Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हिन्दी सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न।

नमस्कार दोस्तो: mainpuri classes में आप का स्वागत है। इस लेख में आप के लिए हिन्दी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं,जो सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते हैं। यदि मेरा यह लेख आप को पसन्द हो तो प्लीज फॉलो अवस्य करें और अपने दोस्तों को शेयर भी करें और हाँ कमेन्ट करना ना भूलें।

Hindi general knowledge important questions.


1-ईस्वी सन में कितने वर्ष जोड़ने से संवत बनता है?

(A) 57 वर्ष

(B) 60 वर्ष

(C) 50 वर्ष

(D) 55 वर्ष

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 57 वर्ष

2-संत कवियों ने नारी को किसका प्रतीक माना है?

(A) आत्मा का

(B) परमात्मा का

(C) माया का

(D) किसी का भी नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। माया क

3-"चित्रावली"के रचनाकार निम्न में से कौन है?

(A) उसमान

(B) नूर मोहम्मद

(C) मुल्ला दाऊद

(D) मंझन

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। उसमा

4-केशवदास का जन्म स्थान है--

(A) ग्वालियर

(B) चित्रकूट

(C) ओरछा

(D) बाँदा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। ओरछा

5-आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने द्विवेदी युग के किस कवि को छायावाद का प्रवर्तक माना है?

(A) मुकुटधर पाण्डेय को 

(B) लोचन प्रसाद पाण्डेय को

(C) श्रीधर पाठक को

(D) रूपनारायण पाण्डेय को

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मुकुटधर पाण्डेय को 

6-द्विवेदीयुगीन काव्य का एक अन्य नाम क्या है?

(A) स्वच्छण्दतावाद

(B) नवजागरण सुधार काल

(C) राष्ट्रीयतावादी काल

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। नवजागरण सुधार काल

7-"कौथे विवाह की पत्नी"किस कहानीकर की रचना है?

(A) जैनेन्द्र की

(B) अज्ञेय की

(C) इलाचंद जोशी की

(D) यशपाल की

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। इलाचंद जोशी की


Hindi general knowledge important questions,hindi gk question,mainpuri classes


8-इनमें से कौन-सी कहानी संकलन यशपाल का नहीं है--

(A) वे दुनिया

(B) पिंजरे की उड़ान

(C) फूलों का कुर्ता

(D) विपथगा

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। विपथग

9-निम्नलिखित में से कौन-सा महादेवी वर्मा का नहीं है?

(A) अतीत के चलचित्र

(B) पथ के साथी

(C) रेखाएं बोल उठीं

(D) स्मृति की रेखा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। रेखाएं बोल उठीं

10-हिन्दी का सर्वप्रथम रेखाचित्र लेखक किसे माना गया है?

(A) पंडित श्रीराम शर्मा

(B) बनारसी दास चतुर्वेदी

(C) महादेवी वर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। पंडित श्रीराम शर्म

11-"क्या भूलूँ क्या याद करू" आत्मकथा कितने भागों में है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। चार

12-सवैया के प्रथम चरण में कितनी मात्राएँ होतीं हैं?

(A) 11

(B) 13

(C) 16

(D) 22 से 26

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। 22 से 26

13-निम्न में से वह शुद्ध छाँटिए जिसका प्रयोग सदैव बहुबचन में होता है-

(A) लड़का

(B) चावल

(C) हस्ताक्षर

(D) आदमी

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। हस्ताक्ष

14-'कुटज' ललित निबन्ध निम्न में से किसका है?

(A) पूर्णसिंह

(B) विवेकी राय

(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(D) कुबेरनाथ राय

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। हजारीप्रसाद द्विवेदी

15-सोरठा किसका विपरीत छंद है?

(A) रोला

(B) चौपाई

(C) दोहा

(D) इनमें से कोई नहीं

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। दोह

16-दोहा और रोला किस प्रकार के छन्द हैं?

(A) वार्णिक छन्द

(B) वार्णिक वृत्त

(C) मात्रिक छन्द

(D) मुक्त छन्द

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। मात्रिक छन्द

17-इ ई किस प्रकार के वर्ण हैं?

(A) कंठय

(B) दन्त्य

(C) दाँतोष्ठाय

(D) तालव्य

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। तालव्य

18-निम्न में से किस शब्द का प्रयोग सदैव बहुबचन में होता है?

(A) कायर

(B) दर्शन

(C) वीर

(D) शाखा

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। दर्शन

19-निम्नलिखित में अनश्वर विलोम शब्द छाँटिए--

(A) नाशवान

(B) अचर

(C) क्षणिक

(D) नश्वर

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। नश्वर

20-गंगा लहरी किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास

(B) सूरदास

(C) नाभादास

(D) जगन्नाथ दास रत्नाकर

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। जगन्नाथ दास रत्नाकर

21-गेहूँ और गुलाम किसकी रचना है?

(A) नागार्जुन

(B) धूमिल

(C) सरदार पूर्ण सिंह

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D। रामवृक्ष बेनीपुरी

22-पृथ्वीपुत्र किसकी रचना है?

(A) वासुदेवशरण अग्रवाल

(B) हरिकृष्ण प्रेमी

(C) सरदार पूर्ण सिंह

(D) अज्ञेय

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। वासुदेवशरण अग्रवाल

23-मधुवन की छटी को देखो,सूखी कितनी इसकी कलियां। में कौन-सा अलंकार है?

(A) रूपक

(B) श्लेष

(C) अनुप्रास

(D) यमक

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। श्लेष

24-हिन्दी का प्रथम एकांकी किसे माना गया है?

(A) नीलदेवी

(B) बादल की मृत्यु

(C) एक घूँट

(D) कारवाँ

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। एक घूँट

25-आधुनिक हिन्दी एकांकी के जनक है--

(A) डॉक्टर रामकुमार वर्मा

(B) भारदेन्दु हरिश्चन्द्र

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) उपेन्द्रनाथ अश्क

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को लेख कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।



Hindi general knowledge important questions,hindi gk question,mainpuri classes


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement