प्रिय मित्रो इस ब्लॉग में राम मंदिर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आये हैं। अयोध्या में राम मंदिर की चर्चा भारत में ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में हो रही है । तो लाजमी बनता है, कि आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में इससे प्रश्न अवस्य ही पूछे जाएंगे। मेरे प्यारे मित्रों लेख को पूरा अवस्य देखें और ब्लॉग आप को कैसा लगा कमेन्ट में मुझे अवस्य बताये। ।
राम मंदिर का भूमि पूजन कब हुआ था?
(A) 5 अगस्त दो हजार बीस को
(B) 10 अगस्त दो हजार बीस को
(C) 15 अगस्त दो हजार बीस को
(D) 18 अगस्त दो हजार बीस को
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 5 अगस्त दो हजार बीस को
कौन-सी नदी अयोध्या के इतिहास की साक्षी मानी जाती है?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) कावेरी
(D) सरयू
इस प्रश्न का सही जवाब हैD। सरयू
राम मंदिर की ऊँचाई कितनी है?
(A) 161 फीट
(B) 160 फ़ीट
(C) 170 फ़ीट
(D) 171 फ़ीट
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 161 फीट
राम मंदिर में कितने खम्बे हैं?
(A) तीन सौ बानवे
(B) पाँच सौ पचास
(C) तीन सौ दस
(D) तीन सौ बारह
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। तीन सौ बानवे
राम मंदिर में मण्डपों की संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 8
(C) 4
(D) 15
इसप्रश्न का सही जवाब है।A। 5
राम मंदिर के मण्डपों के नाम क्या हैं
(A) नृत्य मंडप,रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मण्डप कीर्तन मंडप
(B) मण्डली मंडप, भाषण मंडप, गेस्ट मंडप, विवाह मंडप,
(C) चलचित्र मंडप, नक्शा मंडप, मेहमान मंडप, हवन मंडप
(D) उपरोक्त सभी
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। नृत्य मंडप,रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मण्डप कीर्तन मंडप
निम्न में से कौन अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रहा है?
(A) पी ओ सोमपुरा
(B) वृंदा समाया
(C) महंत बालक दास
(D) चन्द्र कान्त सोमपुरा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। चन्द्र कान्त सोमपुरा
राम मंदिर का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है?
(A) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
(B) उत्तर प्रदेश सरकार
(C) केंद्र सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा किस तिथि को होना तय हुआ है?
(A) 15 जनवरी दो हजार चौबीस
(B) 18 जनवरी दो हजार चौबीस
(C) 26 जनवरी दो हजार चौबीस
(D) 22 जनवरी दो हजार चौबीस
इस प्रश्न का of सही जवाब है।D। 22 जनवरी दो हजार चौबीस
रामलला की प्राणप्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त कितने समय का है?
(A) 84 सेकेंड
(B) 85 सेकेंड
(C) 86 सेकेंड
(D) 90 सेकेंड
इस प्रश्न का सही जवाब है।A।84 सेकेंड
राम मंदिर परिसर के चारों कोनों में क्या प्रदर्शित किया गया है?
(A) चार स्तम्भ
(B) चार गायों के चित्र
(C) चार घेरा
(D) चार मन्दिर
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। चार मन्दिर
अयोध्या की विवादित भूमि से कौन-सी ऐतिहासिक घटना जुड़ी हुई है?
(A) तराई की पहली लड़ाई
(B) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(C) बाबरी मस्जिद की लड़ाई
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। बाबरी मस्जिद की लड़ाई
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास कब किया गया?
(A) 10 अगस्त दो हजार बीस
(B) 5 जुलाई दो हजार बीस
(C) 5 अगस्त दो हजार बीस
(D) 10 जुलाई दो हजार बीस
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। 5 अगस्त दो हजार बीस
रामलला की नई मूर्ति की ऊंचाई कितने है?
(A) 62 इंच
(B) 71 इंच
(C) 41 इंच
(D) 51 इंच
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। 51 इंच
अयोध्या में 22 जनवरी को जलाई जाने वाली अगरबत्ती कितने फ़ीट की है?
(A) सौ फ़ीट
(B) एक सौ बारह फ़ीट
(C) एक सौ इक्कीस फ़ीट
(D) एक सौ आठ फ़ीट
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। एक सौ आठ फ़ीट
राम मंदिर में उपयोग होने वाली बाती का निर्माण कहाँ किया गया?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। गुजरात
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में उपयोग होने वाली बाती कितने बजन की है?
(A) 4000 किलो
(B) 2000 किलो
(C) 5000 किलो
(D) 3500 किलो
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। 3500 किलो
बाबर किस वंश का शासक था?
(A) मुगलवंश
(B) खुर्द वंश
(C) लोधी वंश
(D) मुगल वंश
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। मुगल वंश
बाबरी मस्जिद किसके शासन काल में तोड़ी गई थी?
(A) राजनाथ सिंह
(B) मुलायम सिंह
(C) कल्याण सिंह
(D) मायावती
इन प्रश्न का सही जवाब है।C। कल्याण सिंह
अयोध्या राम मंदिर विवाद मि सुनवाई कितने दिनों तक चली?
(A) 40 दिन
(B) 50 दिन
(C) 90 दिन
(D) 75 दिन
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 40 दिन
अयोध्या विवाद का जज मेंट कमेटीई में रंजन गोगोई के अलावा चार जज और कौन थे?
(A) डी बाई चंद्रचूड़,दीपक गुप्ता, वृजभूषण सिंह, चंद्रकिशोर
(B) अशोक खरे,रेंजन गोगोई,डी बाई बोपन्ना,संजीव खन्ना
(C) डी. बाई. चंद्रचूड़,अरविन्द बोबले,अशोक भूषण, अब्दुल नजीर
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। डी. बाई. चंद्रचूड़,अरविन्द बोबले,अशोक भूषण,अब्दुल नजीर
बाबरी मस्जिद का निर्माण कब किया गया था?
(A) पन्द्रह सौ सत्ताईस में
(B) पन्द्रह सौ तीस में
(C) पन्द्रह सौ उन्तीस में
(D) पन्द्रह सौ अठ्ठाइस में
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। पन्द्रह सौ अठ्ठाइस में
बाबरी मस्जिद की निर्माण किसने किया था?
(A) मीर वाकी
(B) खुसरो
(C) हुमायूं
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। मीर वाकी
अयोध्या विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अपना अहम फैसला कब सुनाया था?
(A) 8 नवम्बर दो हजार उन्नीस
(B) 8 दिसम्बर दो हजार उन्नीस
(C) 8 जनवरी दो हजार उन्नीस
(D) 8 फरवरी दो हजार उन्नीस
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 8 नवम्बर दो हजार उन्नीस
भारत के किस स्थान पर 8 लाख दिये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) फैज़ाबाद
(D) अयोध्या
इस प्रश्न का सही जवाब है। D। अयोध्या
राम मंदिर का निर्माण संविधान के किस अनुच्छेद के तहत आदेश दिया?
(A) अनुच्छेद एक सौ बियासी
(B) अनुच्छेद एक सौ बयालीस
(C) अनुच्छेद एक सौ बारह
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।अनुच्छेद एक सौ बयालीस
बाबरी मस्जिद का ढांचा कब तोड़ा गया?
(A) 6 नवम्बर उन्नीस सौ बानवे
(B) 6 दिसम्बर उन्नीस सौ बानवे
(C) 5 जनवरी उन्नीस सौ तिरानवे
(D) 12 दिसम्बर उन्नीस सौ बानवे
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। 6 दिसम्बर उन्नीस सौ बानवे
राम मंदिर के निर्माण के लिए कितना बजट स्वीकृत किया गया था?
(A) एक हजार करोड़
(B) एक हजार पांच सौ करोड़
(C) एक हजार सात सौ करोड़
(D) आठ सौ करोड़
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। एक हजार सात सौ करोड़
जिस समय बाबरी विध्वंस की गई उस समय देश के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) एच डी देवेगौड़ा
(B) पी.वी.नरसिंग राव
(C) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(D) अटल बिहारी बाजपेयी
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Thank you have a nice day
0 टिप्पणियाँ