विज्ञान
●बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 10
English
●Important questions for class 10 science 2022
●up board class 10 hindi 2022
●Multiple Choice Questions Class 10 Science
●Multiple Choice Questions Class 10
प्रिय मित्रों, हम आपके सुझावों, प्रश्नों और शिकायतों को लागू करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में लिखें, इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें, फॉलो करना न भूलें,हमारा पता है
फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints. You write us in the comment box without hesitation, do not forget to share this article, do not forget to follow our address
0 टिप्पणियाँ