Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पर्यावरण अध्ययन GK।Environmental Studies GK

प्रिय पाठकों mainpuri classes में आप का स्वागत है इस लेख में हम पर्यावरण से सम्बंधित GK प्रश्न देखने बताने वाले है। तो आप इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें और शेयर व कमेन्ट भी करें।

Environmental Studies GK


किस भारतीय राज्य का आंशिक भाग हिमालय पर्वत के उत्तर में स्थित है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

इस प्रश्न का सही जवाब है। A। जम्मू-कश्मीर


ये रहा दूसरा प्रश्न

भारत में हाथियों के संरक्षण हेतु हाथी परियोजना का शुभारंभ हुआ---

(A) 1072 में 

(B) 1982 में

(C) 1992 में

(D) 2000 में

इस प्रश्न का सही जवाब है। C। 1992


ये रहा तीसरा प्रश्न

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ?

(A) 1975 में

(B) 1972 में

(C) 1985 में 

(D) 1984 में

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 1975


ये रहा चौथा प्रश्न

निम्न में से कौन-सी नदी प्रारंभ में 'अरुण नदी' के नाम से जानी जाती थी?

(A) सोन

(B) चम्बल

(C) कोसी

(D) गोमती

इस प्रश्न का सही जवाब है। C। कोसी


ये रहा पाँचवाँ प्रश्न

विश्व में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नगर कौन-सा है?

(A) श्रीनगर

(B) क्योटो

(C) ब्राजीलिया

(D) ल्हास

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। ल्हास


ये रहा छठवाँ प्रश्न

'भारत एक धनी देश है किन्तु इसके निवासी निर्धन हैं।' यह कथन किसका है?

(A) प्रो• मार्शल

(B) डॉक्टर वीर एनस्टे

(C) जॉनसन

(D) ओ• एच• के• स्पेट

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। डॉक्टर वीर एनस्टे


ये रहा सातवाँ प्रश्न

भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब बना?

(A) 1952 में

(B) 1962 में

(C) 1972 में

(D) 1982 में

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। 1972 में


ये रहा आठवाँ प्रश्न

पृथ्वी सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ था?

(A) स्टॉकहोम में

(B) रियो ड़ी जेनेरियो में

(C) क्योटो में 

(D) लन्दन में

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। रियो ड़ी जेनेरियो में


ये रहा नौवाँ प्रश्न

भूकम्पीय हलचलों का मापन किस यन्त्र द्वारा किया जाता है?

(A) बैरोमीटर

(B) सिस्मोग्राफ

(C) क्लाइमोग्राफ

(D) हाइग्रोमीटर

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। सिस्मोग्राफ


ये रहा दसवाँ प्रश्न

सहारा मरुस्थल कहाँ स्थित है?

(A) यूरोप

(B) एशिया

(C) अंटार्कटिका 

(D) उत्तरी अफ्रीका

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। उत्तरी अफ्रीका


ये रहा ग्यारहवाँ प्रश्न

भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?

(A) महात्मा गांधी

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) विनोबा भावे

(D) जयप्रकाश नारायण

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। विनोबा भावे


ये रहा बारहवाँ प्रश्न

पित्त का स्रोत क्या है?

(A) यकृत

(B) पित्ताशय

(C) पित्तवाहिनी

(D) अग्न्याशय

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। यकृत


प्रिय मित्रो अभी तक आप ने चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है,तो सब्सक्राइब कर ली जिये यह बिल्कुल फ्री है।एक वीडियो बनाने में 6 से 7 घण्टे का समय लगता है। तो प्लीज चैनल सब्सक्राइब अवस्य ही करलें। चलिये वीडियो कंटिन्यू करते हैं

ये रहा तेरहवाँ प्रश्न

'शाहनामा' के रचनाकार हैं--

(A) अमीर खुसरो

(B) अब्दुल फ़ंजल

(C) फिरदौसी

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। फिरदौसी


ये रहा चौदहवाँ प्रश्न

संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल निम्न में से कौन-सा है?

(A) सहारा

(B) थार

(C) गोवी

(D) कालाहारी

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। सहारा


ये रहा पंद्रहवाँ प्रश्न

भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कैकूबाद

(B) आरामशाह

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। कुतुबुद्दीन ऐबक


ये रहा सोलहवाँ प्रश्न

पोर्ट ब्लेयर कहाँ स्थित है?

(A) ग्रेट निकोबार

(B) दक्षिण अंडमान

(C) मध्य अंडमान

(D) उत्तरी अंडमान

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।दक्षिण अंडमान


ये रहा सत्रहवाँ प्रश्न

एंटीबायोटिक पेनिसि लीन प्राप्त किया जाता है--

(A) जीवाणु से

(B) फफूंदी से

(C) यीस्ट से 

(D) शैवाल से

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। फफूंदी से


ये रहा अठारवाँ प्रश्न

गीले ब्रेड और निम्न में से किसकी वृद्धि होती है?

(A) यीस्ट

(B) फफूंदी

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।फफूंदी


ये रहा उन्नीसवाँ प्रश्न

निम्नलिखित में से किसके द्वारा मलेरिया रोग होता है।

(A) विषाणु

(B) जीवाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) कवक

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। प्रोटोजोआ


ये रहा बीसवाँ प्रश्न

कोढ़ का कारक है---

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) प्रोटोजोआ 

(D) विषाणु

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। जीवाणु


ये रहा इक्कीसवाँ प्रश्न

लाल सागर का लाल रंग निम्न में से किसके कारण है?

(A) भूरे शैवाल

(B) हरे शैवाल

(C) लाल शैवाल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। लाल शैवाल


ये रहा बाइसवाँ प्रश्न

चाइना ग्राम क्या है?

(A) कवक

(B) शैवाल

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है। B। शैवाल


ये रहा तेइसवाँ प्रश्न

विलियम हार्वे किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) श्वसन

(B) स्पंदन

(C) पाचन

(D) रक्त परिसंचरण

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। रक्त परिसंचरण


ये रहा चौबीसवाँ प्रश्न

जीवाश्म के अध्ययन को कहते हैं--

(A  जेरेंटोलॉजी 

(B) पेडोलॉजी

(C) पेलियोंटोलॉजी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। पेलियोंटोलॉजी


ये रहा पच्चीसवाँ प्रश्न

उत्परिवर्तन का सिद्धांत दिया था--

(A) लैमार्क ने

(B) डार्विन ने

(C) मेण्डल ने

(D) ह्यूगो डी-व्रीज ने

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। ह्यूगो डी-व्रीज ने


ये रहा छब्बीसवाँ प्रश्न

 भारत में सर्वाधिक नगरीकृत राज्य निम्न में से कौन-सा है?

(A) विहार

(B) पश्चिमी बंगाल

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। महाराष्ट्र


ये रहा सत्ताईसवाँ प्रश्न

भागीरथी तथा अलकनन्दा नदियों का संगम निम्न में से किस स्थान पर होता है?

(A) देव प्रयाग

(B) रुद्र प्रयाग

(C) कर्ण प्रयाग

(D) विष्णु प्रयाग

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को वीडियो कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप चैनल पर पहली बार आये हैं तो प्लीज चैनल सब्सक्राइब अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


प्रिय पाठकों आप के सवाल,सुझाव और शिकायत पर हम अमल करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।आप हमें बिना हिचकिचाहट के कमेंट बॉक्स में लिखें आप को जबाव अवस्य दिया जाएगा

हमारा यह लेख आप को पसन्द हो तो इसे शेयर अवस्य करें,हमें फॉलो करना ना भूलें हमारा पता है- फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

पर्यावरण वीडियो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement