Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तस।Hindi general knowledge questions and answers.

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तस।Hindi general knowledge questions and answers.

नमस्कार दोस्तो:mainpuri classes में आप का स्वागत है।दोस्तो इस लेख के माध्यम से आप को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न देखने को मिलेंगें। जैसे uptet,ctat,bank,ssc cgl,sscgd  यदि आप को मेरा यह लेख पसन्द हो तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें,तो ब्लॉग शुरू करते हैं।

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तस।Hindi general knowledge questions and answers.


1- 'हरडेबानी' किसकी रचनाओं का संग्रह है?

(A) सुन्दरदास

(B) रैदास

(C) रज्जब

(D) दादू

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। दादू


2- 'गोखर जगाओ जोग,भगति भगायो लोग'।यह पंक्ति किसकी हैं?

(A) तुलसीदास

(B) गोरखनाथ

(C) कबीर

(D) सूरदास

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। तुलसीदास


3- भक्तमाल के रचयिता कौन हैं?

(A) नरहरिदास

(B) सुरतगोपाल

(C) हरिदास

(D) नाभादास

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। नाभादास


4- तुलसी को मुगल काल का सबसे बड़ा व्यक्ति किसने माना है?

(A) जार्ज ग्रियर्सन ने

(B) हजारीप्रसाद द्ववेदी ने

(C) स्मिथ ने

(D) ईश्वरी प्रसाद ने

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। स्मिथ ने


5-हिन्दी साहित्य का स्वर्णयुग किस काल को माना जाता है-

(A) छायावाद को

(B) रीतिकाल को

(C) भक्तिकाल को

(D) आधुनिक काल को

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। भक्तिकाल को


6- 'अवध विलास' के रचयिता का नाम है--

(A) केशवदास को

(B) प्राणचन्द चौहान को

(C) परशुराम देव को

(D) लाल दास को

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। लाल दास को


7-इनमें से तुलसी का समकालीन कवि कौन नहीं है?

(A) केशव

(B) रहीम

(C) नाभादास

(D) सूरदास

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। केशव


8- "भीतर-भीतर सब रस चूसै हंसि-हंसि के तन मन धन मूसै।" यह पंक्ति किस कवि की है?

(A) प्रताप नारायण मिश्र की

(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की

(C) बालकृष्ण भट्ट की

(D) ठाकुर जगमोहन सिंह की

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की


9- इनमें से भारतेन्दु मण्डल का लेखक कौन है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'

(B) सरदार पूर्णसिंह

(C) मैथलीशरण गुप्त

(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'


10- 'हिन्दी प्रदीप' के सम्पादक का नाम बताइए?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) भारतेन्दु

(D) प्रेमचंद

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। बालकृष्ण भट्ट


11- निम्नलिखित में कौन-सी कृति महाभारत के पात्रों पर आधारित है?

(A) लहरों के राजहंस

(B) अंधायुग

(C) संशय की एक रात

(D) सिन्दूर की होली

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। अंधायुग


12- 'मोचीराम' कविता के रचयिता कवि का नाम बताइए--

(A) मुक्तिबोध

(B) शमशेर

(C) सर्वेश्वर

(D) धूमिल

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। धूमिल


13- शुक्ल युग के निबन्धकार है--

(A) श्यामसुन्दर दास

(B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

(C) सरदार पूर्णसिंह

(D) उपर्युक्त सभी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। उपर्युक्त सभी


14- हरिशंकर परसाई किस विषय के प्रमुख निबन्धकार हैं?

(A) ललित निबन्ध

(B) हास्य-व्यंग्य निबन्ध

(C) वर्णात्मक निबन्ध

(D) समीक्षात्मक निबन्ध

इस प्रश्न का सही जवाब है। B। हास्य-व्यंग्य निबन्ध


15- इनमें से कौन-सा उपन्यास ऋषभचरण जैन का नहीं है?

(A) चम्पाकली

(B) दिल्ली का व्यभिचार

(C) फागुन के दिन

(D) दुराचार के अड्डे

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। फागुन के दिन


Mainpuri classes

16-निम्न में से कौन-सा कवि तीसरे सप्तक का नहीं है?

(A) विजयदेव नारायण साही

(B) धर्मवीर भारती

(C) कीर्ति चौधरी

(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। धर्मवीर भारती


17- 'लघु मानव की महत्ता' का प्रतिपादक कवि इनमें से कौन हैं?

(A) सर्वेश्वर

(B) मुक्तिबोध

(C) विजयदेव नारायण साही

(D) भारती

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। विजयदेव नारायण साही


18- हिन्दी में 'मधुकाव्य' की रचना का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) रामधारी सिंह दिनकर को

(B) हरिवंस राय बच्चन को 

(C) रमानाथ अवस्थी को

(D) भवानी प्रसाद मिश्र को

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। हरिवंस राय बच्चन को 


19- इनमें से विशेषण का भेद कौन-सा नहीं है?

(A) गुणवाचक

(B) सार्वनामिक

(C) पुरुषवाचक

(D) परिमाणबोधक

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। पुरुषवाचक


20- शिव शब्द से बना विशेषण होगा--

(A) शिवता

(B) शिवत्व

(C) शैव

(D) शिवं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। शैव


21- "घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है" इस वाक्य में 'बहुत' शब्द क्या है?

(A) विशेषण

(B) प्रविशेषण

(C) क्रिया विशेषण

(D) सर्वनाम

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। प्रविशेषण


22- 'वह धीरे-धीरे चलता है' इस वाक्य में 'धीरे-धीरे' क्या है?

(A) विशेषण

(B) सर्वनाम

(C) क्रिया विशेषण

(D) संज्ञा

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। विशेषण


Mainpuri classes


23- निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए--

(A) सूचीपत्र

(B) दवात

(C) किताब

(D) कुर्सी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। सूचीपत्र

24- 

निम्न विकल्पों में से सही पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?

(A) चर्चा

(B) आत्मजा

(C) मंत्रिमंडल

(D) घुड़दौड़

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। मंत्रिमंडल


25- निम्न में से पुल्लिंग शब्द है---

(A) पहिया

(B) कथा

(C) गोद

(D) खाल

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें।आप को लेख कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं।यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें।धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।



अन्य टैग:-

1- hindi general knowledge

2- hindi general knowledge questions answers pdf

 3- hindi general knowledge questions

 4- hindi general knowledge quiz pdf

 5- hindi general knowledge quiz

 6- hindi general knowledge competition

7- hindi general knowledge with answers

8- Official Language Hindi General Knowledge

9- general knowledge 2023 hindi

10- hindi grammar general knowledge pdf

11- hindi language general knowledge quiz

12- Hindi related general knowledge

13-Hindi related general knowledge

14-hindi grammar general knowledge

15- general knowledge quiz in hindi



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement