सामान्य ज्ञान प्रश्न -उत्तर।General Knowledge Questions and Answers.
शिक्षा और विज्ञान पर केंद्रित मैनपुरी क्लासेज चैनल में आप का स्वागत है। यहाँ आप को विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण लेख मिलेंगे। तो आज ही ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
1-द्रवों का घनत्व नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है?
(A) एनिमोमीटर
(B) बेवामीटर
(C) युडियोमीटर
(D) पिवनोमीटर
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।युडियोमीटर
2-केंद्रीय विश्व विद्यालय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय विद्या विहार किस शहर में है?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। लखनऊ
3-उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बरेली
(B) प्रयागराज
(C) नोयडा
(D) मेरठ
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। प्रयागराज
4-उत्तराखंड किस वर्ष आस्तित्व में आया?
(A) 2000 में
(B) 1991 में
(C) 2016 में
(D) 2011 में
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 2000 में
5-बरसाना होली____ के साथ खेली जाती है?
(A) टमाटर
(B) दूध
(C) पत्थर
(D) डण्डे
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।डण्डे
6-उत्तर प्रदेश में आयोजित कम्पिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?
(A) जैन
(B) सिख
(C) ईसाई
(D) बौद्ध
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। जैन
7-____ भारत में कथक नृत्य शास्त्रज्ञ हैं-
(A) सोलन मानसिंह
(B) मल्लिका साराभाई
(C) पंडित विरजू महाराज
(D) उदय शंकर
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। पंडित विरजू महाराज
8-निम्न में से कौन-सा यूपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है-
(A) शारिरिक परीक्षण
(B) शैक्षणिक योग्यता
(C) आयु पात्रता
(D) भाषा परीक्षण
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। भाषा परीक्षण
9-एक पौराणिक कथा के अनुसार किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान 10 घोड़ों की बलि दी थी?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान ब्रह्मा
(C) भगवान शिव
(D) देवी कली
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। भगवान ब्रह्मा
10-भारत में बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्न में कौन-सा है?
(A) परमवीर चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) वीर चक्र
इस प्रश्न का सही जवाब है। A। परमवीर चक्र
11-"माई पेसेज फ्रॉम इंडिया" ___ द्वारा लिखी गयी एक किताब है-
(A) मुल्क राज आनन्द
(B) एडवर्ड मार्गन फार्टर
(C) विद्याधर सनप्रसाद नायपॉल
(D) इर्माइल मर्चेट
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। इर्माइल मर्चेट
12-विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 5 जून
(D) 11 जून
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। 5 जून
13-जेट इंजन का अविष्कार किसने किया था?
(A) रोजर बेकन
(B) सर फ्रैंक व्हिटल
(C) जेम्सवाट
(D) लुईस एडसन वॉटरमैन
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। सर फ्रैंक व्हिटल
14-निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कम्पनी नहीं है?
(A) ट्विटर
(B) फेसबुक
(C) वीइवो
(D) क्योरा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। क्योरा
15-किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। मध्यप्रदेश
16-फिनलैंड की शासकीय मुद्रा है-
(A) डॉलर
(B) रियाल
(C) पॉन्ड
(D) यूरो
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। यूरो
कौन-सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तय करती है?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) रैडक्लिफ रेखा
(C) मैडसन लाइन
(D) दूरण्ड रेखा
इस प्रश्न का सही जवाब है।B।रैडक्लिफ रेखा
18-प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
(A) मालदीप
(B) मंगोलिया
(C) मलेशिया
(D) उत्तर कोरिया
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।उत्तर कोरिया
19-निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य नहीं है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) मिनेसोटा
(C) लुइजियाना
(D) अटलांटा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। अटलांटा
20-लक्ष्यद्वीप के लोग मलयालम के अलावा दूसरी कौन-सी भाषा बोलते हैं?
(A) तमिल
(B) महल
(C) बंगाली
(D) हिन्दी
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। महल
21-शिवाजी के छोटे बेटे का नाम बताएं जो तीसरे छत्रपति थे?
(A) राजाराम
(B) सम्भाजी
(C) शाहू
(D) बाजीराव
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। राजाराम
22-____ उड़ीसा से प्रारंभ एक प्राचीन लोक नृत्य है-
(A) पुली कली
(B) राउत नाँच
(C) डॉलू कुनिता
(D) घुगुरा
इस प्रश्न का सही जवाब है।D।घुगुरा
23-भारत अपने नारियल के वार्षिक उत्पादन में ---- और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है-
(A) मेडागास्कर
(B) म्यांमार
(C) मलेशिया
(D) फिलीपीन्स
इस प्रश्न का सही जवाब है।D। फिलीपीन्स
24-14 जनवरी1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए जिनमें ___ महिलाएं शामिल थीं-
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 25
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।15
25-काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना रामप्रसाद बिस्मिल और ------- ने की थी-
(A) खुदीराम बोस
(B) शिवराम राजगुरु
(C)अशफाकउल्ला खां
(D) यतीन्द्र नाथ दास
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। अशफाकउल्ला खां
26-बगरू ------ में हाथ की छपाई के प्रसिद्ध केन्द्र में से एक है-
(A) जम्मू कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) केरल
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। राजस्थान
27-भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नवम्बर 2018 में आरक्षित अनुपात ----- प्रतिशत है-
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7
इस प्रश्न का सही जवाब है।C।4
28-हवामहल 1799 ई. में महाराजा ------ द्वारा बनाया गया-
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राय बुलर भट्टी
(C) सवाई प्रताप सिंह
(D) रानी पड्मिनी
इस प्रश्न का सही जवाब है। C। सवाई प्रताप सिंह
29-संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस किस देश के प्रधानमंत्री थे?
(A) स्पेन
(B) पुर्तगाल
(C) ब्राजील
(D) मैस्सीको
इस प्रश्न का सही जवाब।B।पुर्तगाल
30-मानव शरीर का कौन-सा अंग इन्सुलिन पैदा करता है?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) तिल्ली
(D) पित्ताशय
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। अग्न्याशय
31-"भारत सेवक समाज" की स्थापना किसने की थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। गोपालकृष्ण गोखले
32-विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?
(A) सुपीरियर झील
(B) बैकाल झील
(C) मिशिगन झील
(D) विक्टोरिया झील
इस प्रश्न का सही जवाब है।A। सुपीरियर झील
33-अर्थशास्त्र किसकी रचना है?
(A) चंद्रगुप्त
(B) सिकन्दर
(C) चाणक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।C। चाणक्य
34-भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था?
(A) उन्नीस सौ पचपन
(B) उन्नीस सौ बयालीस
(C) उन्नीस सौ सैंतालीस
(D) इनमें से कोई नहीं
इस प्रश्न का सही जवाब है।B। उन्नीस सौ बयालीस
35-निम्न में से कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(A) मिशिगन झील
(B) बैकाल झील
(C) टिटि काका झील
(D) विक्टोरिया झील
इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को वीडियो कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप साइट पर पहली बार आये हैं तो प्लीज हमे फॉलो अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें-सामान्य ज्ञान
0 टिप्पणियाँ