Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.

करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.

प्रिय मित्रो mainpuri classes में आप का स्वागत है।दोस्तो इस लेख में आप को "करेन्ट अफेयर्स 2024" में प्रमुख घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को लिया गया हैं।दोस्तो करेंट अफेयर्स भर्ती परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस लिए इसका अध्ययन करना परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक हो जाता हैं। दोस्तो मेरा लेख आप को पसन्द आये तो प्लीज शेयर करना ना भूलें। इसे ही अन्य लेख पड़ने के लिए हमसे जुड़ें।

करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.

ये रहा पहला प्रश्न

मैथिली ठाकुर को बिहार के लिए स्टेट आइकन के रूप में नियुक्त किया गया है। वे कौन हैं?

(A) गायिका

(B) नर्तकी

(C) समाजसेविका

(D) खिलाड़ी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। गायिका

स्पष्टीकरण:-चुनाव आयोग ने सोमवार को लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार का 'स्टेट आइकॉन' नियुक्त किया।भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर को हाल ही में बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया था।


ये रहा दूसरा प्रश्न

निम्न में से किस राज्य ने दुनिया का पहला ताड़ के पत्तों का पांडुलिपि संग्राहलय शुरू किया गया?

(A) गोवा

(B) महाराष्ट्र

(C) केरल

(D) पश्चिम बंगाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। केरल

स्पष्टीकरण:-दुनिया के पहले ताड़-पत्ते पांडुलिपि संग्रहालय का उद्घाटन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में किया गया है।


ये रहा तीसरा प्रश्न

भारतीय रेलवे का सबसे लम्बा पूर्ण स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग खंड कौन बन गया है?

(A) गांधीनगर-स्वदेश खण्ड

(B) कोलकाता-सुभाष चन्द्र बोस खंड

(C) गाजियाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड

(D) विजयवाड़ा-अटल खंड

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।गाजियाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड

स्पष्टीकरण:-गाजियाबाद-पंडित दीन बिशप खंड (762 किमी) भारतीय रेलवे का सबसे भारी पूर्ण स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग खंड बन गया है।  असंगठित मंडल के सतरैनी-रसूलाबाद-फ़िज़ुल्लापुर फ़ेस में 762 किमी वोन ग़ाज़ियाबाद-पं के बाद से शुरू हुआ।


ये रहा चौथा प्रश्न

निम्न में से किस स्थान पर जी-ट्वेन्टी की पहली बैठक का आयोजन किया जाएगा?

(A) पुडुचेरी

(B) चंडीगढ

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।पुडुचेरी

स्पष्टीकरण:-पुडुचेरी की उपराज्‍यपाल डॉक्‍टर तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि जी-ट्वेन्टी की पहली बैठक 31 जनवरी को पुडुचेरी में होगी। उन्‍होंने एक कार्यक्रम में जी-ट्वेन्टी बैठक का लोगो जारी किया।


ये रहा पाँचवाँ प्रश्न

अंबिकासुथन मंगद को हाल ही में ओडक्कुझल पुरस्कार  से सम्मानित किया गया।वे कौन हैं?

(A) लेखक

(B) एथलीट

(C) पत्रकार

(D)अभिनेता

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।लेखक

स्पष्टीकरण:-लेखक अंबिकासुथन मंगद ने अपनी शानदार लघु कहानी 'प्राणवायु' (द ब्रीथ ऑफ लाइफ) के लिए इस साल का प्रतिष्ठित 'ओडक्कुझल' पुरस्कार जीता है।


ये रहा छठवाँ प्रश्न

जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। वे किस टीम से सम्बंधित हैं?

(A) हैदराबाद

(B) दिल्ली

(C) सौराष्ट्र

(D) मुंबई

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।सौराष्ट्र

स्पष्टीकरण:-सौराष्ट्र की टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दिल्ली के मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे जयदेव उनादकट ने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है।


ये रहा सातवाँ प्रश्न

किसने नई दिल्ली में आयोजित ‘विश्व पुस्तक मेले 2 हजार 24′ का उद्घाटन किया है?

(A) अनुराग ठाकुर
(B) स्मृति ईरानी
(C) मीनाक्षी लेखी
(D) धर्मेंद्र प्रधान
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।धर्मेंद्र प्रधान 

पुस्तक मेले का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 से 18 फरवरी तक आयोजित हो रहे विश्व पुस्तक मेला 2024 में बुक लवर्स की भारी भीड़ उमड़ रही है।


करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.Mainpuri classes

ये रहा आठवाँ प्रश्न

किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना शुरू की?

(A) मध्यप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) पश्चिम बंगाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मध्यप्रदेश

स्पष्टीकरण:-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना (मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना) शुरू की।


ये रहा नौवाँ प्रश्न

बंधक बैंक ने अपना 'जहाँ बंधक वहाँ ट्रस्ट' अभियान शुरू किया है।इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर कौन है?

(A) मैथिली ठाकुर

(B) सौरभ गांगुली

(C) पीवी सिंधु

(D) नीरज चौपड़ा

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।सौरभ गांगुली

स्पष्टीकरण:-बंधन बैंक ने बैंक के ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली के साथ 'जहां बंधन, वहां ट्रस्ट' अभियान शुरू किया।  'जहाँ बंधन, वहाँ ट्रस्ट' एक पंजीकृत विपणन अभियान है जिसमें कंपनी ने उस 'विश्वास' पर जोर दिया है जिसे ब्रांड एक बैंक के रूप में सात वर्षों की अवधि में बेचने में सक्षम है।


ये रहा दसवाँ प्रश्न

निम्न में से किसने वाई ट्वेन्टी समिट के 'लोगो' को लॉन्च किया है?

(A) द्रोपदी मुर्मू

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) अनुराग ठाकुर

(D) अमित शाह

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।अनुराग ठाकुर

स्पष्टीकरण:-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वाई-ट्वेन्टी समिट इंडिया की थीम लोगो और वेबसाइट लॉन्च की। बता दें कि वाई-20 एक ऐसा मंच है जो युवाओं को जी-20 की प्राथमिकताओं पर अपना नजरिया और विचार रखने के लिए प्रेरित और आमंत्रित करता है।


ये रहा ग्यारहवाँ प्रश्न

पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(A) असम

(B) नागालैंड

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।मेघालय

स्पस्टीकरण:-उत्तर पूर्व कृषि कुंभ-2023, उत्तर पूर्व का सबसे बड़ा कृषि मेला, अपने 49वें स्थापना दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए 4 से 6 जनवरी 2023 तक एनईएच क्षेत्र, उमियाम, मेघालय के लिए आईसीएआर अनुसंधान आयोजित किया गया।


ये रहा बारहवाँ प्रश्न

निम्न में से किस शहर ने महिलाओं को रोजगार देने के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(A) चैन्नई

(B) चंडीगढ़

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।चैन्नई

स्पष्टीकरण:-रोजगार के लिहाज से देखें तो दक्षिण भारत के शहर महिलाओं के लिए बेहतर हैं। इस मामले में चेन्नई नंबर 1 पर है। इसके बाद पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई लिस्ट में है। ये आंकड़ा अवतार की एक रिपोर्ट में सामने आया है।


करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.Mainpuri classes


ये रहा तेरहवाँ प्रश्न

जालना और नागपुर पुलिस को 'सर्वश्रेष्ठ पुलिस इकाई' से सम्मानित किया गया है।दोनों किस राज्य से सम्बंधित हैं?

(A) मध्यप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) पश्चिम बंगाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। महाराष्ट्र

स्पष्टीकरण:-करेंट अफेयर्स नवीनतम अपडेट। महाराष्ट्र में जालना जिले और नागपुर शहर की पुलिस इकाइयों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्टता के लिए मान्यता मिली।और उन्हें राज्य में 'सर्वश्रेष्ठ पुलिस इकाई' का पुरस्कार मिला।


ये रहा चौदहवाँ प्रश्न

निम्न में से किस राज्य में पर्पल फास्ट का आयोजन किया जाएगा?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) गुजरात

(C) गोवा

(D) विहार

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। गोवा

स्पष्टीकरण:-अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट - गोवा: 2024 - विकलांग व्यक्तियों के लिए भव्यता और आशा के साथ शुरू होता है, पणजी, 8 जनवरी, 2024: बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्टिवल का उद्घाटन पणजी के डीबी ग्राउंड में किया गया।


ये रहा पंद्रहवाँ प्रश्न

निम्न में से कौन-सा राज्य पहली बार फॉमूला ई वर्ल्ड  चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला है?

(A) तेलंगाना

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) हिमाचल प्रदेश

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।तेलंगाना

स्पष्टीकरण:-तेलंगाना राज्य में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फॉर्मूला ई-चैंपियनशिप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


ये रहा सोलहवाँ प्रश्न

वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी निम्न में से कौन करेगा?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) जर्मनी

(D) साउथ कोरिया

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।भारत

स्पष्टीकरण:-भारत ने हाल ही में वर्चुअल तरीके से आयोजित अपना दूसरा 'वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट' संपन्न किया। यह शिखर सम्मेलन जनवरी 2023 में उद्घाटन शिखर सम्मेलन के बाद हुआ।


ये रहा सत्रहवाँ प्रश्न

हाल ही में किसे ‘लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(A) प्यारेलाल शर्मा

(B) शंकर महादेवन 

(C) ए आर रहमान

(D) मालिनी अवस्थी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। प्यारेलाल शर्मा

स्पष्टीकरण:-प्रतिष्ठित संगीतकार प्यारेलाल शर्मा को लक्ष्मीनारायण अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल के हिस्से के रूप में संगीतकार एल सुब्रमण्यम और कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम द्वारा 'माई नेम इज लेखन' संगीतकार को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।


करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.Mainpuri classes


ये रहा अठारहवाँ प्रश्न

किस राज्य में तीन दिवसीय ‘तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप 2024’ शुरू हुई है?

(A) मणिपुर 

(B) असम  

(C) मिजोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। अरुणाचल प्रदेश

स्पष्टीकरण:-तीन दिवसीय तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग,चैंपियनशिप-2 हजार 24 बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में शुरू हुई। जिला उपायुक्त ने आज भारत-भूटान सीमा के पास बोंगलेंग गांव के डोंगशेंगमांग में चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।इसमें ब्रिटेन, रूस और आस्ट्रेलिया समेत विभिन्न देशों और देश के विभिन्न राज्यों से कुल 51 कायकर्स भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन "स्विच" नामक संस्था द्वारा किया जा रहा है।


ये रहा उन्नीसवाँ प्रश्न

हाल ही में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने दक्षिण चीन सागर में ‘संयुक्त युद्धाभ्यास’ किया है?

(A) भारत

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। जापान

स्पष्टीकरण:-चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान के युद्धपोतों ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त युद्धाभ्यास किया। अमेरिका की सातवीं फ्लीट की ओर से कहा गया कि गाइडेड मिसाइड डिस्ट्रावयर यूएसएस जॉन फिन और युद्धक जहाज यूएसएस ग्रेब्रियल गिफो‌र्ड्स ने जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसैनिक जहाजों के साथ बुधवार और गुरुवार को युद्धाभ्यास में भाग लिया।


ये रहा बीसवाँ प्रश्न

भारत और रवांडा की पहली संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक कहाँ शुरू हुई है?

(A) नई दिल्ली

(B) मस्कट

(C) कोलंबो

(D) किगाली

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। किगाली 

स्पष्टीकरण:- नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) भारत और रवांडा के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने तथा प्रशिक्षण सहयोग, संयुक्त सैन्य अभ्यास और रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग बढाने पर चर्चा के लिए भारत-रवांडा संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की पहली बैठक हुई।

प्रिय दोस्तो, हमारा यह लेख आप को कैसा लगा आप हमें कमेन्ट करके अवस्य बताएं। और आप ने अभी तक फॉलो नहीं किया है तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें। इस साइट पर सभी लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। लेख पसन्द आये तो लाइक व शेयर करना ना भूलें धन्यवाद आप का दिन शुभ हो


करेंट अफेयर्स 2024 सामान्य ज्ञान।Current Affairs 2024 General Knowledge.Mainpuri classes



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement