नमस्कार दोस्तों:mainpuri classes में आप का स्वागत है। इस लेख में आप को पर्यावरण से सम्बंधित मोस्ट इम्पोर्टेड प्रश्न लेकर आये है जी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। आप से अनुरोध है कि इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें और अपने दोस्तों को शेयर अवस्य कर दें।
Environmental Studies Question Answers.
1-निम्न में से कौन-सा पारितन्त्र जैव घतक नहीं है?
(A) विटामिन
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) खनिज
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। खनिज
2-वे जीव जो भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं उन्हें कहते हैं?
(A) गौण उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) अपरदभोजी
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। गौण उपभोक्ता
3-
ध्वनि की सामान्य इकाई है-
(A) डेसिबल
(B) क्रेसीबल
(C) एमिबल
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।डेसिबल
4-
दूसित जल में पाये जाने वाला आर्सेनिक किस रोग का कारण बनता है?
(A) केंसर
(B) अणिमा
(C) हृदय रोग
(D) रुधिर विकार
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। केंसर
5-पोलियो नामक रोग फैलता है--
(A) जीवाणु द्वारा
(B) विषाणु द्वारा
(C) कृमि द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। विषाणु द्वारा
6-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पेय जल का ph मां होना चाहिए--
(A) 2 से 2.5 के मध्य
(B) 7 से 8.5 के मध्य
(C) 5 से 5.5 के मध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। 7 से 8.5 के मध्य
7-मनुष्य द्वारा साँस लेने से उत्पन्न ध्वनि दर्शाता है--
(A) 50 डेसिबल
(B) 80 डेसिबल
(C) 60 डेसिबल
(D) 20 डेसिबल
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। 20 डेसिबल
8-जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम बनाया गया--
(A) 19 60
(B) 1974
(C) 1984
(D) 2000
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। 19 सौ 74
9-वृहद सोलर ऊर्जा का कारण है--
(A) विघटन अभिक्रिया
(B) संगलन अभिक्रिया
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। संगलन अभिक्रिया
10-बायो गैस एक स्रोत है--
(A) पुनर्नवीनीकरण
(B) अपुनर्नवीनीकरण
(C) वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत
11-पेट्रोलियम परिष्कृत किया जाता है--
(A) हाइड्रोजेनेशन द्वारा
(B) प्रोसोपिटेशन द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। प्रभाजी आसवन द्वारा
12-पुनर्नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत है--
(A) जल धारा
(B) वायु
(C) सूर्य प्रकाश
(D) उपर्युक्त सभी
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। उपर्युक्त सभी
13-C.N.G. गैस का मुख्य घटक है--
(A) मीथेन
(B) ब्यूटेन
(C) हेप्टेन
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मीथेन
14-LPG में मुख्यतया पाई जाती है--
(A) कोलतार
(B) ब्यूटेन
(C) कोल गैस
(D) मीथेन
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। ब्यूटेन
15-निम्न में से कौन एक नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत नहीं है?
(A) जल
(B) वायु
(C) बायो गैस
(D) कोयला
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। कोयला
16-सौर सेल बनी होती है--
(A) लिथियम से
(B) कैल्शियम से
(C) पौटेशियम से
(D) सिलिकॉन से
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। सिलिकॉन से
17-सूर्य में ऊर्जा निर्माण का कारण है--
(A) विखण्डन
(B) संलयन
(C) वात ऊर्जा
(D) जलीय ऊर्जा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। संलयन
18-पनचक्की में प्रयुक्त की जाती है--
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) विधुत ऊर्जा
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। जल ऊर्जा
19-सूर्य में ऊर्जा उत्पन्न होती है--
(A) नाभिकीय संलयन द्वारा
(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(C) जैव प्रक्रिया द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। नाभिकीय संलयन द्वारा
20-ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है--
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) जल विधुत ऊर्जा
(D) उपरोक्त सभी
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। उपरोक्त सभी
21-प्राकृतिक गैस में मुख्यतः पाया जाता है--
(A) मीथेन
(B) एथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मीथेन
22-एस्फाल्ट प्रयोग किया जाता है--
(A) ईंधन की तरह
(B) सड़क बनाने में
(C) पानी के पाइप बनाने में
(D) कपड़ों की शुष्क सफाई में
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। सड़क बनाने में
23-निम्न में से किसका कैलोरी मांन सबसे अधिक होता है?
(A) CH फोर
(B) LPG
(C) कोल गैस
(D) H टू
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। H टू
24-ज्वाला का सबसे गर्म भाग है--
(A) नीला क्षेत्र
(B) सबसे भीतरी क्षेत्र
(C) मध्य क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है। A। नीला क्षेत्र
25-श्वसन उदाहरण है---
(A) मंद दहन का
(B) तीब्र दहन का
(C) स्वतः दहन का
(D) इनमे से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मंद दहन का
26-कोशिका की खोज की थी--
(A) रॉबर्ट हुक ने
(B) मेण्डल ने
(C) लैमार्क ने
(D) रॉबर्ट ब्राउन ने
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। रॉबर्ट हुक ने
27-एककोशीय जीव है---
(A) मछली
(B) अमीबा
(C) केंचुआ
(D) मनुष्य
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। अमीबा
28-माइटोकॉन्ड्रिया का सम्बंध है---
(A) उत्सर्जन से
(B) परासरण से
(C) श्वसन से
(D) पाचन रस से
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। श्वसन से
29-राइबोसोम का कार्य है---
(A) श्वसन
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) शुगर संश्लेषण
(D) नत्रजन संश्लेषण
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। प्रोटीन संश्लेषण
30-क्रोमोसोम की संरचना में भाग लेते हैं--
(A) डी• एन• ए• व प्रोटीन
(B) प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन व आर• इन• ए•
(D)कार्बोहाइड्रेट तथा वसा
इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को यह लेख कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।
0 टिप्पणियाँ