Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर।hindi general knowledge question answer

सामान्य ज्ञान प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न।

General Knowledge Questions Important Questions.

नमस्कार दोस्तो:mainpuri classes में आप का स्वागत है।दोस्तो इस लेख के माध्यम से आप को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न देखने को मिलेंगें। यदि आप को मेरा यह लेख पसन्द हो तो प्लीज फॉलो अवस्य करलें,तो ब्लॉग शुरू करते हैं।

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर।hindi general knowledge question answer


1-आदिकाल के प्रमुख कवियों में कौन नहीं हैं--

(A) कुतुबन

(B) चन्दबरदाई

(C) अमीर खुसरो

(D) विद्यापति

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। कुतुबन


2-निम्न में से किस विद्वान ने पृथ्वीराज रासो को अप्रमाणित काव्य ग्रन्थ माना है--

(A) मोहनलाल विष्णुलाल पांड्या

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) डॉक्टर दशरथ शर्मा

(D) उपर्युक्त सभी

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।रामचन्द्र शुक्ल


3-अब्दुल रहमान कृत 'संदेश रासक' किस प्रकार का काव्य है--

(A) विरह प्रधान सन्देश काव्य

(B) वीर काव्य

(C) श्रंगार काव्य

(D) उपदेश प्रधान निति काव्य

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।विरह प्रधान सन्देश काव्य


4-हिन्दी साहित्य का सर्वप्रथम सुव्यवस्थित इतिहास लिखने का श्रेय किसको है--

(A) श्यामसुन्दर दास

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) हजारीप्रसाद द्ववेदी

(D) रामकुमार वर्मा

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। हजारीप्रसाद द्ववेदी


5-सूर सागर का सबसे मर्मस्पर्शी और वैदग्गपूर्ण प्रसंग कौन-सा है?

(A) श्रीकृष्ण की बाललीला

(B) वात्सल्य वर्णन

(C) भ्रमर गीत प्रसंग

(D) राधा-कृष्ण का संयोग वर्णन

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। भ्रमर गीत प्रसंग


6-किस कृष्णभक्त कवि के पद सुनकर अकबर ने उसे अपने दरबार फतेपुर सीकरी आमंत्रित किया था--

(A) सूरदास

(B) कुम्भनदास

(C) नंददास

(D) परमानन्द

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।कुम्भनदास


7-राधावल्लभ सम्प्रदाय के संस्थापक है--

(A) हित हरिवंस

(B) चैतन्य महाप्रभु

(C) स्वामी हरिदास

(D) वल्लभाचार्य

इस प्रश्न का सही जवाब है।A।हित हरिवंस


8-निम्नलिखित में कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है--

(A) सूर सागर

(B) साहित्य लहरी

(C) सूर सारावली

(D) कृष्ण लहरी

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।कृष्ण लहरी


9-मिश्र बन्धुओं ने रीतिकाल को क्या नाम दिया है?

(A) श्रंगार काल

(B) कला काल

(C) श्रंगार-श्रंगार काल

(D) अलंकृत काल

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।अलंकृत काल


10-रीतिकाव्य के सन्दर्भ में 'रीति' शब्द का अर्थ है--

(A) प्रेम की रीति वर्णन का काव्य 

(B) काव्य की 'विशिष्ट' रचना पद्धति

(C) काव्य भाषा की विशेष रीति

(D) संस्कृति काव्य रीतियों के अनुसार काव्य पद्धति

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।काव्य की 'विशिष्ट' रचना पद्धति


11-द्विवेदी युग का कौन-सा कवि 'ब्रजकोकिल' के नाम से जाना जाता था?

(A) मैथिलीशरण गुप्त

(B) सत्यानारायण 'कविरत्न'

(C) श्रीधर पाठक

(D) जगन्नाथदास 'रत्नाकर

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। सत्यानारायण 'कविरत्न'


12-खड़ी बोली के उस महाकाव्य का नाम बताइये जिसमें राधा-कृष्ण का युगानुरूप परिवर्तन कर दिया गया-

(A) वैदेही वनवास

(B) कृष्णायन

(C) प्रियप्रवास

(D) उद्धव शतक

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।प्रियप्रवास


13-'स्वदेशी कुण्डल' नामक काव्य संग्रह की रचना करने वाले कवि का नाम बताइए?

(A) रामचरित उपाध्याय

(B) राय देवी प्रसाद 'पूर्ण'

(C) अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

(D) गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। राय देवी प्रसाद 'पूर्ण'


14-प्रयोगवादी काव्यधारा का प्रारंभ किस पुस्तक के प्रकाशन से माना जाता है?

(A) तार सप्तक के

(B) दूसरा सप्तक के

(C) तीसरा सप्तक के

(D) चौथा सप्तक के

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। तार सप्तक के


15-'सतपुड़ा के जंगल' नामक काव्यकृति के रचनाकार कौन हैं--

(A) भवानी प्रसाद मिश्र

(B) शमशेर

(C) सर्वेश्वर

(D) रांगेय राफव

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।शमशेर


16-किस पत्रिका का नाम भारतेन्दु ने बदलकर 'हरिश्चन्द्र पत्रिका' रख दिया था?

(A) कविवचन सुधा

(B) हरिश्चन्द्र मैगजीन

(C) भारतेन्दु

(D) बाल बोधिनी

इस प्रश्न का सही जवाब है।B। हरिश्चन्द्र मैगजीन


17-'मेघदूत' काव्य का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया?

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(B) सदलमिश्र

(C) राजालक्ष्मण सिंह

(D) लल्लूलाल

इस प्रश्न का सही जवाब है।C।राजालक्ष्मण सिंह


18-'आनन्द कादम्बिनी' के सम्पादक थे--

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) रायकृष्ण दास

(D) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'


19-रेडियो एकांकी का दूसरा नाम है--

(A) आकाशवाणी एकांकी

(B) फैटेंसी

(C) श्रव्य एकांकी

(D) ध्वनि एकांकी

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। श्रव्य एकांकी


20-'निराला की साहित्य साधना' किसकी लिखी कृति है?

(A) गंगाप्रसाद पाण्डेय

(B) डॉक्टर शिवदान सिंह चौहान

(C) डॉक्टर रामविलास शर्मा

(D) डॉक्टर लक्ष्मीनारायण 'सुधांशु'

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। डॉक्टर रामविलास शर्मा


21-'नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र' कृति के लेखक कौन हैं?

(A) डॉक्टर नामवर सिंह

(B) डॉक्टर गणपतिचन्द्र गुप्त

(C) गजानन माधव मुक्तिबोध

(D) अज्ञेय

इस प्रश्न का सही जवाब है।C। गजानन माधव मुक्तिबोध


22-छः चरण वाले कुण्डली छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होतीं हैं?

(A) 24

(B) 13

(C) 16

(D) 11

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। 24


23-किस छन्द का प्रथम व अंतिम शब्द एक-सा होता है?

(A) दोहा

(B) रोला

(C) सोरठा

(D) कुंडलियां

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।कुंडलियां


24-मगही किस उपभाषा वर्ग की बोली है?

(A) पंजाबी

(B) बिहारी

(C) पूर्वी हिन्दी

(D) राजस्थानी

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।बिहारी


25-भाषा का प्राचीनतम रूप किस वेद में मिलता है--

(A) अथर्ववेद

(B) सामवेद

(C) यजुर्वेद

(D) ऋग्वेद

इस प्रश्न का सही जवाब है।D।ऋग्वेद


26-संविधान ने भारत की राजभाषा किसे घोषित किया है--

(A) खड़ी बोली

(B) हिन्दी

(C) उर्दू

(D) अंग्रेजी

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।हिन्दी


27-'कीर्तिपताका' की रचना विद्यापति ने किस भाषा में कई है--

(A) पालि

(B) प्राकृत

(C) अपभ्रंश

(D) मैथिली

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। पालि


28-निम्नलिखित में देशज शब्द का चयन कीजिए-

(A) जहर

(B) सर-सर

(C) आवाज

(D) जादू

इस प्रश्न का सही जवाब है।B।सर-सर


29-'ये मेरे हथियार है' इस वाक्य में 'ये' किस प्रकार का सर्वनाम है?

(A) निश्चयवाचक

(B) अनिश्चयवाचक

(C) सम्बन्धवाचक

(D) पुरुषवाचक

इस प्रश्न का सही जवाब है।A। निश्चयवाचक


30-इनमें से कौन सर्वनाम का भेद नहीं है?

(A) पुरुषवाचक

(B) गुणवाचक

(C) सम्बन्धवाचक

(D) प्रश्नवाचक

इस प्रश्न का जवाब आप को कमेंट बॉक्स में बताना है। और उपरोक्त प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्न आते हैं ये भी कमेंट में लिखें। आप को मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा मुझे अवस्य बताएं। यदि आप चैनल पर पहली बार आये हैं तो प्लीज चैनल सब्सक्राइब अवस्य करलें। धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।



मुख्य टैग

1-hindi general knowledge quiz pdf

2-hindi general knowledge question and answer

3-hindi general knowledge competition

4-hindi general knowledge with answers

5-hindi common knowledge questions

6-hindi samanya gyan questions uttar

7-hindi samanya gyan pdf download

8-hindi samanya gyan book

9-hindi samanya gyan questions and answers

10-hindi samanya gyan quiz


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement