फरवरी 2024 करंट अफेयर्स।Feb 2024 current affairs
ये रहा पहला प्रश्न
बैंक ऑफ इंडिया के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अशोक आनंद
(B) एम आर कुमार
(C) श्रीनिवासन श्रीधर
(D) मयंक अग्रवाल
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।एम आर कुमार
पूर्व एलआईसी अध्यक्ष एम.आर. कुमार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्रीनिवासन श्रीधर को इंडियन ओवरसीज बैंक के बोर्ड के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. एक अन्य नियुक्ति में अरावमुदन कृष्ण कुमार को यूको बैंक का पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर बनाया गया है.
ये रहा दूसरा प्रश्न
नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) मुंबई
(B) कटक
(C) विशाखापत्तनम
(D) चेन्नई
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।विशाखापत्तनम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित प्रमुख नौसैनिक अभ्यास मिलन (MILAN) 2024 के 12वें संस्करण का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह पूर्वी नौसेना कमान बेस पर मिलन गांव का भी उद्घाटन करेंगे. विशाखापत्तनम शहर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2024 के आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये रहा तीसरा प्रश्न
केन्द्रीय मंत्री अशिनी वैष्णव किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुने गए है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) ओडिशा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।ओडिशा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सत्तारूढ़ बीजेडी के देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष खुंटिया को ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इस बीच 56 सीटों में से 41 सीटों पर नेता निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. निर्विरोध चुने गए नेताओं में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि शामिल है.
ये रहा चौथा प्रश्न
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?
(A) माल्टा
(B) चिली
(C) अल्बानिया
(D) कतर
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।माल्टा
मध्य भूमध्य सागरीय देश माल्टा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य बना है. भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाले 119वें देश के रूप में माल्टा का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय, माल्टा के स्थायी सचिव क्रिस्टोफर कटजार ने नई दिल्ली में आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए. आईएसए की स्थापना साल 2015 में की गयी थी, इसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है.
ये रहा पाँचवाँ प्रश्न
भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया?
(A) पटना
(B) संबलपुर
(C) भुवनेश्वर
(D) चेन्नई
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।संबलपुर
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के पहले स्किल इंडिया सेंटर (एसआईसी) का उद्घाटन ओडिशा के संबलपुर में किया. इस कार्यक्रम के बाद, ओडिशा में आगामी कौशल भारत केंद्र का उद्घाटन अंगुल, भद्रक, ढेंकनाल, तालचेर और देवगढ़ में किया जाना है.
ये रहा छठवाँ प्रश्न
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंजाब के 'स्टेट आइकॉन' के रूप में किसे नामित किया गया है?
(A) हरभजन सिंह
(B) युवराज सिंह
(C) गुरु रंधावा
(D) शुबमन गिल
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।शुबमन गिल
भारत के युवा क्रिकेटर शुबमन गिल को पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए "राज्य आइकॉन"के रूप में नामित किया है. पिछले साल अक्टूबर में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव को 'नेशनल आइकॉन' के रूप में नियुक्त किया था. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एम.एस.धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज नेशनल आइकॉन रह चुके हैं.
ये रहा सातवाँ प्रश्न
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 84वीं
(D) 85वीं
(C) 86वीं
(B) 87वीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।86वीं
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के तहत दुनिया के देशों की पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में एक पायदान नीचे गिरकर 85वीं हो गयी है. इस रैंकिंग में छह देश (फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान और सिंगापुर) सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश बनकर उभरे है.
ये रहा आठवाँ प्रश्न
11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) पटना
(D) वाराणसी
(C) चंडीगढ़
(D) जयपुर
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।चंडीगढ़
11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव का आयोजन चंडीगढ़ में किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया. इसका आयोजन 17 फरवरी से 21 फरवरी तक टैगोर थिएटर में किया जा रहा है.
ये रहा नौवाँ प्रश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 'श्री कल्कि धाम मंदिर' की आधारशिला रखी?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री ने संभल, उत्तर प्रदेश में हिंदू तीर्थस्थल 'श्री कल्कि धाम मंदिर' की आधारशिला रखी. इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. भगवान कल्कि को प्रभु विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 वर्ष का समय लगेगा.
ये रहा दसवाँ प्रश्न
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत किस देश के खिलाफ दर्ज की?
(A) इंग्लैंड
(B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।इंग्लैंड
भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 434 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है. टेस्ट फॉर्मेट में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से) है. इससे पहले साल 2021 में वानखेड़े में न्यूजीलैंड को भारत ने 372 रनों से हराया था. यह इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी हार है.
ये रहा ग्यारहवाँ प्रश्न
केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अभिषेक बनर्जी
(B) अलोक कुमार सिन्हा
(C) ए एस राजीव
(D) अमिताभ कान्त
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।ए एस राजीव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ए एस राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है. राजीव वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है जिसे 1964 में स्थापित किया गया था.
ये रहा बारहवाँ प्रश्न
किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
(A) आईआईटी गुवाहाटी
(B) आईआईटी मुंबई
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी वाराणसी
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।आईआईटी गुवाहाटी
स्पष्टीकरण: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने प्रधानमंत्री की 'नमो ड्रोन दीदी' पहल के अनुरूप भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया है. यह ट्रेनिंग सेंटर आरसी हॉबीटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ब्रांड एडुराडे के सहयोग से लांच किया गया.
ये रहा तेरहवाँ प्रश्न
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने है?
(A) रविन्द्र जडेजा
(B) रविचंद्रन अश्विन
(C) कुलदीप यादव
(D) जसप्रीत बुमराह
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।रविचंद्रन अश्विन
स्पष्टीकरण: रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है. इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट तक नहीं पहुंचा था. आपको बताते चले कि हाल ही आश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किये है. आश्विन इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज है. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (145 विकेट) हैं.
ये रहा चौदहवाँ प्रश्न
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
इस प्रश्न का सही जवाब है।b।महाराष्ट्र
स्पष्टीकरण: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मनोहर जोशी 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और 2002 से 2004 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. जोशी महाराष्ट्र के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे.
ये रहा पंद्रहवाँ प्रश्न
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) ढाका
(b) कोलंबो
(c) काठमांडू
(d) दुबई
इस प्रश्न का सही जवाब है।b।कोलंबो
स्पष्टीकरण: तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया जायेगा. तीन दिवसीय यह महोत्सव 1 मार्च से शुरू होगा. यह महोत्सव हरियाणा के कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जाएगा.
ये रहा सोलहवाँ प्रश्न
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए है, वह किस टीम से खेलते है?
(a) दिल्ली कैपिटल्स
(b) गुजरात टाइटन्स
(c) मुंबई इंडियन्स
(d) राजस्थान रॉयल्स
इस प्रश्न का सही जवाब है।b।गुजरात टाइटन्स
स्पष्टीकरण: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने ₹6.25 करोड़ में खरीदा था. मोहम्मद शमी ने 2022 में 20 विकेट और आईपीएल 2023 में और भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट लिए थे
ये रहा सत्रहवाँ प्रश्न
हाल ही में 'विश्व शांति एवं समझ दिवस' कब मनाया गया है?
(A) 21 फरवरी
(B) 23 फ़रवरी
(C) 22 फरवरी
(D) 25 फरवरी
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।23 फ़रवरी
स्पष्टीकरण: 23 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला विश्व शांति और समझ दिवस, विविध संस्कृतियों, धर्मों और क्षेत्रों के बीच सद्भाव, करुणा और सहयोग की स्थायी भावना का प्रमाण है।
ये रहा अठारवाँ प्रश्न
हाल ही में खबरों में रहा मेलघाट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
नासा और जापान की अंतरिक्ष एजेंसी, JAXA, 2024 में दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह, लिग्नोसैट लॉन्च करने की योजना बना रही है। उपग्रह को अंतरिक्ष मलबे को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह बायोडिग्रेडेबल मैगनोलिया लकड़ी से बना है, जिसे जापानी में हूनोकी के रूप में जाना जाता है। उपग्रह का विकास क्योटो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया जा रहा है।
ये रहा इक्कीसवाँ प्रश्न
प्रथम 'बाल-अनुकूल पुलिस स्टेशन' का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।महाराष्ट्र
स्पष्टीकरण: महाराष्ट्र के धुले जिले के आज़ादनगर पुलिस स्टेशन में बाल-सुलभ पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। जिला कलेक्टर अभिनव गोयल और महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बिरारी द्वारा परिकल्पित इस पहल का उद्देश्य बच्चों के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक स्थान बनाना है। भूतल पर एक कमरा बच्चों के अनुकूल चित्रों से सजाया गया है।
ये रहा बाइसवाँ प्रश्न
हाल ही में किस देश की संसद ने सहयोग बढ़ाने के लिए क्वाड बिल पारित किया है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
अन्य टैग-
current affairs 2024,current affairs todaydaily current affairs,current affairs,today current affairs,january current affairs 2024,daily current affairs in hindi,current affairs in hindi,daily current affairs news,weekly current affairs 2024,current affairs hindi,daily current affairs booster,weekly current affairs,2024 current affairs,current affairs show,current affairs 2023,current affairs live,january current affairs,january 2024 current affairs
0 टिप्पणियाँ