Tejendra kumar singh
स्वेस के अनुसार-पृथ्वी की रासायनिक संरचना / कक्षा 12 भूगोल।According to Swas - Chemical Composition of the Earth / Class 12 Geography
chemical composition of the earthप्रिय विद्यार्थियों mainpuri classes में आप का स्वागत है। इस लेख में आप पृथ्वी की रासायनिक संरचना के विषय में पढ़ने वाले हैं।जो कक्षा12 की परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न होने वाला है,तो इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें।
English
Dear Students Welcome to Mainpuri Classes. In this article you are going to read about the chemical composition of the earth. Which is going to be an important question for class 12 examination, then read this article completely.
पृथ्वी की रासायनिक संरचना-
प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्वेस ने पृथ्वी की आंतरिक रासायनिक संरचना के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये हैं। पृथ्वी की ऊपरी परत अवसादों से निर्मित है। परतदार शैलों से निर्मित इस परत की गहराई एवं घनत्व दोनों ही कम हैं। इस इस परत के नीचे स्वेस महोदय ने भूगर्भ की संरचना में 3 परतों की स्थिति स्वीकार की है जो निम्न है--
English
chemical composition of the earth
The famous scientist Swas has presented his ideas about the internal chemical composition of the Earth. The upper layer of the Earth is made up of sediments. Both the depth and density of this layer, made up of flaky rocks, are less. Under this layer, Mr. Swese has accepted the position of 3 layers in the structure of the earth, which are as follows-'chemical composition of the earth'
(1)- सियाल:- भू-पर्पटी में ऊपरी पतली परत के नीचे एक परत और पाई जाती है जिसमें सिलिका व एल्युमिनियम की अधिकता है। इनदोनों पदार्थों के मिश्रण के कारण ही इसे 'सियाल'नाम दिया गया।इस परत में अम्लीय पदार्थों की अधिकता पाई जाती है।इसका औसत घनत्व 2.9 है अर्थात इस परत में पाए जाने वाले पदार्थ जल की अपेक्षा 2.9 गुना भारी है। इस परत की औसत गहराई 50 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक कि होती है। भू-गर्भ की इस परत में ग्रेनाइट शैलों की अधिकता पाई जाती है।इसमें पोटेशियम, सिडियम तथा एल्युमिनियम के सिलिकेट अधिक पाये जाते हैं।भूतल पर महाद्वीपों का निर्माण'सियाल'से ही हुआ हैलारेशियन, बाल्टिक तथा अंगारालैंड की प्राचीन शीलड़ों में ग्रेनाइट शैलों की अधिकता पाई जाती है।आग्नेय हलचलों के कारण ऊपरी परतदार परतों में भी ग्रेनाइट शैलों की अधिकता है।
इसे भी पढ़ें-
पृथ्वी की रासायनिक संरचना
English
(1)- Sial: - A layer is found under the upper thin layer in the earth's crust, in which there is an abundance of silica and aluminum. Due to the mixture of these two substances, it was named 'Sial'. The abundance of acidic substances is found in this layer. Its average density is 2.9 i.e. the substances found in this layer are 2.9 times heavier than water. The average depth of this layer varies from 50 km to 300 km. The abundance of granite rocks is found in this layer of the earth. In this, silicates of potassium, sodium and aluminum are found more. Continents on the surface have been formed from 'Sial'. Granite rocks are found in abundance. Due to igneous movements, there is an abundance of granite rocks in the upper layer layers also.
2-सीमा(sima):-सियाल की परत के नीचे'सीमा' नामक परत पाई जाती है। इस परत में सिलिका(si) तथा मैग्नीशियम (mg) तत्वों की अधिकता है।इसी कारण इस परत को सीमा नाम से पुकारा जाता है। यह वह परत है जो ज्वालामुखी क्रिया को जन्म देती है। ऊपरी भूतल को पर्याप्त मात्रा में तरल लावा इसी परत से प्राप्त होता है।भूगर्भ की इसी परत में धारीय पदार्थों की अधिकता मिलती है। इसके अतिरिक्त इसमें होला, कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के सिलिकेट अधिक उपलब्ध होते हैं।इस परत का औसत घनत्व 2.9 से 4.7 तक पाया जाता है। इस परत की गहराई 1000 से 2000 किलोमीटर तक है।इसमें बेसाल्ट,आग्नेय चट्टानों की अधिकता है। ज्वालामुखी उदभेदन के समय 'सीमा'की शैलें पृथ्वी तल की ऊपरी परत पर लावे के रूप में एकत्रित हो जाती हैं।
English
2-Sima:- A layer called 'Sima' is found under the layer of Sial. Silica (Si) and Magnesium (Mg) are in abundance in this layer. That is why this layer is called as boundary. This is the layer that gives rise to volcanic activity. The upper surface receives sufficient amount of liquid lava from this layer. In this layer of the earth, there is an abundance of striped materials. Apart from this, silicates of hola, calcium and magnesium are more available in this. The average density of this layer is found from 2.9 to 4.7. The depth of this layer ranges from 1000 to 2000 km. It has an abundance of basalt, igneous rocks. At the time of volcanic eruption, the rocks of the 'sima' get collected in the form of lsimaava on the upper layer of the earth's surface.
'chemical composition of the earth'
English
2-Sima:- A layer called 'Sima' is found under the layer of Sial. Silica (Si) and Magnesium (Mg) are in abundance in this layer. That is why this layer is called as boundary. This is the layer that gives rise to volcanic activity. The upper surface receives sufficient amount of liquid lava from this layer. In this layer of the earth, there is an abundance of striped materials. Apart from this, silicates of hola, calcium and magnesium are more available in this. The average density of this layer is found from 2.9 to 4.7. The depth of this layer ranges from 1000 to 2000 km. It has an abundance of basalt, igneous rocks. At the time of volcanic eruption, the rocks of the 'boundary' get collected in the form of lava on the upper layer of the earth's surface.
3-नीफे:-यह परत 'सीमा'के नीचे की परत है जो 'अन्तिम परत'के नाम से भी जानी जाती है। इस परत का निर्माण कठोर धात्विक पदार्थों से हुआ है इसमें मुख्यतः निकिल(Ni) तथा फेरस (fe) तत्वों की अधिकता है,इसी कारण इस परत की रासायनिक संरचना के संगठन को 'निफे'नाम दिया गया। इस परत का औसत घनत्व 11है।
इसे भी जाने-
सविनय अवज्ञा आंदोलन कर कारण।Cause of Civil Disobedience Movement.
English
3-NIFE:- This layer is the layer below the 'sima'which is also known as the 'last layer'. This layer is formed from hard metallic materials, mainly nickel (Ni) and ferrous (Fe) elements are in excess, that is why the organization of the chemical composition of this layer was named 'NiFe'. The average density of this layer is 11.
पृथ्वी की विभिन्न परतें तथा उनकी मोटाई व गहराई-
पृथ्वी की विभिन्न परतों की मोटाई विभिन्न अवस्थाओं पर आधारित है।विभिन्न घनत्व वाली परतों को 'मण्ड़ल' कहा जाता है।इन मण्डलों की गहराई संख्या के विषय में विवाद है।कुछ विद्वान पृथ्वी की आंतरिक संरचना 3 परतों में मानते हैं,जबकि अन्य विद्वान 4 परतों में मानते हैं।लेकिन यह बात निश्चित है कि परतें चाहे जितनी भी हों,परन्तु पृथ्वी के अंतरतम में अत्यन्त कठोर पदार्थ अवश्य विद्यमान हैं। डॉली ने इसमें तीन परतें,जैफे ने भूकम्पीय लहरों के आधार पर चार परतें जबकि होम्स ने साधारणीकरण के लिए 'क्रस्ट'और अधःस्तर के रूप में मात्र दो परतें ही बताईं हैं।
पृथ्वी की रासायनिक संरचना
English
Different layers of the earth and their thickness and depth-
The thickness of the different layers of the Earth is based on different stages. Layers with different densities are called "Mandals". Believed in 4 layers. But it is certain that whatever the layers may be, but very hard material is definitely present in the innermost part of the earth. Dolly has described three layers in it, Jaffe four layers on the basis of seismic waves, while Holmes has given only two layers as 'crust' and substratum for generalization.
इन्हें निम्न प्रकार वर्गीकरण किया जा सकता है।
होम्स ने सियाल की मोटाई को अलग-अलग बताया है-(क) धरातलीय लहरों के आधार पर 15 किमी से अधिक (ख) तापीय तत्वों के आधार पर 20 किमी तक (ग) प्राथमिक लहरों के आधार पर 20 से 30 किमी तक (घ) भूसन्नति के धँसाव के आधार पर 20 किमी से अधिक।
क्योंकि सभी विद्वान पृथ्वी की परतों एवं उनकी गहराई के सम्बंध में एकमत नहीं हैं अतः भूकम्प की लहरों के अध्ययन के आधार पर पृथ्वी की आंतरिक संरचना को तीन मण्डलों में विभाजित किया जा सकता है,जो निम्न हैं--
English
These can be classified as follows.
Holmes has described the thickness of the sial differently - (a) more than 15 km on the basis of surface waves (b) up to 20 km depending on the thermal elements (c) 20 to 30 km depending on the primary waves (d) More than 20 km depending on the subsidence of the landslide.
इसे भी पढ़ें-
भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन।Description of the internal structure of the geoid.
Because all the scholars are not unanimous regarding the layers of the earth and their depth, so on the basis of the study of earthquake waves, the internal structure of the earth can be divided into three circles, which are as follows-
(1) स्थलमंडल:-इस मण्डल की गहराई 100 किमी तथा इसमें उपलब्ध शैलों का घनत्व 3.5 है।इसमें ग्रेनाइट शैलों की प्रधानता है।
English
(1) Lithosphere:- The depth of this mantle is 100 km and the density of the rocks available in it is 3.5. In this, granite rocks are predominant.
different layers of the earth(2) पाइरोस्फीयर:- इस मण्डल की गहराई 100 से 2800 किमी मानी गयी है। इस मण्डल के मिर्माण में बेसाल्ट की शैलों का विशेष सहयोग रहता है। इसे 'मिश्रित मण्डल' भी कहा जाता है। इस क्षेत्र की शैलों का घनत्व लगभग5.6 है।
English
(2) Pyrosphere:- The depth of this circle is considered to be 100 to 2800 km. Basalt rocks have a special contribution in the formation of this circle. It is also called "mixed circle". The density of rocks in this region is about 5.6.
(3) बैरिस्फीयर:- इस मण्डल की गहराई 2880 किमी से केंद्र तक मानी जाती है।इसे 'गुरू मण्डल' भी कहा जाता है। इसकी रचना में लेहे और निमिल का विशेष योग रहा है। इस परत में पाई जाने वाली शैलों का घनत्व 8 से 11 तक होता है।
इसे भी जाने-
पर्यावरण का अर्थ एवं मानव जीवन पर प्रभाव।Meaning of environment and impact on human life.
English
(3) Barysphere:- The depth of this circle is considered to be 2880 km from the center. It is also called "Guru Mandal". There is a special combination of Lehe and Nimil in its composition. The density of rocks found in this layer ranges from 8 to 11.
अन्य टैग:-
(पृथ्वी की कितनी परतें हैं?)-(पृथ्वी की तीन परतें कौन सी हैं)-(पृथ्वी की आंतरिक संरचना नोट्स)-(पृथ्वी की परतें)-(पृथ्वी की परतों के नाम)
English
Other Tags:-
(How many layers does the earth have?)-(what are the three layers of the earth)-(notes the internal structure of the earth)-(layers of the earth)-(names of the layers of the earth)
'chemical composition of the earth'
प्रिय दोस्तों आप के सुझाव,सवाल और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें,इस लेख को शेयर अवस्य करें,फॉलो करना ना भूलें हमारा पता है
पृथ्वी की रासायनिक संरचना
फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें
English
Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints. You write us in the comment box without hesitation, do not forget to share this article, do not forget to follow our address
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप का दिन शुभ हो
Thanks for reading the article
have a nice day
1 टिप्पणियाँ
अच्छा
जवाब देंहटाएं