Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण

Tejendra kumar singh-

            लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न -1 ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण

Why is Autovan Bismarck called the father of unification of Germany? Two examples

What_is_nationalism_10th_class?
                               Rise of Nationalism in Italy

(short answer questions)

प्रिय पाठकों मैनपुरी क्लासिस में एक बार फि आप का स्वागत है, सामाजिक के इस अध्याय में जर्मनी का एकीकरण के नायक के बारे में बताने बाले हैं जो क्लास 10 की परीक्षा में उपयोगी प्रश है। तो बने रहिये और इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

English-

Dear Readers Welcome once again to Mainpuri Classes, in this chapter of Social we are going to tell about the hero of unification of Germany which is useful question in class 10 exam.  So stay tuned and read this article completely.

ऑटोवार, बिसमार्ग को जर्मनी के जनक कहने के दो उदाहरण-

1 - ऑटोवान बिसमार्ग ने 'रक्त और लौह की नीति'(सैन्य शक्ति) पर चलकर जर्मनी का एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उसे जर्मनी के एकीकरण का जनक कहते हैं।

2 - बिसमार्ग ने कूटनीति द्वारा ऑस्ट्रिया को वैश्विक पटल पर एकाकी करके प्रशा की शक्ति को मजबूत किया।

English-

Autowar, two examples of Bismarg being called the father of Germany-

 1 - Autovan Bismarg played an important role in the unification of Germany by following the 'policy of blood and iron' (military power), hence he is called the father of Germany's unification.

 2 - Bismarg strengthened the power of Prussia by diplomatically solitude Austria on the global stage.

प्रश्न-2 जर्मनी का एकीकरण कब और कैसे हुआ?

मध्यवर्गीय जर्मन लोगों में प्रवल राष्ट्रवादी भावना विद्यमान थी।इन राष्ट्रवादी लोगों ने महासंघ के विभिन्न क्षेत्रों को एकता के सूत्र में बांधकर एक निर्वाचित संसद के माध्यम से शासित राज्य बनाने का प्रयास किया। सात वर्ष के दौरान ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और फ्रांस से तीन मुद्दों में प्रशा की जीत हुई और एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई। 1871ई में वर्साय में हुए एक समारोह में प्रशा के राजा विलियम प्रथम को जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया।"ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण"

English-

Que -2 When and how did Germany unify?

 There was strong nationalist sentiment among the middle-class Germans. These nationalists tried to unite the various regions of the federation to form a state governed through an elected parliament.  During the seven years, Prussia won three issues from Austria, Denmark and France and the process of unification was completed.  In 1871, in a ceremony held at Versailles, King William I of Prussia was proclaimed Emperor of Germany.."Why is Autovan Bismarck called the father of unification of Germany? Two examples"

प्रश्न -3 जर्मनी के एकीकरण में सर्बधिक योगदान किसका था?

जर्मनी के एकीकरण में सर्बधिक महत्त्वपूर्ण योगदान ऑटोवान विसमार्ग का था। एकीकृत जर्मन राष्ट्र का प्रथम सम्राट विलियम प्रथम घोषित किया गया।

English-

Que -3 Whose contribution was the most in the unification of Germany?

 The most important contribution to the unification of Germany was that of the Ottovan Vismarg.  William I was proclaimed the first emperor of the unified German nation.

प्रश्न-4 वियना कांग्रेस का सम्मेलन कब और कहां हुआ?

 ब्रिटेन, रूस प्रशा और ऑस्ट्रिया जैसी यूरोपीय शक्तियों ने सम्मिलित रूप से 1815 में नेपोलियन को पराजित किया था। इन देशों के प्रतिनिधि यूरोप के लिए एक समझौता तैयार करने के लिए 1815 में वियना में मिले। इसे ही वियना कांग्रेस का सम्मेलन कहते हैं।"ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण"

English-

Que -4 When and where did the Vienna Congress conference take place?

 European powers like Britain, Russia, Prussia and Austria jointly defeated Napoleon in 1815.  Representatives of these countries met in Vienna in 1815 to prepare a settlement for Europe.  This is called the convention of the Congress of Vienna.

Rise_of_Nationalism_inItaly
                               Rise of Nationalism in Italy

प्रश्न - 5 फ्रांस की क्रांति के दो परिणाम बताइये?

1- फ्रांस से निरंकुश राजतन्त्र का अंत हो गया।क्रांति ने समानता,स्वतंत्रता तथा भ्रातृत्व की भावना का विकास किया 

2 - न्याय व्यवस्था का पुनर्गठन हुआ और पूरे देश में समान कानून संहिता को लागू किया गया।

English

Que – 5 Name two results of the French Revolution?

 1- Autocratic monarchy ended from France. The revolution developed the spirit of equality, freedom and fraternity.

 2 - The judicial system was reorganized and uniform law code was implemented throughout the country.."Why is Autovan Bismarck called the father of unification of Germany? Two examples"

प्रश्न- 6 अपने शासन वाले क्षत्रों में शासन व्यवस्था को कुशल बनाने के लिए नेपोलियन ने क्या बदलाव किए?

1 - नेपोलियन संहिता द्वारा जन्म पर आधारित विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए तथा उनके स्थान पर कानून के समक्ष बराबरी और सम्पत्ति को सुरक्षित बनाया गया।

2 - सभी क्षत्रों के समान कर व्यवस्था लागू की गई। कलाकारों, विद्वानों और देशभक्तों को सम्मानित किया गया  स संहिता को फ्रांसीसी नियंत्रण के अधीन क्षत्रों में भी लागू किया गया।

English

Que - 6 What changes did Napoleon make to make the governance system efficient in the areas under his rule?

 1 - By the Napoleonic Code the privileges based on birth were abolished and in their place equality before the law and property were made safe.

 2 - Same tax system was implemented for all the Kshetras.  Artists, scholars and patriots were honored, this code was also implemented in areas under French control.

प्रश्न - 7 ब्रिटेन में राष्ट्रवाद का इतिहास शेष यूरोप की तुलना में किस प्रकार भिन्न था?

ब्रिटेन में भी राष्ट्रवाद का विकास एक लम्बी अवधि एवं संवैधानिक प्रक्रिया द्वारा हुआ। इसे रक्त हैं नाम से जाना जाता है। ब्रिटेन में राष्ट्रवाद का इतिहास शेष यूरोप से भिन्न होने के अनेक कारण थे।"ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण"

1 - 18वी शताब्दी के पहले ब्रिटिश राज्य नहीं वल्कि यह एक द्वप समूह था, जिसमे रहने वाले लोगों अंग्रेज, वेल्श,स्कॉट या आयरिश कहा जाता था। इनकी पहचान नृजातीय थी।

2 - इन सभी नृजातीय की अपनी-अपनी सांस्कृतिक एवं राजनीतिक पहचान थाई।धीरे-धीरे यहाँ जन धन अहसियत और सत्ता की बृद्धि होती गई और यह द्विप समूह अन्य राष्ट्रों पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने लगे।

3- 1688 में एक लंम्बे संघर्ष के द्वारा आंग्ल संसद ने द्वप समूहों से राजतन्त्र की ताकत छीन ली। इस संसद के माध्यम से ही एक नए राष्ट्र का निर्माण हुआ।इसके केंद्र में इंलैण्ड रह।

4 - ब्रिटिश के एकीकरण की प्रक्रिया में इंलैण्ड और स्कॉटलैंड के बीच एक्ट ऑफ यूनियन से यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन का गठन किया गया। इससे इंग्लैंड का स्कॉटलैंड पर प्रभुत्व स्थापित हो गया। साथ ही ब्रिटेन की संसद में आंग्ल सदस्यों का ही वर्चस्व स्थापित हो गया

5 - आयरलैंड के कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंट जैसी दो धार्मिक गुटों में बटा हुआ था। यहां पर अंग्रेजों ने प्रोटेस्टेंट धर्म का समर्थन किया और कैथोलिक देश पर प्रभुत्व स्थापित कर लिया।

English

Que - 7 How was the history of nationalism in Britain different from that of the rest of Europe?

 The development of nationalism in Britain also took place over a long period of time and through a constitutional process.  It is known as blood.  There were many reasons why the history of nationalism in Britain was different from that of the rest of Europe.

 1 - Before the 18th century, it was not a British state, but an archipelago, in which the people living were called English, Welsh, Scot or Irish.  Their identity was ethnic.

 2 - All these ethnic have their own cultural and political identities.

 3- In 1688, through a long struggle, the Anglo Parliament took away the power of the monarchy from the dup groups.  It was through this parliament that a new nation was formed. England remained at its center.."Why is Autovan Bismarck called the father of unification of Germany? Two examples"

 4 - In the process of British unification, the United Kingdom of Great Britain was formed from the Act of Union between England and Scotland.  This established the dominance of England over Scotland.  Simultaneously, the supremacy of Anglo members was established in the Parliament of Britain.

 5 - Ireland was divided into two religious groups like Catholic and Protestant.  Here the British supported Protestantism and established dominance over the Catholic country.

प्रश्न -8 1815 ई. में नेपोलियन की हार के बाद यूरोप में स्थापित हुई रूढ़ीवादी शसन की कोई तीन विशेषताएं लिखिए?

1815 में नेपोलियन की पराजय के बाद यूरोप में रूढ़िवादी शासन स्थापित हुआ जिसकी विशेषता निम्नलिखित है-

पारस्परिक संस्थाओं में विश्वास- रूढ़िवादी विचारधारा वाले लोगों का मानना था कि राज और समाज द्वारा स्थापित पारस्परिक संस्थाएं जैसे,- राजतंत्र, चर्च,सामाजिक ऊंच-नीच,संपत आदि  परिवार को बनाए रखते हैं।"ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण"

आधुनिकरण में विश्वास:- रुढ़िवादी आधुनिकरण में विश्वास करते थे तथा उसका ही समर्थन करते रहे। उनका मत था कि इससे राजतंत्र जैसी पारस्परिक सांस्थाओ की मजबूती में सहायता मिलेगी।

निरंकुश शासन व्यवस्था को मजबूती:- रूढ़िवादी शासन व्यवस्था निरंकुश थीं। इनके विचार में एक आधुनिक सेवा, कुशल नौकरशाही, के गतिशील अर्थव्यवस्था, सामंतवाद और भू-दासत्व की समाप्ति यूरोप के निरंकुश राजतंत्र को शक्ति प्रदान कर सकते थे, क्योंकि वह अपने शासन पर किसी की आलोचना सहन नहीं करते थे।

★वियना कांग्रेस:- 1815ई. की वियना कांग्रेस का मुख्य उद्देश नेपोलियन के साथ युद्ध के दौरान हुए सभी बदलावों को समाप्त करना था

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर 1815 में ब्रिटेन रूस, प्रशा, ऑस्ट्रिया जैसी यूरोपीय शक्तियों के प्रतिनिधि यूरोप के लिए एक समझौता तैयार करने के लिए एकत्रित हुए।

- नियंत्रण रूढ़िवादी शासन व्यवस्था अपनी आलोचना एवं असहमति सहन नहीं कर पाती थी। उन्होंने उन शासन गतिविधियों को दबाने का प्रयास किया, जो निरंकुश सरकारों पर प्रश्न खड़े करें। अधिकांश सरकारों ने सेंसरशिप के नियम भी बनाए, जिनका उद्देश्य अखबारों, किताबों, नाटकों और गीतों में व्यक्त उन बातों पर नियंत्रण लगाना था।"ऑटोवान बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है?दो उदाहरण"


English

Que -8 Write any three features of the orthodox rule established in Europe after the defeat of Napoleon in 1815 AD?

 After the defeat of Napoleon in 1815, conservative rule was established in Europe, which is characterized by the following:

 ★- Belief in mutual institutions - People with orthodox ideology believed that the mutual institutions established by the state and society, such as monarchy, church, social high and low, Sampat etc., maintain the family."Why is Autovan Bismarck called the father of unification of Germany? Two examples"

  Belief in Modernization: - The orthodox believed in modernization and kept supporting it.  He was of the opinion that this would help in the strengthening of mutual institutions like monarchy.

  Strengthening the autocratic system: - The conservative government system was autocratic.  In his view a modern service, efficient bureaucracy, a dynamic economy, the abolition of feudalism and land-slavery could have empowered the autocratic monarchy of Europe, as it did not tolerate criticism of its rule.

 Vienna Congress:- 1815 AD.  The main objective of the Congress of Vienna was to put an end to all the changes that took place during the war with Napoleon.

  Keeping this objective in mind, in 1815, representatives of European powers like Britain, Russia, Prussia, Austria gathered to prepare a settlement for Europe.

 ★- Control conservative governance system could not bear its criticism and disagreement.  They tried to suppress those governance activities which raise questions on autocratic governments.  Most governments also enacted censorship rules that aimed to control what was expressed in newspapers, books, plays, and songs.


हमारी एक अन्य वेवसाइट जो ब्यूटी से सम्बंधित समस्यओं का घरेलू उपचार की जानकारी मिलेगी ,इसे भी विजिट करें पता है-या इस लिंग पर क्लिक करें

tkbeautified.blogspot.com

Another of our website which is given home remedies for problems related to beauty, visit it also know-

और कृषि से सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Click here for more information related to agriculture.

Kisan baba hindi new

प्रिय दोस्तों आपके सुझाव,सवाल ओर शिकायत पर अमल करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। आप हमें बिना किसी हिचकिचाहट के कमेंट में लिखें हम आप को शीघ्र-अतिशीघ्र जबाब देने के लिए कार्य करेंगे।   

            लेख पड़ने के लिए धन्यवाद

Dear friends, we are always ready to implement your suggestions, questions and complaints.  You write to us in the comments without any hesitation, we will work to respond to you as soon as possible.

    thanks for reading the article





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement