Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भारत के पर्वत एवं पहाड़ियाँ|Barat ke darre-mountain Ranges in india|darre gk trick

प्रिय दोस्तों mainpuri slasses में आप का स्वागत है। दोस्तों इस ब्लॉग में आप के लिए 35 gk प्रश्नों का संग्रह लेकर आये हैं जो कम्पटीशन एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण हैं। ब्लॉग को पूरा अवस्य पढ़ें और शेयर कमेंट अवस्य करें।

भारत का भूगोल।भारत के दर्रे,पहाड़ियाँ, पर्वत


1-निम्न में से सर्वाधिक नवीन पर्वत श्रेणी है-

(A) अन्नामलाई

(B) शिवालिक

(C) अरावली

(D) विंध्याचल

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। शिवालिक

2-पश्चिमी घाट किस तरह की पर्वत श्रेणी है?

(A) ब्लॉक पर्वत

(B) अपशिष्ट पर्वत

(C) ज्वालामुखी पर्वत

(D) नवीन मोड़दार पर्वत

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। ब्लॉक पर्वत

3-भारत और तारिम बेसिन के बीच किस दर्रे से सम्पर्क स्थापित होता है?

(A) दिपसांग दर्रा 

(B) लिंगजी टांग दर्रा

(C) कराकोरम दर्रा

(D) नाथूला दर्रा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।कराकोरम दर्रा

4-निम्न में से किस राज्य की तटीय रेखा सर्वाधिक लम्बी है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) उड़ीसा

(D) आंध्रप्रदेश

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। उड़ीसा

5-निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा लेह और श्रीनगर को जोड़ता है?

(A) बोमडिला

(B) कराकोरम

(C) लिपुलेख

(D) जोजिला

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। कराकोरम

6-धौलाधार पर्वत श्रेणी किस राज्य में अवस्थित है?

(A) कश्मीर में

(B) असम में

(C) उत्तराखंड में

(D) हिमाचल प्रदेश में

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। हिमाचल प्रदेश में

7-हिमालय की कौन-सी श्रेणी सर्वाधिक चौड़ी है?

(A) लघु हिमालय श्रेणी

(B) उप-हिमालय श्रेणी

(C) महान हिमालय श्रेणी

(D) ट्रांस हिमालय श्रेणी

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। महान हिमालय श्रेणी

8-ब्रह्मपुत्र घाटी किस प्रकार का मैदान है?

(A) लोयस

(B) जलोढ़

(C) दलदली

(D) अपरदन मूलक

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। जलोढ़

9-कयाल (kayaal) क्या है?

(A) उत्तर के विशाल मैदान में मिलने वाली भूमि क्षेत्र

(B) केरल के तट पर मिलने वाले लैगून

(C) सिंह की गर्दन के बाल

(D) हिमाचल प्रदेश में फलों के बाग

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।केरल के तट पर मिलने वाले लैगून

10-गारो,खासी और जयंतिया पहाड़ियाँ निम्न में से किसका भाग हैं?

(A) हिमालय का

(B) दक्कन पठार का

(C) शिवालिक का

(D) उत्तरी मैदान का

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। हिमालय का

11-हिमालय पर्वत माला का निर्माण किस घटना के फलस्वरूप हुआ है?

(A) महासागर-महासागर प्लेटों के अभिसरण द्वारा

(B) महाद्वीप-महाद्वीप प्लेटों के अभिसरण द्वारा

(C) महाद्वीप-महासागर प्लेटों के अभिसरण द्वारा

(D) महाद्वीप-द्वीपीय चाप के अभिसरण द्वारा

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। महाद्वीप-महाद्वीप प्लेटों के अभिसरण द्वारा

12-भावर का भू-स्वरूप है,जो मिलता है-

(A) थार मरुस्थल में

(B) विंध्याचल पर्वत के किनारे

(C) शिवालिक के किनारे

(D) चम्बल घाटी में

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। शिवालिक के किनारे

13-हिमालय में सबसे गहन अपरदन है-

(A) उच्च हिमालय में

(B) शिवालिक उपान्त में

(C) मध्य हिमालय में

(D) ट्रांस हिमालय में

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। शिवालिक उपान्त में

14-हिमालय का सर्वाधिक ऊँचा भाग विधमान है-

(A) पंजाब हिमालय में

(B) कुमाऊँ हिमालय में

(C) नेपाल हिमालय में

(D) असम हिमालय में

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। नेपाल हिमालय मे

15-K टू गॉडविन ऑस्टिन किस पर्वतशृंखला की पर्वत चोटी है?

(A) हिमालय

(B) कराकोरम

(C) जास्कर

(D) पीरपंजाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। कराकोरम

16-हिमालय क्षेत्र में मिलने वाली 'दून' घाटियाँ किस प्रकार की हैं?

(A) हिमालय

(B) कराकोरम

(C) जास्कर

(D) पीरपंजाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। कराकोरम

17-भारत का प्राचीनतम पर्वत क्रम कौन-सा है?

(A) हिमालय

(B) विंध्याचल

(C) अरावली

(D) सतपुड़ा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। अरावली

18-निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का मरु जिला है?

(A) उदयपुर

(B) अजमेर

(C) बाड़मेर

(D) बाँसवाला

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। बाड़मेर

19-बुर्जिल तथा जोजीला दर्रे किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। जम्मू-कश्मीर

20-जोजीला दर्रा निम्नलिखित में से किसे जोड़ता है?

(A) कश्मीर एवं तिब्बत

(B) नेपाल एवं तिब्बत

(C) लेह एवं श्रीनगर

(D) लेह एवं कारगिल

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। लेह एवं श्रीनगर

21-भारत की दक्षिणतम पर्वतमाला है-

(A) नीलगिरी

(B) अन्नामलाई

(C) नल्लामलाई

(D) कार्डेमम पर्वतमाला

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।नल्लामलाई

22-राँची का पठार उदाहरण है-

(A) सही पेनिप्लेन का

(B) प्रारंभी पेनिप्लेन का

(C) फॉसिल पेनिप्लेन का

(D) उत्थित पेनिप्लेन का

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। उत्थित पेनिप्लेन का

23-चंडीगढ किस पहाड़ी के नीचे स्थित है?

(A) शिमला पहाड़ी

(B) शिवालिक पहाड़ी

(C) मोरनी पहाड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। शिवालिक पहाड़ी

24-तमिलनाडु राज्य का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है-

(A) दोदाबेट्टा

(B) धूपगढ़

(C) महेन्द्र गिरी

(D) कोडाइकनाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। दोदाबेट्टा

25-निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वतश्रेणी ट्रांस हिमालय में सम्मिलित नहीं है?

(A) लद्दाख

(B) जास्कर

(C) शिवालिक

(D) पीरपंजाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। शिवालिक

26-निम्नलिखित में से कौन हिमालय का पर्वत पदीप प्रदेश है?

(A) शिवालिक

(B) ट्रांस हिमालय

(C) बृहद हिमालय

(D) अरावली

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। शिवालिक

27-भारत के दक्षिणी पठार का सर्वोच्च बिन्दु अवस्थित है-

(A) सह्मद्री में

(B) इलायची पहाड़ियों में

(C) नीलगिरी में

(D) अन्नामलाई में

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। अन्नामलाई में

28-छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है-

(A) धूपगढ़

(B) पनचंडी

(C) पारसनाथ

(D) महा बलेश्वर

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। पारसनाथ

29-धुआँधार जल प्रपात किस नदी पर है?

(A) नर्मदा

(B) तापी

(C) गोदावरी

(D) माही

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। नर्मदा

30-भारत का कौन-सा भू-आकृति विभाग प्राचीनतम है?

(A) उत्तरीय पर्वतीय प्रदेश

(B) गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान

(C) प्रायद्वीपीय पठार

(D) तटीय मैदान

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। प्रायद्वीपीय पठार

31पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट को जोड़ने वाली पहाड़ियाँ हैं?

(A) नीलगिरी पहाड़ियां

(B) अन्नामलाई पहाड़ियां

(C) पालनी पहाड़ियां

(D) इलायची पहाड़ियान

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। पालनी पहाड़ियां

32-मिकिर पहाड़ियाँ किस राज्य में विस्तृत हैं?

(A) मेघालय

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) झारखंड

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मेघालय

33-नीलगिरी और अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित दर्रा है?

(A) थालघाट

(B) पालघाट

(C) भोरघाट

(D) गोरमघाट

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। पालघाट

34-महा बलेश्वर किस राज्य में है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) केरल

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को वीडियो कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप चैनल पर पहली बार आये हैं तो प्लीज चैनल सब्सक्राइब अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।

वीडियो देखने के लिए यहाँ Click करें




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement