Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

समसामयिकी घटनाएं। Current Affairs 2024

समसामयिकी घटनाएं। Current Affairs2024

नमस्कार दोस्तो:Mainpuri classes में आप का स्वागत है। दोस्तो इस लेख में आप को बहुत ही महत्वपूर्ण पूर्ण प्रश्न देखने को मिलेंगे,जो आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।यदि आप प्रश्नों को पढ़ते रहेगें तो निश्चित ही आप आगे निकल जाएंगे, चलिये बिना देरी किये लेख शुरू करते हैं।

समसामयिकी घटनाएं। Current Affairs 2024

ये रहा पहला प्रश्न

विश्व बैंक द्वारा जारी 'लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023' में भारत की रैंक है?

(A) 38 वीं

(B) 44 वीं

(C) 45 वीं

(D) 63 वीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 38 वीं

स्पष्टीकरण:-विश्व बैंक द्वारा जारी किये गए लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक (LPI) 2023 में 139 देशों के सूचकांक में भारत अब 38वें स्थान पर है।

● वर्ष 2018 और 2014 में भारत क्रमशः 44वें और 54वें स्थान पर था। अतः प्रगति के संदर्भ में वर्तमान में भारत की रैंक काफी बेहतर है।

● इससे पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने लॉजिस्टिक्स ईज़ अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (LEADS) रिपोर्ट 2022 जारी की थी।


ये रहा दूसरा प्रश्न

विश्व दलहन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 फरवरी

(B) 11 फरवरी

(C) 12 फरवरी

(D) 13 फरवरी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 10 फरवरी

स्पष्टीकरण:-इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2019 में 10 फरवरी को विश्व दाल दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। तब से हर साल 10 फरवरी को दलहन दिवस मनाया जाता है।


ये रहा तीसरा प्रश्न

'विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024' किन सम्मानित अतिथि के रूप में नमित किया गया?

(A) भारत

(B) तुर्किये

(C) कतर

(D) उपरोक्त सभी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।उपरोक्त सभी

स्पष्टीकरण:-भारत, कतर और तुर्की को 12 से 14 फरवरी तक दुबई के मदिनत जुमेराह में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में चुना गया है।


ये रहा चौथा प्रश्न

द्रवित पेट्रोलियम गैस वितरण को बहत्तर बनाने के लिए किस कम्पनी ने "प्योर फ़ॉर श्योर" के अनावरण की घोषणा की?

(A) रिलायंस ग्रुप

(B) अदानी ग्रुप

(C) भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन

(D) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन।

स्पष्टीकरण:-भारत एंटरप्राइजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने 'पोर फॉर श्योर' के उद्घाटन की घोषणा की है । भारत में भारत ऊर्जा सप्ताह (एआईईडब्ल्यू) 2024 का सबसे पहले उद्घाटन  विद्युत एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा किया गया।


ये रहा पाँचवाँ प्रश्न

किस फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के नोयडा एयरपोर्ट के पास आदियोगी शिव की 242 फिट ऊँची प्रतिमा बनाने की घोषणा की है?

(A) टाटा ग्रुप

(B) लार्सन एंड टुब्रो

(C) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर

(D) ईशा फाउंडेशन

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।ईशा फाउंडेशन

स्पष्टीकरण:-नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जेवर में आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आदियोगी शिव की 242 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।


"समसामयिकी घटनाएं। Current Affairs 2024 by mainpuri classes"


ये रहा छठवाँ प्रश्न

WHO के ग्लोबल कैंसर बर्डन रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में किस कैंसर के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं?

(A) सर्वाइकल कैंसर

(B) महिला स्तन कैंसर

(C) फेफड़ों के कैंसर

(D) प्रोस्टेट कैंसर

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।फेफड़ों के कैंसर

स्पष्टीकरण:-वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर लगभग दो-तिहाई नए मामले और मौतें 10 प्रकार के कैंसर से हुईं। फेफड़े का कैंसर विश्व में सर्वाधिक सामान्य है, जिसके 2.5 मिलियन नए मामले सामने आए हैं, जो कुल नए मामलों का 12.4% है।


ये रहा सातवाँ प्रश्न

'टाटा डिजिटल' के नए C E O और M D कौन बने हैं?

(A) एम एम श्रीवास्तव

(B) नितिन गुप्ता

(C) संजय कुमार सिंह

(D) नवीन ताहिलयानी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।नवीन ताहिलयानी

स्पष्टीकरण:-टाटा डिजिटल ने टाटा समूह की ई-कॉमर्स इकाई के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नवीन ताहिलयानी की नियुक्ति की घोषणा की है


ये रहा आठवाँ प्रश्न

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 'नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2024' से किसे सम्मानित किया गया?

(A) निमहंस

(B) रविश शर्मा

(C) रेड क्रॉस सोसायटी

(D) अंबानी ग्रुप

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।निमहंस

स्पष्टीकरण:-स्वस्थ्य संकार्धन के लिए निमहंस को मिला डब्लूएचओ नेल्सन मंडेला पुरस्कार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहंस) को स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया है।


ये रहा नौवाँ प्रश्न

नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय जनजातीय 'आदि महोत्सव 2 हजार 24'का उद्घाटन किसने किया?

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) राजनाथ सिंह

(D) अमित शाह

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।द्रौपदी मुर्मू

स्पष्टीकरण:-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में वार्षिक राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव आदि महोत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित रहेंगे।


ये रहा दसवाँ प्रश्न

भुवनेश्वर (ओडिशा) में 'बारामूड़ा अंतर-राज्य बस टर्मिनल' का नाम किसके नाम पर रखा गया?

(A) बी आर अंबेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) अटलविहारी वाजपेयी

(D) उमा ठाकुर

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। बी आर अंबेडकर

स्पष्टीकरण:-भुवनेश्वर में बारामुंडा इंटरस्टेट बस टर्मिनल का नाम डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा, जो भारतीय संविधान के पिता हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की। नवीन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बस टर्मिनल के रूप में पुनः विमानस्थल के रूप में निर्मित किया गया


"समसामयिकी घटनाएं। Current Affairs 2024 by mainpuri classes"


ये रहा ग्यारहवाँ प्रश्न

चौथा 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2024' का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) नई दिल्ली

(B) गुवाहाटी

(C) लखनऊ

(D) भोपाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।गुवाहाटी

स्पष्टीकरण:-असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने 8 फरवरी 2024 को युवा मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक की उपस्थिति में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2023, अष्टलक्ष्मी का लोगो, गान, शुभंकर, जर्सी और मशाल को औपचारिक रूप से लॉन्च किया।



ये रहा बारहवाँ प्रश्न
Saff अंडर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) A व B दोनों
(D) नेपाल
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।A व B दोनों

स्पष्टीकरण:-भारत और बांग्लादेश को गुरुवार, 8 फरवरी, 2024 को ढाका, बांग्लादेश के बीएसएसएसएमके स्टेडियम में सेफ्फ अंडर 19 महिला चैम्पियनशिप का संयुक्त चैंपियन घोषित किया गया।


ये रहा तेरहवाँ प्रश्न
निम्न में से किस दिन अरब तेंदुए का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
(A) 9 फरवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 11 फरवरी
(D) 12 फरवरी
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।11 फरवरी


ये रहा चौदहवाँ प्रश्न
हाल ही में किन दो देशों में यूपीआई पेमेंट सिस्टम लांच किया गया है?
(a) ब्राजील और अर्जेंटीना
(b) जापान और दक्षिण कोरिया 
(c) श्रीलंका और मॉरीशस   
(d) यूएसए और बहरीन
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।श्रीलंका और मॉरीशस   

स्पष्टीकरण:-यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।अब इस लिस्ट में श्रीलंका और मॉरीशस का भी नाम जुड़ गया है। एनपीसीआई ने साल 2016 में यूपीआई सेवाओं को लांच किया था. UPI सिस्टम एक ही मोबाइल एप्लिकेशन आधारित सिस्टम है जो बैंक एकाउंट्स से पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है।

ये रहा पन्द्रहवां प्रश्न
हाल ही में चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल ख़िताब किसने जीता?
(A) एंडी मरे
(B) सुमित नागल 
(C) रोहन बोपन्ना
(द) लुका नारदी
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। सुमित नागल

स्पष्टीकरण:-स्पष्टीकरण:-चेन्नई: भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में इटली के लुका नारदी को हराकर अपना पांचवां चैलेंजर स्तर का एकल खिताब जीता जिससे उनका विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचना तय है।

ये रहा सोलहवाँ प्रश्न
'दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र' की स्थापना किस शहर में की गयी?
(a) चेन्नई 
(b) विशाखापत्तनम
(c) हैदराबाद
(d) भुवनेश्वर
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।हैदराबाद

स्पष्टीकरण:-संगीत नाटक अकादमी द्वारा अपनी तरह का पहला क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद में स्थापित किया गया, जिसे 'दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र' के नाम से जाना जायेगा। पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 12 फरवरी को इसका उद्घाटन किया। 


ये रहा सत्रहवाँ प्रश्न
'इरेडा' ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी 
(b) आईआईटी दिल्ली 
(c) आईआईटी भुवनेश्वर   
(d) आईआईटी मुंबई
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।आईआईटी भुवनेश्वर   

स्पष्टीकरण:-भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी भुवनेश्वर के साथ एक समझौता किया है. इरेडा, एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है इसकी स्थापना 1987 में की।

ये रहा 


ये रहा अठारहवाँ प्रश्न
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत 
(b) श्रीलंका 
(c) ऑस्ट्रेलिया 
(d) दक्षिण अफ्रीका 
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। ऑस्ट्रेलिया

स्पष्टीकरण:-गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत को हराकर टाइटल अपने नाम किया। यह चौथा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने यह ख़िताब जीता।वहीं यह लगातार तीसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया। 


"समसामयिकी घटनाएं। Current Affairs 2024 by mainpuri classes"


ये रहा उन्नीसवाँ प्रश्न
फ़िनलैंड के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे?
(A) पेक्का हाविस्टो 
(B) अलेक्जेंडर स्टब 
(C) डेविड कैमरून 
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।अलेक्जेंडर स्टब 

स्पष्टीकरण:-फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर स्टब ने देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। नेशनल कोएलिशन पार्टी उम्मीदवार स्टब को 51.6 प्रतिशत वोट मिले वहीं हाविस्टो को 48.4 प्रतिशत वोट मिले. स्टब 2014-2015 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। 


के रहा बीसवाँ प्रश्न
हाल ही में 'राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस' कब मनाया गया है ?
(A) 8 फरवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 9 फरवरी
(D) 11 फरवरी
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। 10 फरवरी

स्पष्टीकरण:-10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो देश के प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त बनाने के प्रयास में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक पहल है। दुनिया भर में 836 मिलियन से अधिक बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण का खतरा है।


दोस्तो आप ने अभी तक फॉलो नहीं किया है तो प्लीज फॉलो अवस्य कर लें इस साइट पर ssc gd,ssc cgl,bank,upai,व अन्य एग्जाम की तैयारी हैं आप मात्रा वेवसाइट मैनपुरी अकैडमी।
               
               धन्यवाद आप का दिन शुभ हो


अन्य टैग:-

Today Current Affairs

Daily Current Affairs

Current Affairs GK

करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

Current affairs quiz

Current Affairs 2024 in Hindi

Next Exam Current Affairs

Todays Current Affairs

9 February Current Affairs 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement