प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक।pramukh vaadyayantr aur unake vaadak.
ये रहा पहला प्रश्न
निम्न में से कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है?
(A) वायलिन
(B) बांसुरी
(C) सारंगी
(D) सितारा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।बांसुरी
स्पष्टीकरण:बांसुरी वुडविंड समूह में संगीत वाद्ययंत्रों का एक परिवार है। रीड वाले वुडविंड वाद्ययंत्रों के विपरीत, बांसुरी एक एयरोफ़ोन या रीडलेस वायु वाद्ययंत्र है जो एक छिद्र में हवा के प्रवाह से अपनी ध्वनि उत्पन्न करता है। मानव आवाज के अलावा, बांसुरी सबसे पुराना रिकॉर्ड किया गया संगीत वाद्ययंत्र है।
ये रहा दूसरा प्रश्न
सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र कौन-सा है?
(A) सितारा
(B) तबला
(C) सरोद
(D) वीणा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।वीणा
स्पष्टीकरण:वीणा भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों में सबसे पुराने वाद्ययंत्रों में से एक है। वैदिक लेखन के संदर्भ से, यह पहली सहस्राब्दी ईसा पूर्व के आसपास का हो सकता है।
ये रहा तीसरा प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययन्त्र बिना तार का होता है?
(A) वायलिन
(B) ट्रम्पेट
(C) गिटार
(D) सितार
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।ट्रम्पेट
स्पष्टीकरण: ट्रम्पेट या तुरही में कोई छिद्र नहीं होता, केवल हवा फूँककर उसके विभिन्न दवाबों, ऊँचे-नीचे स्वरों की उत्पति की जाती है। इसीलिए इसमें दो-तीन स्वर बहुत तेज आवाज़ से निकलते हैं। इसकी आकृति अर्धचन्दाकार रूप में होती है। तुरही फूँककर बजाई जाती है।
प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक।pramukh vaadyayantr aur unake vaadak.mainpuri academy
ये रहा चौथा प्रश्न
मृदंगम किसे कहते हैं?
(A) एक प्रकार मि बांसुरी
(B) तबला
(C) दो मुँह वाला ढोल
(D) बांसुरी
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।दो मुँह वाला ढोल
स्पष्टीकरण:मृदंग दक्षिण भारत का एक थाप यंत्र है। यह कर्नाटक संगीत में प्राथमिक ताल यंत्र होता है। इसे मृदंग खोल, मृदंगम आदि भी कहा जाता है। गांवों में लोग मृदंग बजाकर कीर्तन गीत गाते है। इसका एक सिरा काफी छोटा और दूसरा सिरा काफी बड़ा होता है। मृदंग एक बहुत से प्राचीन वाद्य है।
ये रहा पाँचवाँ प्रश्न
संगीत वाद्ययंत्र सितार का आविष्कार निम्न में से किसने किया था?
(A) रामदास ने
(B) रहीम जी ने
(C) हरिदास ने
(D) अमीर खुसरो ने
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।अमीर खुसरो ने
स्पष्टीकरण:इसका आविष्कार अमीर खुसरो ने किया था। यह भारत के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्रों में से एक है, जिसका प्रयोग शास्त्रीय संगीत से लेकर हर तरह के संगीत में किया जाता है। सितार पूर्ण भारतीय वाद्य है क्योंकि इसमें भारतीय वाद्योँ की तीनों विशेषताएं हैं।
ये रहा छठवाँ प्रश्न
तबला का अविष्कारक निम्न में से कौन है?
(A)/हुमायूं ने
(B) सलीम ने
(C) अमीर खुसरो ने
(D) बाबर ने
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।अमीर खुसरो ने
स्पष्टीकरण:कहा जाता है कि तबला हज़ारों साल पुराना वाद्य यंत्र है, पर एक जिक्र यह भी होता है कि 13वीं शताब्दी में भारतीय कवि और संगीतज्ञ उस्ताद अमीर ख़ुसरो ने पखावज के दो टुकड़े करके तबले का आविष्कार किया.
ये रहा सातवाँ प्रश्न
निम्न में से कौन सा मुस्लिम शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध था?
(A) फारुखसियर
(B) अकबर
(C) रहीमदास
(D) औरंगजेब
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।औरंगजेब
स्पष्टीकरण:औरंगज़ेब एक अच्छा वीणा वादक था हालाँकि उसने धन की बर्बादी को कम करने के लिए दरबार में संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ये रहा आठवाँ प्रश्न
नक्कारा वाद्ययंत्र को बहुत ही कुशलता से बजाने वाला मुस्लिम शासक था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) मुहम्मद बिन कासिम
(D) औरंगजेब
इस।प्रश्न का सही जवाब है।B।अकबर
स्पष्टीकरण:अकबर नक्कारा बजाने में माहिर था। संगीतशास्त्र में उसकी बहुत रुचि थी।
ये रहा 9वां प्रश्न
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध थे?
(A) तबला
(B) बांसुरी
(C) शहनाई
(D) चिमटा
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।शहनाई
स्पष्टीकरण:उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (19 सौ 16 - 2006) (असली नाम कमरुद्दीन खान), एक भारतीय वादक थे जिन्हें शहनाई को लोकप्रिय बनाने के लिए श्रेय दिया गया था।शहनाई एक संगीत वाद्ययंत्र है जो ओबो (भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सामान्य है) के समान है।उन्हें 2001 में सबसे उच्च सिविलियन पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस प्रकार एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी और रविशंकर के बाद इस पदवी से सम्मानित होने वाले वे तीसरे शास्त्रीय संगीतकार बन गये।
ये रहा 10वां प्रश्न
अमजद अली खान किस वाद्ययंत्र से सम्बंधित थे?
(A) सितार
(B) वायलन
(C) वीणा
(D) सरोद
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।सरोद
स्पष्टीकरण:अमजद अली खान एक प्रसिद्ध सरोद वादक हैं जिनको भारत सरकार द्वारा सन 1991 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक।pramukh vaadyayantr aur unake vaadak.mainpuri academy
ये रहा 11वां प्रश्न
विलायत खान किस वाद्ययंत्र को बजाने के लिए जाने जाते थे?
(A) शहनाई
(B) हरमोनियम
(C) वीणा
(D) सितार
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।सितार
स्पष्टीकरण:विलायत ख़ाँ ने सितार वादन की अपनी अलग शैली, गायकी शैली, विकसित की थी जिसमें श्रोताओं पर गायन का अहसास होता था. उनकी कला के सम्मान में राष्ट्रपति फ़ख़रूद्दीन अली अहमद ने उन्हें आफ़ताब-ए-सितार का सम्मान दिया था और ये सम्मान पानेवाले वे एकमात्र सितारवादक थे.
ये रहा 12वां प्रश्न
नीरू स्वामी पिल्लई सम्बंधित हैं?
(A) तबला
(B) वायलिन
(C) वीणा
(D) नादस्वरम
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।नादस्वरम
ये रहा 13वाँ प्रश्न
एस.बालचंद्रन किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की?
(A) सन्तूर
(B) वीणा
(C) सारंगी
(D) सितार
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।वीणा
स्पष्टीकरण:सुंदरम बालाचंदर संगीत वाद्य वीणा से जुड़े हैं।वह एक कुशल फिल्म निर्माता भी थे।उन्हें वर्ष 1982 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ।
ये रहा 14वाँ प्रश्न
हरी प्रसाद चौरसिया ने किस वाद्ययंत्र को बजाने में प्रसिद्धि प्राप्त की है?
(A) पखावज वादन
(B) वांसुरी वादन
(C) मिड्गम वादन
(D) गिटार वादक
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।वांसुरी वादन
स्पष्टीकरण:हरिप्रसाद चौरसिया (जन्म 1 जुलाई, 1938, इलाहाबाद, संयुक्त प्रांत, ब्रिटिश भारत [अब उत्तर प्रदेश, भारत में]) हिंदुस्तानी शास्त्रीय परंपरा में भारतीय बांसुरी वादक, जिनके प्रदर्शन और रचनाओं ने बांसुरी को वैश्विक पहचान दिलाई, जो एक साधारण पार्श्व बांसुरी है।
ये रहा 15वाँ प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन वायलिन वादक से सम्बंधित हैं?
(A) वी.जी.जोग
(B) बिस्मिल्लाह खान
(C) अमीर खुसरो
(D) अमजद अली खान
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।वी.जी.जोग
स्पष्टीकरण:विष्णु गोविंद जोग, जिन्हें वी.जी. जोग भी कहा जाता है, एक भारतीय वायलिन वादक थे।वह 20 वीं शताब्दी में हिंदुस्तानी संगीत परंपरा में वायलिन के सबसे प्रमुख प्रतिपादक थे, और हिंदुस्तानी संगीत में इस उपकरण को प्रस्तुत करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है।
प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक।pramukh vaadyayantr aur unake vaadak.mainpuri academy
ये रहा 16वां प्रश्न
अल्लारक्खा किस वाद्ययंत्र में प्रख्यात हांसिल की
(A) सितार में
(B) हरमोनियम में
(C) बासुरी वादन में
(D) तबला में
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।तबला में
स्पष्टीकरण:उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी, जिन्हें अल्ला रक्खा के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय तबला वादक थे, जिन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में महारत हासिल थी।
ये रहा 17वाँ प्रश्न
गोविंद स्वामी पिल्लई का सम्बोधन किस वाद्ययंत्र से है?
(A) तबला
(B) वायलिन
(C) वीणा
(D) मृदग्मा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।वायलिन
स्पष्टीकरण:गोविंद स्वामी पिल्लई वायलिन वाद्य से संबंधित हैं। उन्होंने कमल कृष्ण अय्यर के साथ नवीन प्रयोग किया और कर्नाटक संगीत में वायलिन को मजबूती से स्थापित किया।
ये रहा 18वां प्रश्न
पन्नालाल घोष का किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) बासुरी
(B) सरोद
(C) शहनाई
(D) तबला
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।बासुरी
स्पष्टीकरण:पन्नालाल घोष एक लोकप्रिय बांसुरीवादक और संगीतकार थे जिनकी 1960 में मृत्यु हो गई।उन्हे 'भारतीय शास्त्रीय बांसुरी के पायनियर' के रूप में भी जाना जाता था।पन्नालाल घोष का मूल नाम अमल ज्योति घोष था।
ये रहा 19वाँ प्रश्न
पालाधर रघु का किस वाद्ययंत्र के लिए नाज़े जाते हैं?
(A) तबला
(B) बांसुरी
(C) मृदग्मा
(D) बांसुरी
इस प्रश्न प्रश्न का सही जवाब है।C।मृदग्मा
ये रहा 20वां प्रश्न
लतीफ खां का सम्बोधन किस वाद्ययंत्र से है?
(A) मृदग्मा
(B) सारंगी
(C) तबला
(D) वीणा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।सारंगी
स्पष्टीकरण:अब्दुल लतीफ़ खान (1934-2002) एक भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ और वादक थे, जिन्हें कुशल हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत वाद्ययंत्र सारंगी की प्रवीणता के लिए जाना जाता था।
ये रहा 21वाँ प्रश्न
जाकिर हुसैन किस वाद्ययंत्र के ये पहचाने जाते हैं?
(A) वीणा
(B) तबला
(C) बांसुरी
(D) मृदंगम
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।तबला
स्पष्टीकरण:तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा के पुत्र उस्ताद जाकिर हुसैन आज भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय तबला वादक हैं।उन्हें पर्क्यूशन के क्षेत्र में और संगीत की दुनिया में बड़े पैमाने पर सराहा जाता है।उन्हें वर्ष 1988 में पद्मश्री और 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।उनके पुरस्कारों की सूची में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी शामिल है।
ये रहा 22वां प्रश्न
वी.वी.सुब्रमण्यम किस वाद्ययंत्र के लिए जाने जाते हैं?
(A) सरोज
(B) पखवाज
(C) सितार
(D) वायलिन
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।वायलिन
स्पष्टीकरण:डॉ. लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम एक भारतीय सारंगी वादक हैं। इन्हें “वायलिन चक्रवर्ती” (सारंगी के सम्राट) शीर्षक से सम्मानित किया गया था।
ये रहा 23वाँ प्रश्न
बाल मुरली कृष्ण का सम्बंध किस वाद्ययंत्र से है?
(A) सितार
(B) वायलिन
(C) तबला
(D) सरोद
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।वायलिन
स्पष्टीकरण:बालामुरलीकृष्ण का जन्म आंध्र प्रदेश राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले के शंकरगुप्तम में हुआ। उसके पिता एक प्रसिद्ध संगीतकार थे और बांसुरी, वायलिन और वीणा बजा सकते थे और उसकी माँ भी एक उत्कृष्ट वीणा वादक थीं।
प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक।pramukh vaadyayantr aur unake vaadak.mainpuri academy
ये रहा 24वाँ प्रश्न
कूदऊ सिंह निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से सम्बंधित हैं?
(A) तबला
(B) पखवाज
(C) बाँसुरी
(D) सितार
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।पखवाज
ये रहा 25वाँ प्रश्न
पण्डिप किशन महाराज किस वाद्ययंत्र के प्रमुख वादक हैं?
(A) तबला
(B) वायलिन
(C) गिटार
(D) बांसुरी
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।तबला
स्पष्टीकरण:पंडित किशन महाराज एक भारतीय तबला वादक थे, जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने से ताल्लुक रखते थे।
ये रहा 26वां प्रश्न
पंडित रविशंकर को निम्न में से किस वाद्ययंत्र को बजाने में विशिष्टता प्राप्त की है?
(A) तबला
(B) सितार
(C) वायलिन
(D) सरोद
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।सितार
स्पष्टीकरण:पंडित रविशंकर एक भारतीय सितारवादक और संगीतकार थे। वह 20वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रसिद्ध प्रतिपादक बन गए।
ये रहा 27वां प्रश्न
अनुष्का रविशंकर किस वाद्ययंत्र से सम्बंधित हैं?
(A) सरोद
(B) वीणा
(C) गिटार
(D) सितार
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।सितार
स्पष्टीकरण:अनुष्का शंकर एक ब्रिटिश भारतीय सितार वादक और संगीतकार है।वह रविशंकर की बेटी और नोरा जोन्स की सौतेली बहन है।नोरा जोन्स ने आज तक अपने करियर में 9 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।
ये रहा 28वां प्रश्न
यहूदी मेनुहिन का सम्बंध किससे है?
(A) सरोद
(B) सितार
(C) पियानो
(D) वायलिन
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।वायलिन
स्पष्टीकरण:येहुदी मेनुहिन एक अमेरिकी वायलिनवादक और कंडक्टर थे।उन्हें 20वीं शताब्दी के सबसे बड़े वायलिनवादकों में से एक माना जाता है।उन्होंने अपने करियर की अधिकतर समय ब्रिटेन में बिताया।
ये रहा 29वां प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन सरोद के प्रवर्तक माने जाते हैं?
(A) अलाउद्दीन खान
(B) अल्लारक्खा
(C) शिवकुमार शर्मा
(D) अमजद अली खान
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।अलाउद्दीन खान
स्पष्टीकरण:कहा जाता है कि सरोद का आविष्कार अली अकबर खान के पिता अलाउद्दीन खान ने किया था शहनाई एक पवन वाद्ययंत्र है जो आमतौर पर उत्तर भारतीय शादियों और अन्य उत्सव के अवसरों में बजाया जाता है।शहनाई अक्सर जोड़े में बजाई जाती है और इसके उच्च स्वर, नाक ध्वनि के लिए जानी जाती है।
ये रहा 30 प्रश्न
मोहनवीणा का अविष्कार किसने किया?
(A) चतुर मलिक ने
(B) पंडित विश्व मोहन भट्ट
(C) अल्लाउदीन ने
(D) पंडित रविशंकर ने
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।पंडित विश्व मोहन भट्ट
स्पष्टीकरण:ग्रैमी पुरस्कार विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट ने मोहन वीणा का आविष्कार किया और लोकप्रिय बनाया, एक हवाईयन गिटार जिसे संशोधित किया गया है। यह शास्त्रीय हिंदुस्तानी रागों के प्रदर्शन के लिए कार्यरत है।
ये रहा 31वां प्रश्न
किस वाद्ययंत्र वादक को पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक के सभी राष्ट्रीय पुराष्कारों से सम्मानित किया जा चुका है?
(A) रविशंकर
(B) शिवकुमार शर्मा
(C) हरिप्रसाद चौरसिया
(D) विस्मिल्ला खान
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।विस्मिल्ला खान
स्पष्टीकरण:बिस्मिल्लाह खान (अमरुद्दीन खान, 21 मार्च 1916 - 21 अगस्त 2006), जिनके लिए अक्सर उस्ताद उपाधि का प्रयोग किया जाता है, उन्हें 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया।संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने उनके सम्मान में 2007 में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की स्थापना की।
ये रहा 32वां प्रश्न
सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र कौन सा है?
(A) सितार
(B) तबला
(C) सरोद
(D) वीणा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।वीणा
स्पष्टीकरण:वीणा सुर ध्वनिओं के लिये भारतीय संगीत में प्रयुक्त सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है। समय के साथ इसके कई प्रकार विकसित हुए हैं (रुद्रवीणा, विचित्रवीणा इत्यादि)। एक-तन्त्री वीणा] है।
प्रिय दोस्तो आप को हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेन्ट में अवस्य बताएं। और आप साइट पर पहली आये हैं तो प्लीज फॉलो करना ना भूलें लेख पसन्द हो तो प्लीज शेयर व लाइक भी करें।धन्यवाद।
प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक।pramukh vaadyayantr aur unake vaadak.mainpuri academy
अन्य टैग
vadhyantra aur unke vadak gk question
vadhh yantra aur unke vadak
vadhh yantra aur vadak static gk
music instruments and their player
music intruments and their artists gk
music intruments and their player gk
0 टिप्पणियाँ