नमस्कार दोस्तो: mainpuri classes में आप का स्वागत है। इस लेख में आप के लिए हिन्दी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं,जो सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते हैं। यदि मेरा यह लेख आप को पसन्द हो तो प्लीज फॉलो अवस्य करें और अपने दोस्तों को शेयर भी करें और हाँ कमेन्ट करना ना भूलें।
1-पृथ्वीराज रासो के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) यह वीर और श्रंगार रस प्रधान महाकाव्य है।
(B) नायक के पराक्रम और शौर्य का स्वभाविक वर्णन है
(C) इसमें युद्धों का सजीव वर्णन है
(D) प्रकृति का अत्यंत विशद वर्णन है
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।नायक के पराक्रम और शौर्य का स्वभाविक वर्णन है
2-आदिकाल के साहित्य की प्रमुख भाषा थी?
(A) ब्रज
(B) डिंगल तथा पिंगल
(C) अप भ्रंश
(D) अवधी
इस प्रश्न का सही जवाब है। B। डिंगल तथा पिंगल
3-रामानन्द की शिष्य परम्परा में तुलसी किस पीढ़ी में आते हैं?
(A) 8वी
(B) 7वी
(C) 12वी
(D) 14वी
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। 7वी
4-रामरक्षा स्रोत की रचना किसने की?
(A) रामानुजाचार्य ने
(B) नन्ददास ने
(C) नाभादास ने
(D) बुधकौशिक ऋषी
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। बुध कौशिक ऋषी
5-निम्न में से किस ग्रन्थ की रचना भक्तिकाल में नहीं हुई--
(A) रामचरितमानस
(B) अवधविलास
(C) साकेत
(D) भक्तमाल
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। साकेत
6-'वैरब Asking' के रचयिता कौन हैं--
(A) तुलसी
(B) रहीम
(C) नन्ददास
(D) केशवदास
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। तुलसी
7-प्रस्थान चतुष्टयी में किस पुराण को शामिल किया गया है---
(A) विष्णु पुराण को
(B) नारद पुराण को
(C) श्रीमदभागवत को
(D) कूर्म पुराण को
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। श्रीमदभागवत को
8-भारतेंदु जी का जीवन काल कुल कितने वर्ष का था--
(A) 30 वर्ष का
(B)38 वर्ष का
(C) 40 वर्ष का
(D) 35 वर्ष का
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। 35 वर्ष का
9-आचार्य रामचंद्र शुक्ल में हिन्दी का पहला उपन्यास इनमें से किसे माना है----
(A) नूतन ब्रह्मचारी को
(B) सौ अजान एक सुजान को
(C) परिक्षागुरू
(D) चन्द्रकान्ता को
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। परिक्षागुरू
10-'सत्यार्थ प्रकाश' के रचयिता कौन हैं?
(A) दयानन्द सरस्वती
(B) विवेकानन्द
(C) राजा राममोहन राय
(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। दयानन्द सरस्वती
11-भारतेन्दु जी ने किस नाटक में अभिनय किया था?
(A) विद्यासुन्दर में
(B) जानकी मंगल नाटक में
(C) नीलदेवी में
(D) सती प्रताप में
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। जानकी मंगल नाटक मे
12-"हमारे मत में हिन्दी और उर्दू दो बोलीं न्यारी-न्यारी हैं।"यह कथन किस लेखक का है?
(A) सर सैयद अहमद खां का
(B) राजा लक्ष्मण सिंह का
(C) राजा शिवप्रशाद सितारेहिन्द का
(D) ईशा अल्ला खां का
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। राजा लक्ष्मण सिंह क
13-बालकृष्ण भट्ट को 'हिन्दी का एडिसन' किसने कहा है--
(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) डॉक्टर नगेन्द्र
(D) रामविलास शर्मा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। रामचन्द्र शुक्ल
14-"हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान" का नारा किसने दिया था?
(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) बद्रीनारायण चौधरी
(D) प्रतापनारायण मिश्र
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। प्रतापनारायण मिश्
15-किस उपन्यास में अंतरजातीय विवाह की समस्या को कथावस्तु का आधार बनाया गया है?
(A) माँ
(B) भिकारिणी
(C) आत्मदाह
(D) कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। भिकारिणी
16-'प्रसाद' द्वारा रचित अधूरा उपन्यास कौन-सा है?
(A) कंकाल
(B) तितली
(C) इरावती
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। इरावती
17-"केवल कविता के लिए कविता करना तमाशा है।" यह कथन किस लेखक का है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(C) प्रेमचन्द
(D) जयशंकर प्रसाद
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। प्रेमचन्द
18-लोहा शब्द का विशेषण निम्न में से क्या है?
(A) लोहित
(B) लोहार
(C) लोहू
(D) लोहारी
इस प्रश्न सही जवाब है।B। लोहार
19-'काल' विशेषण के संज्ञा शब्द क्या बनेगा---
(A) कालू
(B) कालिमा
(C) काल
(D) काले
इस प्रश्न का सही जवाब।B। कालिम
20-"कई लोग आए थे" इस वाक्य में 'कई' प्रकार का विशेषण है?
(A) गणनावाचक
(B) क्रमवाचक
(C) निश्चित संख्यावाचक
(D) अनिश्चित संख्यावाचक
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। अनिश्चित संख्यावाचक
21-इनमें से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है?
(A) पौष्टिक
(B) दयालु
(C) प्रकृति
(D) काला
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। प्रकृत
22-"भरपेट" वाक्य में कौन-सा समास है--
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। अव्ययीभाव
23-"निर्विवाद" में कौन-सा समास है--
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। अव्ययीभाव
24-अधिकार में सही उपसर्ग का चयन कीजिए--
(A अ
(B अति
(C अधि
(D अव
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। अधि
25-जो कहा न जा सके वाक्य के लिए एक शब्द है--
(A) अकथित
(B) अकथनीय
(C) शांत
(D) चुपचाप
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। अकथनीय
26-कालिदास ने निम्न में से किसमें सर्वाधिक प्रसिद्धि प्राप्त की--
(A) अर्थ गौरव
(B) पदलालित्य
(C) श्रृंगार वर्णन
(D) उपमा अलंकार
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। उपमा अलंकार
27-'किरातार्जुनीयम' का मूल स्त्रोत है--
(A) रामायण
(B) वेद
(C) महाभारत
(D) राजतरंगिणी
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। महाभारत
28-'कुमार सम्भावतम' महाकाव्य में कालिदास ने किसके जीवन का चित्रण किया है?
(A) राम-सीता
(B) शिव-पार्वती
(C) कृष्ण-राधा
(D) उक्त सभी का
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। शिव-पार्वती
29-जिसके अन्दर या पास न पहुँचा जा सके--
(A) अगम्य
(B) कठिन
(C) अभेद
(D) तेजस्वी
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। अगम्य
30-सुन्दर का समानार्थी शब्द है--
(A) मनोरथ
(B) रमणीक
(C) दर्शनीय
(D) अनूठा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। रमणीक
इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज चैनल फॉलो अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।
0 टिप्पणियाँ