Tajendra Kumar Singh
दूरदर्शन और उसका प्रभाव।Doordarshan and its impact.
Doordarshan and its impact
प्रिय मित्रों Mainpuri Classes के निबन्ध भाग में आप का स्वागत है,इस अध्याय में आप 'दूरदर्शन और उसका प्रभाव' के विषय में जानने वाले हैं। प्रिय दोस्तों इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें व शेयर भी करें।
English
Dear friends, welcome to the essay part of Mainpuri Classes, in this chapter you are going to learn about "Doordarshan and its effect". Dear friends, read and share this article completely.
टैग-
दूरदर्शन का जीवन पर प्रभाव।
दूरदर्शन के शैक्षिक महत्व।
दूरदर्शन से लाभ और हानि।
English
tag-
●- Effect of Doordarshan on life.
●- importance of Doordarshan.
●- Advantages and disadvantages of Doordarshan.
1- रूपरेखा:- a- प्रस्तावना, b- दूरदर्शन के आविष्कार, c- दूरदर्शन की तकनीक, d- दूरदर्शन का उपयोग, e- दूरदर्शन के प्रभाव, f- दूरदर्शन से लाभ तथा हानियाँ, g- उपसंहार।
इसे भी पढ़ें-
English
1- Outline:- (a)- preface, (b)- inventions of television, (c)- technology of television, (d)- use of television, (e)- effects of television, (f)- advantages and disadvantages of television, (g)- epilogue.
2- प्रस्तावना:- आधुनिक युग में दूरदर्शन ने हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान बना लिया हैं।यह ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि ज्ञानवर्धक वैज्ञानिक उपकरण है। दूरदर्शन के विस्तार आज बड़े-बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिलता है। आजकी भागदौड़ में दिन भर का थका व्यक्ति कुछ मनोरंजन चाहता है जिसके लिए वह दूरदर्शन के अनेक कार्यक्रम देख कर अपनी थकान दूर करने का प्रयास करता है।
English
2- Preface:- In the modern era, Doordarshan has made an important place in our life. It is not only a means of entertainment but also an informative scientific tool. Today the expansion of Doordarshan is seen not only in big cities but also in rural areas. In today's race, a tired person wants some entertainment for the whole day, for which he tries to overcome his fatigue by watching many programs of Doordarshan.
इसे भी पढ़ें-
3- दूरदर्शन के आविष्कार:- इंग्लैण्ड के एक इंजीनियर जान वेयर्ड ने रायल इंस्टीट्यूट के सदस्यों के सामने इसका अविष्कार 25 जनवरी 1926 ई० को किया था। उसने कठपुतली के चहरे का चित्र रेडियों तरंगों की सहायता से दूसरे कमरे में ज्यों का त्यों प्रस्तुत कर दिखाया था।भारत में दूरदर्शन के पहला केंद्र 15 अगस्त 1959 ई० को नई दिल्ली में प्रारंभ किया गया था। तब से लेकर आज तक भारत में अनेक स्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं। अब हर 5 से से 4 से घर में दूरदर्शन को देखा जा रहा है।'दूरदर्शन और उसका प्रभाव'
English
3- Invention of Doordarshan: - John Ward, an engineer from England, invented it in front of the members of Royal Institute on 25 January 1926 AD. He had shown the picture of the face of the puppet with the help of radio waves in another room as it is. The first center of Doordarshan in India was started on 15 August 1959 in New Delhi.Since then, many stations have been established in India till date. Now Doordarshan is being watched in the house from every 5 to 4.
4- दूरदर्शन की तकनीक:- दूरदर्शन बहुत कुछ रेडियो तकनीक पर आधारित है। इन दोनों में अंतर केवल इतना है कि रेडियो किसी ध्वनि को विधुत तरंगों में परिवर्तित कर उन्हें दूर- दूर तक प्रसारित कर देता है,और इस प्रकार प्रसारित की जा रही विधुत तरंगों को फिर से ध्वनि में बदल देता है। वही दूरदर्शन प्रकाश को विधुत तरंगों में बदल कर प्रसारित करता है,जिससे ध्वनि के साथ - साथ इसके दृष्टियों को भी हम लोग देख सकते हैं। दूरदर्शन के प्रसारण स्तम्भ जितना ऊँचा होगा उतनी ही दूर तक उसे प्रसारित चित्र दूरदर्शन पर स्पष्ट दिखाई पड़ सकेगा। प्रारम्भ में दूरदर्शन के प्रसारण की अवधि मात्र 8 मिनट की हुआ करती थी तथा इसके प्रसारण को सप्ताह में दो बार ही देखा जा सकता था। सन 1982 ई० का वर्ष भारतीय दूरदर्शन के स्वर्णिम वर्ष था। अभी तक दूरदर्शन के कार्यक्रम श्वेत और काले रंग के थे। 15 अगस्त 1982 ई० से रंग टेलीविजन आना आरम्भ हुआ और इससे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को प्रारम्भ किया गया। इस तरह टेलीविजन का शुभारंभ हुआ जो आज के लिए जुनून सावित हो रहा है।'दूरदर्शन और उसका प्रभाव'
English
4- Doordarshan's technology:- Doordarshan is based on radio technology a lot. The only difference between these two is that radio converts any sound into electrical waves and transmits them over a distance, and thus converts the electrical waves being transmitted into sound again. The same television transmits light by converting it into electric waves, so that we can see its vision along with sound. The higher the telecast column of Doordarshan, the farther it will be able to clearly see the broadcast picture on Doordarshan. Initially, the duration of telecast of Doordarshan was only 8 minutes and its broadcast could be seen only twice a week. The year 1982 was the golden year of Indian Doordarshan. Till now the programs of Doordarshan were of black and white colours. From August 15, 1982, color television started coming and national programs were started from this. Thus began the television which is fulfilling the passion it is for today.
5- दूरदर्शन के उपयोग:- आधुनिक समाज में दूरदर्शन के उपयोग शिक्षा, साहित्य, सूचना, मनोरंजन, फैशन प्रचार-प्रसार आदि विभिन्न क्षत्रों में किया जा रहा है। इससे देश-विदेश के समाचार घर बैठे सुन लेना कोई कम उपलब्धि नहीं है।साथ ही समय और धन दोनों की भी बचत होती है। दूरदर्शन आज हर मनुष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन चुका है।
Doordarshan and its impactऐसे भी पढ़ें-
6- दूरदर्शन के प्रभाव:- दूरदर्शन के द्वारा बच्चे, स्त्री और पुरुष सभी अपने-अपने रुचि के अनुसार कार्यक्रम देख सकते हैं।आज दूरदर्शन ने अपने मनोरंजन टीम ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के जरिये निश्चित तौर पर हमारे समाज पर गहरा प्रभाव डाला है। दूरदर्शन के कुछ चैनल जैसे- स्टार प्लस, जी०टी०बी०, सोनी, डिस्कवरी व संगीत चैनल्स के साथ-साथ मूवी चैनल भी अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। टीवी के प्रचलन से जहां घर बैठे मनोरंजन हो रहा है वही पैसों की भी बचत होती है।'दूरदर्शन और उसका प्रभाव'
6- Effects of Doordarshan:- Through Doordarshan, children, men and women can all watch programs according to their interests. Today, Doordarshan has definitely made a deep impact on our society through its entertainment team, knowledgeable programs. Some of the Doordarshan channels like Star Plus, GTB, Sony, Discovery and Music channels as well as movie channels are becoming more popular. With the use of TV, where entertainment is being done sitting at home, money is also saved.
7- दूरदर्शन से लाभ व हानियाँ:- जिस वस्तु से जितना लाभ होता है उतना ही हानि भी होती है जैसे एक सिक्के के दो पहलू जैसा। यहां प्रमुख लाभ व हानि के विषय पर चर्चा की गई है जो इस प्रकार से है-
English
7- Advantages and disadvantages of Doordarshan:- The thing that benefits as much as it is also harms like two sides of a coin. The major advantages and disadvantages are discussed here which are as follows-
A- दूरदर्शन से लाभ:- 1- संसार की खबरों के विषय में जानकारी रखना 2- सस्ता और सुलभ मनोरंजन 3- विश्व संस्कृतियों के अचार-विचार की जानकारी 4- व्यावसायिक और शिक्षण सम्बन्धी सूचनाओं की प्राप्ति 5- पर्यटन का महत्व 6- सभी का ज्ञान साधन 7- बच्चों के विकास में साधन 8- खेलकूद प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण आदि ऐसे भी अनेकोनेक लाभ देखने को मिलते हैं। आजकल अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कम्पनियां एडवरटाइजिंग भी टीवी के माध्यम से करवा रही हैं।
English
A- Benefit from Doordarshan:- 1- Keeping information about the news of the world 2- Cheap and accessible entertainment 3- Knowledge of pickle-ideas of world cultures 4- Getting business and educational information 5- Importance of tourism 6- All Knowledge of means 7- Means in the development of children 8- Live broadcast of sports competition etc. Many such benefits are also seen. Nowadays, to sell their products, companies are also getting advertising done through TV.
B- दूरदर्शन से हानियाँ:- 1-समय की हानि 2- स्वास्थ्य की हानि 3- चरित्र मि हानि 4- बच्चों पर कुप्रभाव ऐसे ही अनेक हानियाँ होतीं हैं। 'दूरदर्शन और उसका प्रभाव'
English
B-Disadvantages from Doordarshan:- 1- Loss of time 2- Loss of health 3-Loss of character 4- There are many such disadvantages as ill effects on children.'Doordarshan and its impact'
नॉट:- प्रिय दोस्तों आप के सवाल,सुझाव,और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट्स बॉक्स में लिखें हम आप को शीघ्र अतिशीघ्र जबाव देने के लिए कार्य करेंगे।mainpuri classes
English
Note:- Dear friends, we are always ready to implement your questions, suggestions and complaints. You write to us in the comment box without any hesitation, we will work to give you the answer as soon as possible.
प्रिय पाठकों अपने दोस्तों जरूरतमन्द तक पहुचाने के लिए अधिक से अधिक शेयर अवश्य करें।ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें हमारा पता है--
English
Dear readers, please share more and more to reach your friends in need. Join us to read such articles, our address is--
Mainpuri Classes
या
इस लिंक पर क्लिक करें👏Mainpuri classes
0 टिप्पणियाँ