Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions

हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions

हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions

सामान्य ज्ञान परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण विषय है । हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों का सेट साझा करने जा रहे हैं । mainpuri classes द्वारा उपलब्ध कराए गए इस। इस पोस्ट "सामान्य ज्ञान" के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे, BANKING,राज्य,UPPSC,CDS,,NDA,,SSC,CGL, SSC CHSL, लेखपाल, संविदा, पुलिस, एमपी एसआई के लिए बहुत उपयोगी हैं। , CTET, TET, आर्मी, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS क्लर्क, CET, व्यापम आदि। सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम सामान्य ज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़  में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए  प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट सामान्य ज्ञान जीके टेस्ट का अभ्यास करें।mainpuri classes से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।


ये रहा पहला प्रश्न

'मिश्रबन्धु' तीन भाइयों का संयुक्त नाम है,इसमें से कौन 'मिश्रबन्धु' में नहीं आता?

(A) श्याम विहारी

(B) शुकदेव विहारी

(C) गणेश विहारी

(D) ब्रम्हदेव विहारी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।ब्रम्हदेव विहारी


ये रहा दूसरा प्रश्न

चन्दबरदाई किस राजा के दरबारी कवि थे?

(A) राजा पृथ्वीराज

(B) राजा जयसिंह

(C) महाराजा शिवाजी

(D) राजा मान सिंह

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। राजा पृथ्वीराज


ये रहा तीसरा प्रश्न

"साहित्य प्रत्येक देश की जनता की चित्तवृत्ति को संचित प्रतिबिम्ब है।" यह कथन किस लेखक का है?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉक्टर नगेन्द्र

(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। रामचन्द्र शुक्ल


हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions by mainpuri academy

ये रहा चौथा प्रश्न

कहा जाता है कि चंदबरदाई के निधन के बाद 'पृथ्वीराज रासो' को उसके पुत्र ने पूरा किया, पुत्र का नाम था--

(A) नरपति नाल्ह

(B) जल्हण

(C) जगनिक

(D) बाण

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। जल्हण


ये रहा पाँचवाँ प्रश्न

"सूरदास मातृ हृदय का चित्र खींचने में अपनी सानी नहीं रखते।" हजारीप्रसाद द्विवेदी का यह कथन किस सन्दर्भ में है--

(A) कृष्णलीला वर्णन

(B) वात्सल्य वर्णन

(C) विरह वर्णन

(D) कृष्ण जन्म वर्णन

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। वात्सल्य वर्णन


ये रहा छठवाँ प्रश्न

नंददास की किस कृति पर मुग्ध होकर उन्हें 'जड़िया' उपाधि दी गई-

(A) रास पंचाध्यायी

(B) अनेकार्थ मंजूरी

(C) भंवरगीत

(D) पदावली

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। रास पंचाध्यायी


ये रहा सातवाँ प्रश्न

रीतिकाल में काव्य रचना का मुख्य प्रयोजन था--

(A) काव्य को कला के रूप में प्रतिष्ठित करना

(B) जनता का मनोरंजन करना

(C) पांडित्य और ज्ञान का प्रदर्शन करना

(D) लोक मंगल की स्थापना करना

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।काव्य को कला के रूप में प्रतिष्ठित करना


ये रहा आठवाँ प्रश्न

आचार्य चिंतामणि की 'रसविलास' रचना का मुख्य विषय है--

(A) रास की शास्त्रीय विवेचना

(B) श्रृंगार रस का वर्णन

(C) काव्य रस का विवेचन

(D) सभी काव्यांगों का शास्त्रीय विवेचन

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। रास की शास्त्रीय विवेचना


ये रहा नौवाँ प्रश्न

विहारी किस राजा के आश्रित कवि थे?

(A) छत्रपति शिवाजी के

(B) महाराज छत्रसाल के

(C) महाराज मानसिंह के

(D) महाराज जयसिंह के

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। महाराज जयसिंह के


ये रहा दसवाँ प्रश्न

खड़ी बोली हिन्दी को काव्य भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) श्रीधर पाठक को

(B) मैथलीशरण गुप्त को

(C) अयोध्या सिंह उपाध्याय को

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी को

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।महावीर प्रसाद द्विवेदी को


ये रहा ग्यारहवाँ प्रश्न

इनमें से कौन-सी कृति रामनरेश त्रिपाठी की है?

(A) देवसभा

(B) स्वप्न

(C) द्रौपदी

(D) प्रियप्रवास

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।स्वप्न


हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions by mainpuri academy


ये रहा बारहवाँ प्रश्न

'प्रभा'और 'प्रताप' नामक पत्रिकाओं का सम्पादन किस कवि ने किया?

(A) सियारामशरण गुप्त ने

(B) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' ने

(C) माखनलाल चतुर्वेदी ने

(D) गयाप्रसाद 'सनेही' ने

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' ने


ये रहा तेरहवाँ प्रश्न

सरस्वती पत्रिका का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ--

(A) 19 सौ में

(B) 19 सौ तीन में

(C) 19 सौ दो में

(D) 19 सौ दस में

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।19 सौ में


ये रहा चौदहवाँ प्रश्न

"त्याग बिना निष्प्राण प्रेम है करो पर प्राण निछावर।" यह पंक्ति किस कवि की हैं?

(A) मैथिलीशरण गुप्त की

(B) रामनरेश त्रिपाठी की

(C) ग्याप्रसाद शुक्ल 'सनेही' की

(D) माखनलाल चतुर्वेदी की

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। रामनरेश त्रिपाठी की


ये रहा पंद्रहवाँ प्रश्न

प्रयोगवादी कवियों को 'नई राहों के अन्वेषी कवि' किसने कहा है--

(A) अज्ञेय

(B) रामविलास शर्मा

(C) रामविलास शर्मा

(D) रांगेव राघव

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।अज्ञेय


ये रहा सोलहवाँ प्रश्न

हिन्दी तारसप्तक क्या है?

(A) मासिक पत्रिका

(B) काव्य कृति

(C) आलोचना कृति

(D) कवियों का कविता संग्रह

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। कवियों का कविता संग्रह


ये रहा सत्रहवाँ प्रश्न

किस प्रकार के निबंधों को 'गद्य काव्य' कहा जाता है?

(A) वर्णनात्मक

(B) हास्य-व्यंग्यात्मक

(C) भावात्मक

(D) विचारात्मक

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। भावात्मक


ये रहा अठारवाँ प्रश्न

गोदान का प्रकाशन वर्ष क्या है?

(A) 19 सौ 30 इशवी

(B) 19 सौ 32 इशवी

(C) 19 सौ 35 इशवी

(D) 19 सौ 40 इशवी

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। 19 सौ 35 इशवी


ये रहा उन्नीसवाँ प्रश्न

वृंदावनलाल वर्मा को आप किस वर्ग में रखेंगे?

(A) ऐतिहासिक उपन्यासकार

(B) सामाजिक उपन्यासकार

(C) प्रेम एवं रोमांचकारी उपन्यासकार

(D) जासूसी उपन्यासकार

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। ऐतिहासिक उपन्यासकार


हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions by mainpuri academy


ये रहा बीसवाँ प्रश्न

हिन्दी के किस उपन्यासकार को आदेशोंन्मुखी यथार्थवाद का चित्रण करने का श्रेय दिया जाता है?

(A) वृंदावनलाल वर्मा

(B) भगवतीचरण वर्मा

(C) यशपाल

(D) प्रेमचन्द

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। प्रेमचन्द


ये रहा इक्कीसवाँ प्रश्न

'पथ के साथी' रचना किस विद्या में है?

(A) यात्रा संस्मरण

(B) रेखाचित्र

(C) जीवनी

(D) आत्मकथा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। जीवनी


ये रहा बाइसवाँ प्रश्न

'अखरावट' किसकी रचना है?

(A) मुल्ला दाऊद

(B) कुतुबन

(C) जायसी

(D) मंझन

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। जायसी


ये रहा तेइसवाँ प्रश्न

'कला और बूढ़ा चाँद' किसकी रचना है?

(A) मुक्तिबोध

(B) धूमिल

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) सर्वेश्वर दयाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। सुमित्रानंदन पंत


ये रहा चौबीसवाँ प्रश्न

'छत्रसाल दशक' किसकी रचना है?

(A) केशवदास

(B) चन्दबरदाई

(C) भूषण

(D) बिहारी

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।भूषण


ये रहा पच्चीसवाँ प्रश्न

बिचार-विमर्श किसकी रचना है?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) महावीरप्रसाद द्विवेदी

(C) नगेन्द्र

(D) वासुदेवशरण अग्रवाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। महावीरप्रसाद द्विवेदी


ये रहा छब्बीसवाँ प्रश्न

छन्द की प्रथम रचना किस में हुई?

(A) महाभारत

(B) उपनिषद

(C) ऋगवेद

(D) रामायण

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। ऋगवेद


ये रहा सत्ताईसवाँ प्रश्न

मेवाती किस उपभाषा वर्ग की बोली है?

(A) बिहारी

(B) पहाड़ी

(C) पश्चिमी हिन्दी

(D) राजस्थानी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। राजस्थानी


ये रहा अठाइसवाँ प्रश्न

सम्राट अशोक ने अपने शिलालेखों में किस 'प्राकृत' का प्रयोग किया है?

(A) अर्द्वमागधी

(B) शौरसेनी

(C) मागधी

(D) ब्राचड़

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। मागधी


ये रहा उन्तीसवाँ प्रश्न

आजाद, गरीबी, बुढ़ापा, आंगड़ाई में कौन-सी संज्ञा है?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। भाववाचक


ये रहा तीसवाँ प्रश्न

इनमें से कौन-सा शब्द संज्ञा है--

(A) क्रुद्ध

(B) क्रोधी

(C) क्रोधित

(D ) क्रोध

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। क्रोध


ये रहा इकत्तीसवाँ प्रश्न

कर्म कारक की विभक्ति क्या है?

(A) द्वितीय

(B) तृतीय

(C) सप्तम

(D) षष्ठी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। द्वितीय


ये रहा बत्तीसवाँ प्रश्न

हिन्दी में कितने वचन होते हैं?

(A) दो

(B) चार 

(C) तीन

(D) एक

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। दो


हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions by mainpuri academy


ये रहा तेतीसवाँ प्रश्न

इनमें से एकवचन-बहुबचन का कौन-सा युग्म सही नहीं है-

(A) घोड़ा।घोड़े

(B) आँसू।आँसूओं

(C) गली। गलियाँ

(D) चिड़िया।चिड़ियाँ

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।आँसू।आँसूओं


ये रहा चौंतीसवाँ प्रश्न

दुःखसागर में कौन-सा समास प्रयुक्त हुआ है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। तत्पुरुष


ये रहा पैंतीसवाँ प्रश्न

निम्नलिखित में शांत का विलोम शब्द क्या होगा

(A) उद्विग्न

(B) उल्लासिल

(C) आनन्दित

(D) परेशान

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को लेख कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


हिंदी सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न।hindi general knowledge questions by mainpuri academy


अन्य टैग

general knowledge in hindi, general knowledge, general knowledge 2023, general knowledge 2022, general knowledge quiz, general knowledge questions in hindi, world general knowledge, general knowledge trivia, general knowledge videos, general knowledge for kids, general knowledge question, general knowledge questions, general knowledge ke question, trivia quiz general knowledge, general knowledge question and answer in hindi, general knowledge questions and answers in hindi



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement