Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

देशाटन और उसके लाभ।travel and its benefits

 Tejendra kumar singh

देशाटन और उसके लाभ।

Travel and its benefits.

Travel_and_its_benefits
                             Travel and its benefits

प्रिय विद्यार्थियों Mainpuri classes के निबन्ध अध्याय में आप का स्वागत है,इस अध्याय में आप "देशाटन और उससे लाभ"के विषय के बारे में जानने वाले है। यह लेख 10 क्लास की परीक्षाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण है,इसे पूरा अवश्य पढ़ें।

English

Dear students, welcome to the essay chapter of Mainpuri classes, in this chapter you are going to learn about the topic of "Travel and its benefits".  This article is important for class 10 exams, read it completely.

टैग:-देशाटन से लाभ,देशाटन का महत्व

Tags:- benefits of travel, importance of travel

              रूपरेखा:-

1- प्रस्तावना

2- देशाटन की प्राचीनता

3- आधुनिक काल में देशाटन की सुविधा

4- देशाटन के लाभ

5- मनोरंजक की प्राप्ति

6- स्वास्थ्य लाभ

7- भौगोलिक ज्ञान की प्राप्ति

8- व्यापारिक लाभ

9- व्यावहारिकता तथा अनुभव में वृद्धि

10- देशाटन का महत्व

11- कठिनाइयां

12- उपसंहार।'देशाटन और उसके लाभ'।

               framework:-

English

1- Preface

 2- Antiquity of travel

 3- Facility of countryside in modern times

 4- Benefits of travel

 5- Achievement of fun

 6- Health Benefits

 7- Acquisition of geographical knowledge

 8- Business profit

 9- Increase in practicality and experience

 10- Importance of travel

 11- Difficulties

 12- Epilogue."Travel and its benefits".

प्रस्तावना:-साधारण बातचीत में देशाटन का अर्थ है "देश -विदेश की यात्रा"।मानव का मन चंचल स्वभाव का रहा है,क्योंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। मनुष्य प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया करने की सोचता रहता है। इसी कारण वह विभिन्न देशों एवं स्थानों का भ्रमण करता रहता है। देशाटन से केवल मनोरंजन ही नहीं होता वल्कि यह हमारे लिए अन्य कई दृष्टियों से एक वरदान भी है।

English

Preface- In ordinary conversation, Deshatan means "country-foreign journey". Human mind has been of fickle nature, because change is the law of nature.  Man keeps thinking of doing something new every day.  That is why he keeps on traveling to different countries and places.  Countryside is not only entertainment, but it is also a boon for us in many other respects.

2- देशाटन की प्राचीनता:- मनुष्य प्राचीनकाल से ही जिज्ञासु व भ्रमणशील रहा है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए इसकी महत्ता स्वीकार की गयी है। पहले मनुष्य तीर्थों के बहाने देशाटन करता था। कभी व्यापार के व कभी ज्ञानार्जन के लिए वे अन्य देश की यात्रा करते हैं। कई विदेशी यात्रियों का भारत भ्रमण इसी प्रक्रिया का उदाहरण है।'देशाटन और उसके लाभ'।

English

2- Antiquity of travel:- Man has been curious and wandering since ancient times.  Its importance has been accepted for every person.  Earlier man used to travel on the pretext of pilgrimages.  Sometimes they travel to other countries for business and sometimes for knowledge.  The visit of many foreign travelers to India is an example of this process.

3- आधुनिक काल में देशाटन की सुविधा:- प्राचीनकाल में देशाटन करना असुविधाजनक हुआ करता था, क्योंकि उस समय यातायात व आवागमन के साधन इतने सुलभ नहीं थे। आधुनिक काल में वैज्ञानिक आविष्कारों ने विश्व की दूरी कम कर दी है और पूरा विश्व एक ही परिवार जैसा महसूस होने लगा है। पहले की तरह यात्रा करने में उतना भय भी नहीं रहा है। मनुष्य अब बड़े सुख व आनंद के साथ सम्पूर्ण संसार का भ्रमण कर रहा है,यह बहुत बड़ी उपलब्धि सावित हुई है।"Travel and its benefits"

English

3- Facility of traveling in modern times:- It used to be inconvenient to travel in ancient times, because the means of transport and transportation were not so accessible at that time.  In modern times, scientific inventions have reduced the distance of the world and the whole world has started feeling like one family.  There has never been as much fear in traveling as before.  Man is now traveling the whole world with great happiness and joy, this great achievement has been proved.

4- देशाटन के लाभ:-बड़ी-बड़ी कठिनाइयों के पश्चात भी साहसी यात्री देशाटन से विमुख नहीं हुए। भ्रमण के शौकीन कोलंबस ने नये महाद्वीप के मार्ग खोज ही लिया था। आज जब मनुष्य के पास सभी साधन उपलब्ध हैं तो उसे देशाटन का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।'देशाटन और उसके लाभ'।

English

4- Benefits of travels: - Despite great difficulties, the courageous travelers did not turn away from the country.  Columbus, fond of traveling, had discovered the way to a new continent.  Today, when all the means are available with man, then he should take maximum advantage of the country.

5- मनोरंजन की प्राप्ति:- मनोरंजन मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। एकरसता से ऊभकर मावन परिवर्तन चाहता है,वह घूमना - फिरना यार दोस्तों से मिलना अच्छा लगता है। इस परिवर्तन के लिहाज से वह देशाटन करना पसन्द करता है। देशाटन से उसे मनोरंजन की प्राप्ति होती हैं।

English

5- Achievement of entertainment: - Entertainment is an important part of human life.  Tired of monotony, Mawan wants change, he likes to roam around and meet friends.  In view of this change, he prefers to travel.  He gets entertainment from country.

6- स्वास्थ्य लाभ:- देशाटन से मनोरंजन होता है,और मनोरंजन से मन प्रसन्न रहता है। प्राकृतिक वातावरण, स्वच्छ व शुद्ध जलवायु से स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। यही कारण है कि डॉक्टर अपने मरीजों को देशाटन की सलाह देते हैं।"Travel and its benefits"

English

6- Health benefits: - Countryside brings entertainment, and entertainment keeps the mind happy.  Natural environment, clean and pure climate increases health.  This is the reason why doctors recommend Deshatan to their patients.

Travel_and_its_benefits
                             Travel and its benefits

इसे भी पढ़ें-

Definition_of_Geography_and_relation_to_other_subjects

7- भौगोलिक ज्ञान में वृद्धि:- किसी स्थान की भौगोलिक जानकारी करने के लिए उस स्थान का भ्रमण करना आवश्यक हो जाता है। जो ज्ञान किताबों से अर्जित नहीं कर सकते वो ज्ञान देशाटन से प्राप्त किया जा सकता है।

English

7- Increase in Geographical Knowledge:- To do geographical information about a place, it becomes necessary to visit that place.  The knowledge which cannot be acquired from books can be obtained from knowledge country."Travel and its benefits"

8- व्यापारिक लाभ:- देशाटन से व्यक्ति को वस्तु के उत्पादन, उसकी मांग एवं उसके मूल्य का सटीक पता लग जाता है। विभिन्न देशों में कम मूल्य पर सामान खरीदकर और फिर अपने देश में अधिक मूल्यों पर बेचकर व्यापारी अधिक लाभ प्राप्त करते हैं।

English

8- Business Benefits: - By travelling, a person gets an accurate idea of ​​the production of the commodity, its demand and its value.  Traders get more profit by buying goods at lower prices in different countries and then selling them at higher prices in their own countries.

9- व्यावहारिकता व अनुभव में वृद्धि:- देशाटन द्वारा पुस्तकीय ज्ञान व्यावहारिक ज्ञान में परिवर्तन हो जाता है। प्रत्येक देश के व्यवहार व संस्कृति में अन्तर होता है। देशाटन के माध्यम से हम उन देशों की संस्कृति व व्यवहार का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। देशाटन के माध्यम से हमारे अनुभव में वृद्धि होती है। हमें विभिन्न प्रकार के अनुभवों अवसर प्राप्त होता है। इस प्रकार से देशाटन व्यक्ति के नेतृत्व में परिवर्तन देखने को मिलता है।

इसे भी जाने-

भूगर्भ की आंतरिक संरचना का वर्णन

English

9- Increase in practicality and experience:- Bookish knowledge is transformed into practical knowledge through travel.  There is a difference in the behavior and culture of each country.  Through country we can get direct knowledge of the culture and behavior of those countries.  Our experience increases through country.  We get opportunities for different types of experiences.  In this way, a change is seen in the leadership of the countryman.

10- देशाटन का महत्व:- जीवन के यथार्थ को समझने एवं संसार की राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, स्थित एवं कला- कौशल का ज्ञान प्राप्त करने में देशाटन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही सदभाव मैत्री की वृद्धि के लिये भी अनेक देशों के राजनायिक विदेशों की यात्रा करते हैं।

English

10- Importance of travels:- Country plays an important role in understanding the reality of life and gaining knowledge of world's political, religious, cultural, status and art-skills.  Along with this, diplomats of many countries travel abroad for the growth of goodwill and friendship.

ऐसे भी जोड़ें

समाचार-पत्र और उनसे लाभ

11- कठिनाइयां:- एक सफल देशाटन के मार्ग में अनेक कठिनाइयों का भी सामना करना तड़ सकता है।सभी व्यक्ति विश्व की यात्रा के व्यय को वहन नहीं कर सकते। किसी स्थान की जलवायु अनुकूल ना होने के कारण वहाँ जाकर लोग बीमार भी हो जाते हैं। इसी के साथ वहाँ की संस्कृति व भेश-भूसा में तालमेल विठाना वहां की भाषा भी भिन्न होने से व्यक्ति को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

English

11- Difficulties:- Many difficulties may also have to be faced in the way of a successful country. Not all people can afford to travel the world.  Due to the unfavorable climate of a place, people get sick by going there.  At the same time, due to the difference in the language of the place, the person may have to face many difficulties.

12- उपसंहार:- प्राचीन काल में यातायात की इतनी सुविधाएं मुहैया नहीं हुआ करतीं थीं। ये यात्राएं कष्टकारक हुआ करतीं थीं।आज जबकि आधुनिक साधनों ने देश में यात्रा को सुलभ तथा मार्गों को सुगम्य बना दिया है, तब भी लोगों ने देशाटन के प्रति बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं है।इसका कारण आर्थिक भी हो सकता है।यदि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार ही जाए तो देशवासियों में देशाटन के प्रति स्वाभाविक रुचि उत्पन्न हो जाती है।

English

12- Epilogue: - In ancient times, so many facilities of transport were not provided.  These journeys used to be painful. Today, when modern means have made travel accessible and routes accessible in the country, even then people are not very much interested in the countryside. The reason for this can also be economic. If the country's economic  If the situation improves, then a natural interest arises among the countrymen towards the country.

प्रिय दोस्तों आप के सुझाव, सवाल और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। आप हमें विना किसी हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें हम आप को शीघ्र अतिशीघ्र जबाव दे ले लिए कार्य करेंगे।

English

Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints.  You write to us in the comment box without any hesitation, we will work to give you the answer as soon as possible.'mainpuri classes

प्रिय पाठकों अपने दोस्तों व जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक शेयर अवश्य करें।

लेख पड़ने के लिए धन्यवाद!आप का दिन शुभ हो।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement